Coolie Collection Day 2: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कूली’ ने रिलीज के साथ ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई और पहले ही दिन वैश्विक स्तर पर 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। दूसरे दिन की कमाई के साथ ये आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। चलिए, विस्तार से जानते हैं कि कैसे ‘कूली’ ने रिकॉर्ड तोड़े और ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्म को चुनौती दी।
पहले दिन की रिकॉर्ड-तोड़ कमाई
फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले थलपति विजय की ‘लियो’ का रिकॉर्ड था, लेकिन ‘कूली’ ने उसे पीछे छोड़ दिया। भारत में नेट कलेक्शन लगभग 100 करोड़ के आसपास रहा, जबकि विदेशों से भी अच्छी कमाई आई।
Coolie Day 1 original Collection 69 cr
— 🐅ராச.துரை ஆனந்தன் 🐅 (@thuosi) August 15, 2025
Leo Day 1 OG Collection 188 Cr
Original Tamil Super Star @actorvijay ❤️ pic.twitter.com/DEXy5vCeVS
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और हिंदी बेल्ट में ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बनने की राह पर है। रजनीकांत की स्टार पावर ने फैंस को थिएटर्स की ओर खींचा, और शुरुआती ट्रेंड्स से लग रहा था कि ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।
दूसरे दिन का धमाकेदार प्रदर्शन (Coolie Collection Day 2)
स्वतंत्रता दिवस पर ‘कूली’ ने दूसरे दिन भारत में 50% की बढ़ोतरी के साथ 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की अनुमानित रिपोर्ट्स हैं। वैश्विक स्तर पर कुल कलेक्शन अब 200 करोड़ पार कर चुका है, और आज (15 अगस्त) के अंत तक ये 300 करोड़ की ओर बढ़ सकता है।
ऑक्यूपेंसी रेट्स की बात करें तो सुबह के शोज में 63.86%, दोपहर में 86.25%, शाम में 86.37% और रात में 86.33% रही। चेन्नई और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा शोज थे – चेन्नई में 721 और बेंगलुरु में 752। दोनों शहरों में ऑक्यूपेंसी 80% से ऊपर रही, चेन्नई में तो 96.50% तक पहुंच गई। ये आंकड़े बताते हैं कि दर्शक फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं।
Kerala Top Openings – Day 1 Gross Collection
— AB George (@AbGeorge_) August 15, 2025
1. Empuraan – ₹14.07 Crores
2. Leo – ₹12 Crores
3. #Coolie – ₹9.75 Crores
4. KGFChapter2 – ₹7.30 Crores
5. Odiyan – ₹7.20 Crores
If there was no Mohanlal, there wouldn’t be a single Malayalam movie in the Top 5 Kerala… pic.twitter.com/ZYNz5qem7b
‘वॉर 2’ से कांटे की टक्कर
‘कूली’ की रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी थिएटर्स में उतरी, जो अब तक की सबसे बड़ी क्लैश में से एक है। दोनों ही मेगा-बजट पैन-इंडिया फिल्में हैं, लेकिन ‘वॉर 2’ को खराब रिव्यूज का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी, ये ‘कूली’ के भारत नेट कलेक्शन से सिर्फ 10 करोड़ पीछे है। ‘कूली’ ने स्पष्ट बढ़त बना ली है, और वीकेंड तक ये गैप और बढ़ सकता है। फैंस कह रहे हैं कि रजनीकांत का जादू ‘वॉर 2’ की एक्शन से ज्यादा भारी पड़ रहा है।
स्टार कास्ट और निर्देशक की जुगलबंदी
लोकेश कनगराज ने ‘कूली’ को एक्शन से भरपूर बनाया है, जिसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान, सोबिन शाहिर, उपेंद्रा, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे सितारे हैं। ये मल्टी-स्टारर फिल्म दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रही है।
आगे क्या उम्मीदें?
अगर ट्रेंड्स ऐसे ही चले, तो आने वाले वीकेंड में ‘कूली’ 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। सोमवार के बाद का बिजनेस असली टेस्ट होगा, लेकिन अभी तो फिल्म सुपरहिट की राह पर है।
READ MORE
Lilo and Stitch का ओटीटी सरप्राइज़! जानिए कब और कहाँ देखें यह धमाकेदार फिल्म