Coolie Movie Trailer 2025: आज एक ज़बरदस्त ख़बर मिली की रजनीकांत सर की नई फिल्म “कुली” का ट्रेलर अभी अभी रिलीज़ हो गया है।ट्रेलर शुरू होते ही रजनीकांत सर की शानदार एंट्री होती है जिसे देख कर रजनीकान्त के फैंस कहने पर मजबूर हो जायेगे की “क्या स्वैग है” वह कुली के रूप में दिखते हैं लेकिन उनके एक्शन में इतना पावर है की लगेंगे जैसे वो कोई सुपरहीरो है।
बैकग्राउंड म्यूजिक तो इतना जोशीला है कि घर बैठ कर ही तालियां बजाने का मन करे, ट्रेलर में स्मगलिंग और गोल्ड के एंगल को दिखाया गया है बिल्कुल सस्पेंस से भरा हुआ। लोकेश कनगराज निर्देशक हैं जो “विक्रम” जैसी हिट दे चुके हैं तो इस बार भी उम्मीद है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। पहले ये ट्रेलर ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइल में शुरू होता है फिर कलर में बदलता है।
Rajnikanth 💥💥💥
— YASHwAnth (@Yashwanth1674) August 2, 2025
Nagarjuna 💣💣💣
Anirudh 🔥🔥🔥
Lokesh kanagaraj screenplay >>>
Excellent trailer cut 🧨
Collect my dead body on Aug 14th🥵#CoolieUnleashed #Coolie pic.twitter.com/zjFJxklqzw
स्टार कास्ट:
रजनीकांत सर तो इस फिल्म की जान हैं उनकी एक्टिंग देख कर तो हम सब कहते हैं “थलाइवा” साथ में आमिर खान , श्रुति हासन, नागार्जुन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं, जो ट्रेलर में अपना जलवा दिखा रहे हैं।
ये कास्ट इतनी मजबूत है जिससे फिल्म की “क़िस्मत” ही चमक जाएगी। खास कर रजनी सर की डायलॉग डिलीवरी “कुली” बोलते हुए वो एटीट्यूड वाओ लगता है, ये फिल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा की शान बढ़ाएगी और बॉलीवुड वालों को भी चैलेंज देगी।
एक्शन और म्यूजिक:
ट्रेलर में एक्शन सीन तो एक दम हटके हैं इसमें लड़ाई और विस्फोट ऐसे हैं जैसे कोई पुरानी मसाला फिल्म हो,लेकिन मॉडर्न टच के साथ। संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने कमाल किया है, फिल्म के गाने सुन कर तो दर्शक ज़रूर थिरकने लगेंगे।
ये ट्रेलर सिर्फ 2 मिनट का है लेकिन इसमें इतनी एनर्जी भरी हुई है कि पूरा दिन मूड बना रहेगा। हम भारतीयों को ऐसी फिल्में पसंद आती हैं जो “दिल” से बनी हैं और ये वैसी ही लग रही है बिल्कुल असली कोई नकली ड्रामा नहीं।
Deva Countdown Starts! The most-anticipated #CoolieTrailer is out now!🔥😎
— Sun Pictures (@sunpictures) August 2, 2025
▶️ https://t.co/y5vtlSuRJT #Coolie releasing worldwide August 14th @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial #AamirKhan @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @hegdepooja… pic.twitter.com/iq2Kkzqchn
रिलीज:
अब सवाल ये है कि फिल्म कब रिलीज होगी? ट्रेलर के साथ ही फिल्म रिलीज़ की सटीक तारीख की आधिकारिक पुष्टि भी हो गयी है, कुली मूवी को १५ अगस्त २०२५ के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा। पर ये ट्रेलर देख कर एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई है कि अब इंतज़ार मुश्किल हो रहा है। रजनी सर की उम्र 70 के ऊपर है लेकिन इनकी एनर्जी ऐसी है की जवान एक्टर्स को भी फेल कर दें। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि फैन्स का प्यार तो अनलिमिटेड है।
READ MORE
Sattamum Needhiyum:न्याय के लिए वकील की जंग दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा ज़ी 5 पर
Sir Madam Movie Review: विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की 1 दिल छूने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म का रिव्यू