Confidence Queen Upcoming K Drama: Park Min Young की बेताब करने वाली पहली झलक देख,रिलीज़ डेट का इंतजार हुआ और मुश्किल

Confidence Queen Upcoming K Drama

कोरियन लैंग्वेज में बना एक अपकमिंग ड्रामा जिसका नाम “कॉन्फिडेंस क्वीन” है, बहुत जल्दी रिलीज के लिए तैयार है। इस शो की कहानी 2018 के एक जापानी कॉमेडी ड्रामा, “द कॉन्फिडेंस मैन जीपी” पर आधारित है जिसका कोरियन वर्जन कॉन्फिडेंस क्वीन के रूप में देखने को मिलेगा। इस शो में हमें तीन ठगों की कहानी देखने को मिलेगी जो अलग-अलग क्षेत्र के खलनायक को निशाना बनाकर कई बड़े-बड़े घोटाले करते हैं।

शो में मुख्य कलाकार के तौर पर पार्क मिन यंग जैसी टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा देखने को मिलेगी। 15 जुलाई 2025 को इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आने वाले शो की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, पूरे दिल से दर्शकों की सेवा करने के लिए तैयार है।

अभिनेत्री की जो तस्वीरें शेयर की गई है उसमें वह पीले रंग के नेवी फ्लाइट अटेंडेंट के कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि यह तस्वीरें आने वाले शो की शूटिंग के दौरान ली गई है। अभिनेत्री विशेष रूप से अपने हर तरह के रोल बहुत ही बखूबी के साथ प्ले करने की विशेषता के कारण जानी जाती है जो एक बार फिर से अपने आने वाले शो में एकदम असली फ्लाइट अटेंडेंट की तरह नजर आ रही है जो देखने वालों की आंखों में भ्रम पैदा कर सकती हैं।

कॉन्फिडेंस क्वीन रिलीजिंग इनफॉरमेशन:

कॉमेडी और क्राइम से भरपूर यह शो जिसके डायरेक्टर Nam Ki Hoon है,6 सितंबर 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस आने वाले शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जिन्हें हर हफ्ते सैटरडे और संडे को रिलीज किया जाएगा। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 60 मिनट का है जो अमेजॉन प्राइम कूपँग टीवी पर रिलीज किया जाएगा। अगर आप भी इस शो के इंतजार में है तो आपको पूरे 52 दिन का इंतजार अभी और करना होगा।

कॉन्फिडेंस क्वीन कास्ट टीम:

शो के मुख्य कलाकारों में Park Min Young के साथ Park Hee Soon और Joo Jong Hyuk जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।इनके साथ सपोर्टिंग रोल निभाते हुए Hyun Bong Sik और कैमयो रोल में Lee Yi Kyung और Song Ji Hyu देखने को मिलेंगे।

READ MORE

Bhairavam Ott: भैरवम हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

Kubera OTT: कुबेर हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now