Connection Korean Drama Hindi Review:दोस्तों कनेक्शन नाम का एक कोरियन ड्रामा रिलीज किया गया है जिसके टोटल 14 एपिसोड लगभग 40 मिनट के है यह सीरीज आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है अगर आपका इंटरेस्ट मिस्टीरियस थ्रिलर एक्शन जोनर की कहानियों को देखने में है तो।
सीरीज की कहानी काफी इंगेजिंग है जो आपको शुरू से आखिर तक अपनी कहानी के साथ कनेक्ट करके रखेगी और इसीलिए इस सीरीज का नाम भी कनेक्शन रखा गया है। इस सीरीज को देखने के बाद आप कहने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे कि कनेक्शन इस साल की बेस्ट थ्रिलर सीरीज है जिसमें आपके दिमाग को हिला कर रख देने वाले,सस्पेंस मिस्ट्री के साथ ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।
pic credit imdb
बात करें अगर कि ये वेब सीरीज आपको किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी तो इसे देखने के लिए आपको थोड़ा इधर-उधर से जुगाड़ लगाना पड़ेगा क्योंकि अभी यह किसी भी इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं है अगर आप वेट नहीं कर सकते हैं तो ओरिजिनल लैंग्वेज में सबटाइटल के साथ देख सकते हैं। बाकी इसके हिंदी डब रिलीज की जैसे ही कोई इनफॉरमेशन सामने आती है हम आपको अपडेट कर देंगे के आप इसे कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।
क्या है कहानी?
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो बहुत ही इंगेजिंग कहानी आपको देखने को मिलेगी जिससे आप शुरू से लेकर आखिर तक खुद को कनेक्ट महसूस करेंगे। कहानी की शुरुआत तीन ऐसे दोस्तों से होती है जो कॉलेज लाइफ में होते हैं और हर कॉलेज की तरह इन तीनों दोस्तों के अपोजिट कुछ बदमाश टाइप के लड़कों का ग्रुप भी होता है।
आपको बता दे तीन लोगों के ग्रुप में फिल्म के हीरो हीरोइन और एक इनका दोस्त दिखाया गया है जिसका आगे चलकर मर्डर हो जाता है। लेकिन सालों पहले उस कॉलेज लाइफ में ही कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से इन तीनों को अलग होना पड़ जाता है।
और फिर सालों बाद एक दिन अचानक वॉन जोंग सू अपने डेटेक्टिव दोस्त जंग जे क्योंग से मिलता है और कॉलेज लाइफ में हुई गलती को सुधारने की बात कहता है। उसके बाद ही इसका बेरहमी से मर्डर हो जाता है एक बहुत बड़ी बिल्डिंग से फेक कर। कौन है जिसने इसका मर्डर किया और सालों बाद ये कॉलेज में की गयी कौन सी गलती को सुधारना चाहता था ये सब बहुत जादा इंगेजिंग है जो आपको बांध कर रखेगा।
उधर इनकी दोस्त ओह युन जिन और जंग जे क्योंग मिलकर अपने दोस्त के मर्डर कि मिस्ट्री को सॉल्व कर रहे होते हैं तभी अचानक से कोई डिडेक्टिव जंग जे क्योंग को किडनैप कर लेता है और उसे ड्रग्स दे दे कर एडेक्टिव बना देता है यह सब क्यों हो रहा है कौन इसके पीछे का मास्टरमाइंड है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को जरुर देखना चाहिए अगर आप मिस्टीरियस थ्रिलर दिमाग लगाकर देखने वाली कहानियों को देखना पसंद करते हैं।
आप जैसे जैसे इस सीरीज को देखते जायेंगे खुद को इसकी कहानी से कनेक्ट पाएंगे कहीं पर भी जरा सा कोई बोरिंग मोमेंट फेस करने को नहीं मिलेगा। एक और के ड्रामा आया था जिसका नाम था माउस उसके लेवल का तो मिस्ट्री और थ्रीलर नहीं है लेकिन फिर भी आप इस सीरीज को उससे बेस्ट कह सकते हैं क्यूंकि इसमें आपको अपना टाइम वेस्ट होते हुए फील नहीं होगा पूरी कहानी बहुत जल्दी जल्दी आगे बढ़ती हुई दिखाई गयी है। माउस में थ्रीलर सस्पेंस मिस्ट्री तो हाई लेवल की थी लेकिन स्टोरी बहुत स्लो मोशन में आगे बढ़ती है।
तो ये है कारण जिस वजह से इस सीरीज को बेस्ट थ्रीलर सीरीज ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है और आपको ये सीरीज ज़रूर देखनी चाहिए अगर आप इस जोनरा की कहानियाँ देखना पसंद करते है तो। मेरी तरफ से Connection K Drama को 10 में से 8.5 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।
काबुल एक्सप्रेस,इश्क़िया ,डेढ़ इश्क़िया वाले ये पाकिस्तानी एक्टर आखिर अब कहाँ हैं?