रियलिटी शोज की दुनिया में एक और नया टीवी शो “पति पत्नी और पंगा” एंट्री लेने वाला है,जिसे कलर्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शो का पहला प्रोमो आज लाइव कर दिया गया है,पति पत्नी और पंगा शो की बातें काफी दिनों से चल रही थी,
जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर काफी हाईप भी क्रिएट हुआ,जिसका मुख्य कारण पति पत्नी और पंगा टीवी शो की थीम है,जिसमें कई सारे सेलिब्रिटीज कपल्स एक साथ दिखाई देंगे और शो में आने वाली इन सभी जोड़ियों के नाम भी पता चल गए हैं।
पति पत्नी और पंगा प्रोमो:
शो का पहला प्रमोशनल टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे कलर्स टीवी के ऑफिशल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देखा जा सकता है। इसके पहले प्रोमो की बात करें तो इसमें दो शेर दिखाई दे रहे हैं “जिसमें एक मादा है तो वही एक नर” और यह दोनों ही अचानक एक दूसरे से झगड़ा करने लग जाते हैं,

ठीक वैसे ही जैसे इंसानी जोड़ों में लड़ाइयां होती हैं। हालांकि ट्रेलर में शो के कांसेप्ट को तो फिलहाल नहीं दिखाया है,पर इसे देखकर इतना जरूर कंफर्म हो गया है कि पति पत्नी और पंगा में बहुत सारे बड़े टीवी सेलिब्रिटीज एक साथ दिखेंगे।
पति पत्नी और पंगा कंटेस्टेंट्स:
शो में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने को तैयार हैं जिनमें से बहुत सारे लोगों के नाम भी निकल कर सामने आ गए हैं इन सेलिब्रिटी जोड़ियों के नाम की बात करें तो इनमें, स्वरा भास्कर,अंकिता लोखंडे,हिना खान,विकी कौशल,फहद अहमद,देवोलीना,तेजस्वी,रॉकी जयसवाल,गुरमीत चौधरी,कश्मीरा शाह,कृष्णा अभिषेक,
करण कुंद्रा,दिशा परमार,अली गोनी,जैस्मिन भसीन,हर्ष लिंबाचिया,भारती सिंह,सुदेश लहरी,नेहा बिजलानी और अर्जुन बिजलानी दिखाई देंगे। हालांकि फिलहाल शो की रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया गया है,
पर शो से जुड़े हुए कुछ अफवाहों के अनुसार यह भी सुनने को मिल रहा है,कि पति पत्नी और पंगा टीवी शो लाफ्टर शेफ 2 को रिप्लेस कर सकता है। हालांकि यह बात अभी मात्र सिर्फ एक अफवाह है जिसकी पुष्टि चैनल द्वारा नहीं की गई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Saunkan Saunkanay 2 Review: निमरत खैरा,सरगुन मेहता और एमी विर्क की,सौंकण सौंकणय 2 रिव्यु हिंदी







