कोरियन लैंग्वेज में बना एक अपकमिंग ड्रामा जिसका नाम “कॉन्फिडेंस क्वीन” है, बहुत जल्दी रिलीज के लिए तैयार है। इस शो की कहानी 2018 के एक जापानी कॉमेडी ड्रामा, “द कॉन्फिडेंस मैन जीपी” पर आधारित है जिसका कोरियन वर्जन कॉन्फिडेंस क्वीन के रूप में देखने को मिलेगा। इस शो में हमें तीन ठगों की कहानी देखने को मिलेगी जो अलग-अलग क्षेत्र के खलनायक को निशाना बनाकर कई बड़े-बड़े घोटाले करते हैं।
शो में मुख्य कलाकार के तौर पर पार्क मिन यंग जैसी टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा देखने को मिलेगी। 15 जुलाई 2025 को इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आने वाले शो की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, पूरे दिल से दर्शकों की सेवा करने के लिए तैयार है।
अभिनेत्री की जो तस्वीरें शेयर की गई है उसमें वह पीले रंग के नेवी फ्लाइट अटेंडेंट के कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि यह तस्वीरें आने वाले शो की शूटिंग के दौरान ली गई है। अभिनेत्री विशेष रूप से अपने हर तरह के रोल बहुत ही बखूबी के साथ प्ले करने की विशेषता के कारण जानी जाती है जो एक बार फिर से अपने आने वाले शो में एकदम असली फ्लाइट अटेंडेंट की तरह नजर आ रही है जो देखने वालों की आंखों में भ्रम पैदा कर सकती हैं।
Teaser of #ConfidenceQueen, releasing on September 6. pic.twitter.com/wcySGq4Z4y
— kdrama diary (@kdramasdiary) July 16, 2025
कॉन्फिडेंस क्वीन रिलीजिंग इनफॉरमेशन:
कॉमेडी और क्राइम से भरपूर यह शो जिसके डायरेक्टर Nam Ki Hoon है,6 सितंबर 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस आने वाले शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जिन्हें हर हफ्ते सैटरडे और संडे को रिलीज किया जाएगा। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 60 मिनट का है जो अमेजॉन प्राइम कूपँग टीवी पर रिलीज किया जाएगा। अगर आप भी इस शो के इंतजार में है तो आपको पूरे 52 दिन का इंतजार अभी और करना होगा।
कॉन्फिडेंस क्वीन कास्ट टीम:
शो के मुख्य कलाकारों में Park Min Young के साथ Park Hee Soon और Joo Jong Hyuk जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।इनके साथ सपोर्टिंग रोल निभाते हुए Hyun Bong Sik और कैमयो रोल में Lee Yi Kyung और Song Ji Hyu देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Bhairavam Ott: भैरवम हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट