Biggboss 19 का काउंट डाउन शुरू जबरदस्त बिगबॉस के लोगों के साथ नए सीजन के आगाज़ की अनाउंसमेंट

by Anam
Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors

बिगबॉस 19 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस नए सीजन को लेकर हर दिन कोई न कोई नई अपडेट आती है अब जिओ हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिगबॉस का नया लोगो शेयर के दिया है।

बिगबॉस के नए लोगों से हुई नई शुरुआत:

बिगबॉस के नए सीजन को लेकर कई कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है। बिगबॉस ताज़ा ख़बर के रिपोर्ट के मुताबिक शो का प्रोमो शूट भी पूरा कर दिया गया है। अब इस नए सीजन को लेकर मेकर्स ने फैंस को एक तोहफा दिया है जिससे दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

बिगबॉस का नया लोगो दर्शकों के बीच आ गया है जिओ हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिगबॉस 19 का लोगो शेयर किया है हर बार की तरह इस बार भी बिगबॉस की आंख शो का आकर्षण है पर इस बार आंख के रंग और डिजाइन में थोड़ा फर्क है ये बदलाव दर्शकों को पसंद आ रहा है। साथ ही बिगबॉस की म्यूजिक फैंस को उत्साहित कर रही है।

वीडियो के साथ लिखा कैप्शन:

जिओ हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है जिसमें लिखा “काउंट डाउन हो गया है शुरू होगा chaos अनलॉक सून!” साथ बने रहे। इस लोगो को देखने के बाद फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक ने लिखा “सुपर शो के लिए उत्साहित हूं”, एक ने लिखा “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ” तो वहीं एक ने लिखा “काफी समय के बाद एक अच्छा लोगो देखने को मिला”।

इन सितारों को मिला ऑफर:

बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे है, इस शो को हिट करने के लिए कंटेस्टेंट का चुनाव भी काफी सोच समझकर किया जा रहा है। आपको बता दे अब तक मिस्टर फ़ैसू,धनश्री वर्मा,धीरज धूपर, हुनर हाली,भाविका शर्मा,मीरा देवस्थले,अपूर्वा मखीजा, श्रीराम चंद्र,मिकी मेकओवर और खुशी मुखर्जी जैसे कई सितारों को अप्रोच किया जा चुका है। अब देखना यह है कौन इस घर का हिस्सा बनेगा और कौन नहीं।

Read more

Thalaivan Thalaivi Review hindi: विजय सेतुपति की लव रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म

Moh:जिस पंजाबी फिल्म को देखने के लिए लोग तरस गए थे अब हुई ओटीटी रिलीज़

5/5 - (2 votes)

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now