साउथ की फिल्मों में रजनीकांत का जलवा तो हमेशा से ही अलग लेवल का रहा है। अब उनकी नई मूवी ‘कूली‘ की बात करें तो इसकी फीस की खबरें ऐसी हैं कि सुनकर दिमाग हिल जाएगा। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है और इसकी कास्ट की फीस के बारे में जो अफवाहें उड़ रही हैं, वो इंडस्ट्री को हिला रही हैं।
रजनीकांत की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फीस
सुपरस्टार रजनीकांत ने ‘कूली’ के लिए करीब 250 करोड़ रुपये की फीस ली है। जी हां, इतनी ज्यादा फीस कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स भी सोच में पड़ जाएं। थलाइवा का स्टाइल और फैन बेस ऐसा है कि प्रोड्यूसर्स खुशी-खुशी इतना पेमेंट करते हैं। ये फीस उनकी पिछली फिल्मों जैसे ‘जेलर’ से भी ज्यादा है, जहां उन्होंने 200 करोड़ के आसपास कमाए थे।
नागार्जुन की सॉलिड कमाई
फिल्म में सेकंड लीड नागार्जुन हैं, जो तेलुगु सिनेमा के किंग हैं। उनकी फीस ‘कूली’ के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनका ये रोल एक्शन से भरपूर है और नागा का एक्सपीरियंस इसे परफेक्ट बनाता है। साउथ की क्रॉसओवर फिल्मों में उनकी डिमांड हमेशा हाई रहती है।
श्रुति हासन की फीस डिटेल्स
श्रुति हासन इस मूवी में लीड एक्ट्रेस हैं और उनकी फीस करीब 5 करोड़ रुपये है। कमल हासन की बेटी होने के नाते उनका टैलेंट तो वैसे भी टॉप क्लास है, और ‘कूली’ जैसी बड़ी फिल्म में वो एक्शन और ग्लैमर दोनों ब्रिंग कर रही हैं। ये अमाउंट उनकी पिछली फिल्मों से मैच करता है।
अन्य कास्ट की फीस हाइलाइट्स
सत्यराज: वेटरन एक्टर की फीस 3 करोड़ के आसपास है, उनका सपोर्टिंग रोल फिल्म को स्ट्रॉन्ग बैकिंग देता है।
सुनील: कॉमेडी टच के लिए 2 करोड़ रुपये, साउथ की फिल्मों में उनका जलवा कमाल का है।
कुल मिलाकर ‘कूली’ का बजट 400 करोड़ से ऊपर जा रहा है, वह भी ज्यादातर इसकी स्टार फीस की वजह से।
कूली’ मूवी में रजनीकांत की फीस कितनी है?
रजनीकांत ने ‘कूली’ के लिए 250 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो उनकी पिछली फिल्म ‘जेलर’ से भी ज्यादा है।
‘कूली’ फिल्म का कुल बजट कितना है?
‘कूली’ का अनुमानित बजट 400 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें स्टार फीस का बड़ा हिस्सा शामिल है।
‘कूली’ में लीड एक्ट्रेस कौन है और उनकी फीस कितनी है?
श्रुति हासन ‘कूली’ की लीड एक्ट्रेस हैं और उनकी फीस 5 करोड़ रुपये है।
‘कूली’ मूवी के डायरेक्टर कौन हैं?
‘कूली’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं, जो अपनी एक्शन-पैक्ड फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
‘कूली’ कब रिलीज होगी?
‘कूली’ 2025 में रिलीज होने वाली है।
READ MORE
Tehran:जॉन अब्राहम की ‘तेहरान’ ZEE5 पर 14 अगस्त को रिलीज
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला ओटीटी रिलीज डेट, OTT release date of Janaki V Vs State of Kerala
Coolie Movie Trailer 2025: कुली का ट्रेलर अभी-अभी आया, दिल खुश कर दिया!