शुरुआती रुझानों को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि कुली लियो, जेलर, विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। रजनीकांत की कुली तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वह रिकॉर्ड बनाती दिखाई दे सकती है जो आज से पहले देखने को नहीं मिला था। आइए जानते हैं अपने आर्टिकल के माध्यम से कि कुली की एडवांस बुकिंग इंडिया और ओवरसीज में कितनी हो चुकी है।
कुली डे 1 एडवांस बुकिंग
ओवरसीज
अभी तक कुली फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कर ली है जिसे देखकर साफ जाहिर होता है कि यह पहले दिन पर एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का बिजनेस करेगी। लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म लियो के 42 करोड़ के एडवांस बुकिंग को भी कुली पछाड़ने वाली है। नॉर्थ अमेरिका में इसने 1.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (17 से 18 करोड़ रुपये) तक का एडवांस प्रीमियर से कुली संभवतः कलेक्ट करने वाली है।
नॉर्थ अमेरिका के साथ ही इस फिल्म ने दुबई में भी धूम मचा रखी है। 237 शो में यूएई के वॉक्स सिनेमा में लगभग 8 लाख AED की एडवांस बुकिंग कंप्लीट कर ली है। इस तरह की एडवांस बुकिंग दुबई के सिनेमाघरों में पहले देखने को नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया, यूके, नॉर्थ अमेरिका, सिंगापुर इन सब के एडवांस बुकिंग को जोड़ा जाए तो यह 36 से 37 करोड़ रुपये बनता है। संभावना यही जताई जा रही है कि 70 से 75 करोड़ तक की कुली ओवरसीज में एडवांस बुकिंग कर सकती है। इस तरह के ओवरसीज कलेक्शन पुष्पा और RRR जैसी बड़ी फिल्मों ने भी नहीं किए थे, जिस तरह का कुली का प्रदर्शन चल रहा है।
इंडिया
कुली की इंडिया की अगर एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो तमिल वर्जन में 5 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं, जिनका एवरेज टिकट प्राइस 185 रुपये है। ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के टिकट का एवरेज प्राइस 300 रुपये है। इस हिसाब से कुली का टिकट प्राइस बेहद कम है। हिंदी बेल्ट में लिमिटेड एडवांस बुकिंग को खोला गया है, जहां एक एवरेज टिकट प्राइस 262 रुपये का रखा गया है। अभी तक तकरीबन 3000 से ज्यादा टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। तेलुगु में एवरेज टिकट प्राइस 220 रुपये है।
READ MORE
War 2 Shooting Location: 3 से भी ज़्यादा देशों में, शूट हुई है फिल्म वॉर 2
Su From So: सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जिसने कमाए 42 करोड़