न्यूयॉर्क के खूंखार .44 कैलिबर किलर की सच्ची कहानी Conversations with a Killer The Son of Sam Tapes

Conversations with a Killer The Son of Sam Tapes review hindi

Conversations with a Killer The Son of Sam Tapes review hindi:बॉलीवुड में साइको सीरियल किलर पर बहुत सी फिल्में बनाई जा चुकी हैं जिसमें सबसे पहले जो नाम आता है वो है राम गोपाल वर्मा की फिल्म कौन इसके बाद मोहित सूरी की मर्डर 2, एक विलेन, ये काल्पनिक साइको किलर की कहानी थी, पर यहाँ पर एक असल कहानी को दिखाया गया है।

नेटफ्लिक्स की ओर से एक ऐसी ही डॉक्यूमेंट्री सीरीज 30 जुलाई 2025 से रिलीज़ हुई है। कहानी 1976 के न्यूयॉर्क के आर्थिक मंदी से शुरू होती है उस समय का न्यूयॉर्क आज के न्यूयॉर्क जैसा नहीं था। चारों ओर अराजकता फैली हुई थी और हर तरफ दंगे हो रहे थे। जिस न्यूयॉर्क को एक खुशहाल शहर माना जाता था अब वहाँ डर का माहौल था। माहौल इतना खराब हो गया था कि लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे।

कहानी

न्यूयॉर्क 1977 की गर्मियों की बात है जब एक हत्यारा बेवजह लोगों की जान ले रहा था। यह डॉक्यूमेंट्री डेविड बर्कोविट्ज़ की है जिसको .44 कैलिबर किलर के नाम से भी जाना जाता था। यह हत्यारा न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर खुले आम घूम रहा था जिसे चाहे उसे मार रहा था। इससे कोई भी महफूज़ नहीं था।

Conversations With A Killer The Son Of Sam Tapes Review Hindi 1
Pic David Berkowitz

यह साइको किलर अब तक 6 लोगों को मार चुका था। जो खून का प्यासा है। डॉक्यूमेंट्री में रियल फुटेज और लोगों के इंटरव्यू दिखाए गए हैं। तीन एपिसोड की इस डॉक्यूमेंट्री में निर्देशक जो बर्लिंगर ने दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखने में कामयाबी हासिल की है। यहाँ 1980 में जेल में रिकॉर्ड की गई ऑडियो, जिसमें डेविड बर्कोविट्ज़ का पुराना इंटरव्यू भी शामिल किया गया है।

यह किलर लोगों की जान ले रहा था, पर जिनकी जान जा रही थी, उनका इससे किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी। डॉक्यूमेंट्री को देखते समय आपके मन में एक सवाल ज़रूर आएगा कि आखिर डेविड क्यों एक खतरनाक किलर बना। यह एक खतरनाक कैंसर के जैसा था जिसे जानना थोड़ा मुश्किल है । उसे अपराध करने से पहले क्या ख्याल आता है, वो क्यों बेगुनाह लोगों को मारता है, मारने के बाद उसे कैसा लगता है। ये सब जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी।

सकारात्मक पॉइंट

हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गई है। एक अधेड़ उम्र के इंसान की बैकग्राउंड में आवाज़ जो हमें बताती है कि उस समय क्या हुआ था, यह आवाज़ सुनने में अच्छी लगती है। शायद मेरी तरह ही बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि एक ऐसा टाइम भी था जब न्यूयॉर्क में चारों ओर खून-खराबा और आर्थिक तंगी थी। कहानी में न्यूयॉर्क के आपराधिक माहौल के पुराने फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है।

पुराने ऑडियो का इस्तेमाल करके यह सिद्ध किया गया है कि एक साइको किलर क्या सोचता है, कैसा इसका बचपन बीता है, वो कौन सा ट्रॉमा था जिसने इसके दिमाग को किलर बनाने पर मजबूर किया। प्रोडक्शन वैल्यू, कैमरा वर्क, निर्देशन अच्छा है।

जिन लोगों को इस तरह के किलर की साइकोलॉजी को जानना पसंद है उनके लिए यह डॉक्यूमेंट्री एक बेहतर ऑप्शन है। यहाँ ये भी जानने को मिलता है कि किस तरह से एक साइकियाट्रिक्स के गलत उपचार से कोई इतना बड़ा किलर बन सकता है।

नकारात्मक पॉइंट

सीरीज को तेज़ी के साथ भी खत्म किया जा सकता था पर इसे तीन एपिसोड में दिखाया गया है, जिससे सिरीज खिची सी लगती है। पहले ही एपिसोड में बता दिया जाता है कि आखिर वो साइको किलर ऐसा क्यों करता है। अगर इसे दूसरे एपिसोड तक ले जाया जाता तब इसमें रोमांच बना रहता। यही वजह है कि जब पहले ही एपिसोड में सब कुछ बता दिया गया, तब लोग आगे के एपिसोड क्यों देखेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि पहले एपिसोड को अंत में रखा जाता।

निष्कर्ष

यह एक इंट्रेस्टिंग सीरीज है, जिसे देखकर मज़ा आता है। शो का बीजीएम कहानी को आगे की ओर बढ़ाने का काम करता है। यह रोमांच, थ्रिल, सस्पेंस से भरा हुआ शो है, जिसे मेरी तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है। शो को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। डेविड की मानसिक स्थिति हमें एक संदेश भी देती है जिसे आपको खुद देखकर समझना होगा।

READ MORE

लोग क्यों चाहते थे एरिया 51 पर धावा बोलना नेटफ्लिक्स की रोमांचक डॉक्यूमेंट्री

House On Wheels 5 Upcoming K Drama: किम ही वोन और सुंग डोंग इल के साथ जंग नारा का नाम हुआ शामिल

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now