क्या आपने देखी है साउथ की ये ख़ौफ़नाक फिल्म कंज्यूरिंग कनप्पन।

Conjuring kanappan hindi dubbed review

Conjuring kanappan hindi dubbed review:साउथ सिनेमा में अब एक से बढ़कर एक फिल्म देखने को मिल जाती है जहां एक्शन थ्रिलर फिल्म धमाकेदार परफॉर्मेंस देती है वहीं रोमांटिक फिल्म भी कमाल की होती है और बात करें हॉरर फिल्मों की तो ये भी काफी अच्छी होती है, आज हम बात करेंगे फिल्म कंज्यूरिंग कन्प्पन के बारे में जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म की कास्ट-


दोस्तो आज हम बात करेंगे साउथ सिनेमा की तमिल फिल्म कंज्यूरिंग कनप्पन के बारे में जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।सेल्विन राज जेवियर द्वारा निर्देशित फिल्म कंज्यूरिंग कनप्पन में मुख्य भूमिका में साउथ एक्टर सतीश जो कन्नप्पन की भूमिका निभाते नजर आएंगे,इसके अलावा एली अवरम डॉ मेगडालेन का किरदार और रेजिना कैसेंड्रा डार्क देव्स का किरदार करती नज़र आएंगी,इन्ही के साथ फिल्म में रेडियंस किंगले, आनंदराज,जेसन शाह ,सारनया पोंवन्नन,वी टी वी गणेश, नास्सर,नमो नारायण,आदित्य कथिर और चन्द्रशेखर कोरेनु भी फिल्म में नजर आएंगे।ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

कहानी-


फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म कन्प्पन के चारों ओर घूमती नजर आती है।कनप्पन के घर के बाहर एक कुंआ है जिसका पानी निकलते समय उसे एक ड्रीम कैचर मिलता है।इस ड्रीम कैचर पर काला जादू किया गया और जिसके भी हाथ से ड्रीम कैचर का एक भी पंख निकलेगा उसे रात में भयानक सपना आएगा जिसमें वह किसी डरावनी जगह पर पहुंच जाएगा जहां एक औरत का भूत है

और जैसा उसके सपने में उसके साथ होगा वैसा वैसा असल में भी हो रहा होगा और यह नहीं अगर वो शक्स सपने में मर जाएगा तो वो असलियत में भी मर जाएगा। ये ड्रीम कैचर का पंख कनप्पन के हाथ से निकल जाता है तो कन्नप्पन को सपना आने लगता है जब कनप्पन के सपने में उसके सर में चोट आती है तो सुबह जब वह उठता है तो उसके सर पर चोट सच में होती है,साथ ही और भी बहुत कुछ खौफनाक कन्प्पन के सपने में होता है।अब इस ड्रीम कैचर का क्या राज है और इसके जाल में और कितने लोग फसे हैं वे सब कैसे बचेंगे ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

रिवियु –


कॉन्ज्यूरिंग कनप्पन फिल्म के रिव्यु की बात करें तो फिल्म की कहानी काफी अच्छी और दिलचस्प है, फिल्म में हॉरर सीन के साथ-साथ हल्की फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी हलंकी कॉमेडी बहुत जबरदस्त तो नहीं है पर हां ये कह सकते है कि फिल्म देखते समय आपको बोरियत महसूस नहीं होगी।


फिल्म के किरदारों की बात करें तो सभी ने अपना काम अच्छे से किया है, वहीं फिल्म के दृश्यों की बात करें तो फिल्म में कोई भी अश्लीलता नहीं है, आप इसे अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं।बात करे फिल्म की हिंदी डबिंग की तो वह थोड़ी बनावटी है, अच्छी क्वालिटी की डबिंग देखने को नहीं मिलेगी लेकिन ठीक ठाक डबिंग है जिसे आप देख सकते हैं।


कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है पर ये फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी अगर थोड़ी और मेहनत इस फिल्म पर की जाती है।

शाहरुख खान के इस करीबी ने किया अम्बानी के घर की डिजाइन

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment