तीनों खलनायकों को सजा देते हुए करना होगा चुनौतियों का सामना, यह कोरियन ड्रामा, मल्टीपल इंडियन लैंग्वेज में

Confidence Queen

कोरियन कंटेंट में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन के ड्रामा सितंबर के महीने में रिलीज के लिए तैयार है जिसका नाम है कॉन्फिडेंस क्वीन। यह ड्रामा एक्चुअल में एक जापानी ड्रामा का रिमेक है जिसकी कहानी कॉमेडी क्राइम थ्रिलर एक्शन से भरपूर है। 6 सितंबर 2025 को इस शो का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ सभी इंडियन लैंग्वेज में भी कर दिया जाएगा।

इस ड्रामा की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखना होंगे जिन्हें हर हफ्ते शनिवार और रविवार को एक-एक करके रिलीज किया जाएगा हर एक एपिसोड का टाइम 60 मिनट के आसपास का है। 6 सितंबर 2025 को प्रीमियर होने वाले इस शो का आखिरी एपिसोड 12 अक्टूबर 2025 को देखने को मिलेगा। कॉन्फिडेंस क्वीन के निर्देशक हैं Nam Ki Hoon जिन्होंने पहले भी कई बेहतरीन शो को डायरेक्शन दिया है जिनमें लेवरेज, ओ माय बेबी, किस सिक्स्थ सेंस, डेस्टाइन्ड विथ यू आदि शो के नाम शामिल हैं। बात करें अगर स्क्रीनराइटर की तो शो की कहानी लिखी है Hong Seung Hyun ने।

Confidence Queen
Pic Credit Confidence Queen

2018 के एक जापानी कॉमेडी से भरपूर ड्रामा जिसका नाम था कॉन्फिडेंस मैन जेपी है इस शो का कोरियन रिमेक कॉन्फिडेंस क्वीन तीन ठगों की कहानी दिखाने वाला है जो हर क्षेत्र के खलनायकों को निशाना बनाकर बड़े-बड़े घोटाले करते हैं। इस शो की तीन मुख्य भूमिका में से एक पार्क मिन यंग यूं यी रंग का रोल निभाते हुए देखने को मिलेंगे यह एक ठग का रोल है जिसका आईक्यू 165 है और जो टॉप के प्रतिभाशाली बुद्धि रखने वालों में से एक है।

Confidence Queen
Pic Credit X

इस शो का नया टीजर हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है जिसकी शुरुआत यूं यी रंग के साथ होती है जो बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ एक गैलरी की नीलामी स्थल में प्रवेश करते हुए कुछ इस तरह का डायलॉग बोलती है, “ऑपरेशन शुरू होता है”। उसके इस डायलॉग का तात्पर्य है कि वह किसी बड़े घोटाले का संकेत दे रही है। टीजर वीडियो में आगे कई और खलनायकों से कुशलता पूर्वक इसे निपटते हुए दिखाया गया है। तीनों ठग, यूं यी रंग, जेम्स और म्यूंग गू हो सफलता का जश्न मनाते हुए दिखाए गए हैं लेकिन तभी माहौल एकदम से बदल जाता है जो आगे कुछ नया होने का संकेत देता है, लेकिन क्या? यह सब जानने के लिए आपको शो के प्रीमियर का इंतजार करना होगा।

READ MORE

Court Kacheri REVIEW HINDI:वकील बनने की मजबूरी या कनाडा का सपना? TVF का नया धमाका

War 2 Box Office Day 1: रजनीकांत की कूली के आगे फीकी पड़ी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts