टीवी का नया रियलिटी शो।

Published: Sun Jun, 2025 12:42 PM IST
Pati Patni Aur Panga

Follow Us On

रियलिटी शोज की दुनिया में एक और नया टीवी शो “पति पत्नी और पंगा” एंट्री लेने वाला है,जिसे कलर्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शो का पहला प्रोमो आज लाइव कर दिया गया है,पति पत्नी और पंगा शो की बातें काफी दिनों से चल रही थी,

जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर काफी हाईप भी क्रिएट हुआ,जिसका मुख्य कारण पति पत्नी और पंगा टीवी शो की थीम है,जिसमें कई सारे सेलिब्रिटीज कपल्स एक साथ दिखाई देंगे और शो में आने वाली इन सभी जोड़ियों के नाम भी पता चल गए हैं।

पति पत्नी और पंगा प्रोमो:

शो का पहला प्रमोशनल टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे कलर्स टीवी के ऑफिशल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखा जा सकता है। इसके पहले प्रोमो की बात करें तो इसमें दो शेर दिखाई दे रहे हैं “जिसमें एक मादा है तो वही एक नर” और यह दोनों ही अचानक एक दूसरे से झगड़ा करने लग जाते हैं,

Pati Patni Aur Panga Colors Tv

ठीक वैसे ही जैसे इंसानी जोड़ों में लड़ाइयां होती हैं। हालांकि ट्रेलर में शो के कांसेप्ट को तो फिलहाल नहीं दिखाया है,पर इसे देखकर इतना जरूर कंफर्म हो गया है कि पति पत्नी और पंगा में बहुत सारे बड़े टीवी सेलिब्रिटीज एक साथ दिखेंगे।

पति पत्नी और पंगा कंटेस्टेंट्स:

शो में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने को तैयार हैं जिनमें से बहुत सारे लोगों के नाम भी निकल कर सामने आ गए हैं इन सेलिब्रिटी जोड़ियों के नाम की बात करें तो इनमें, स्वरा भास्कर,अंकिता लोखंडे,हिना खान,विकी कौशल,फहद अहमद,देवोलीना,तेजस्वी,रॉकी जयसवाल,गुरमीत चौधरी,कश्मीरा शाह,कृष्णा अभिषेक,

करण कुंद्रा,दिशा परमार,अली गोनी,जैस्मिन भसीन,हर्ष लिंबाचिया,भारती सिंह,सुदेश लहरी,नेहा बिजलानी और अर्जुन बिजलानी दिखाई देंगे। हालांकि फिलहाल शो की रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया गया है,

पर शो से जुड़े हुए कुछ अफवाहों के अनुसार यह भी सुनने को मिल रहा है,कि पति पत्नी और पंगा टीवी शो लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस कर सकता है। हालांकि यह बात अभी मात्र सिर्फ एक अफवाह है जिसकी पुष्टि चैनल द्वारा नहीं की गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Saunkan Saunkanay 2 Review: निमरत खैरा,सरगुन मेहता और एमी विर्क की,सौंकण सौंकणय 2 रिव्यु हिंदी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read