Coke Studio fame Haniya Aslam passed away:पाकिस्तान की बेहतरीन सिंगर और कोक स्टूडियो की बड़ी कलाकार हानिया असलम का निधन हो गया जिसकी पुष्टि कोक स्टूडियो की मेंबर और और हनिया असलम की बहन ने सोशल मीडिया पर की है।
कौन थी हानिया असलम:
इनकी बहन भी एक मशहूर सिंगर जिनका नाम जेब हानिया है 11 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दी हानिया असलम की उम्र सिर्फ 39 साल की थी । इस खबर से उनके परिवार को तो दुख पहुंचा ही है लेकिन साथ-साथ उनके फैंस पर भी इसका काफी गहरा असर पड़ा है। हानिया असलम ज़ब असलम की चचेरी बहन है इन्होंने साथ-साथ बहुत सारे गानों को कम्पोज़ किया था। हानिया असलम ने कोक स्टूडियो के बहुत सारे हिट एल्बम्स दिए हैं बात करें पाकिस्तान की तो हनिया की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में बहुत ज्यादा है लोग इनके म्यूजिक के दीवाने हैं।

pic credit instagram
उनका जन्म 1989 में कराची पाकिस्तान में हुआ था इन्होंने अपनी स्टडी नेशनल कॉलेज आफ आर्ट अमेरिका से की और अपने करियर की शुरुआत सन 2007 में अपनी कजिन ज़ेबुन निसा बंगश के साथ की थी।
साथ ही साथ हानियां सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी
बात करें अगर इनके इंस्टाग्राम हैंडल की तो इस पर 3835 फॉलोअर हैं। हनी असलम अपने पाप और सूफी सॉन्ग्स के लिए काफी मशहूर थी।
READ MORE
“मुफासा दा लायन किंग” का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एनिमेशन के साथ आया धमाकेदार ट्रेलर।
हानिया असलम के बेस्ट सॉन्ग्स–
1– हरसू है तू
2– मैं इरादा
3–सोहा साहा (हाईवे)
4–बीबी सनम
5–लैलीजान
6– मैं इरादा
7– कभी ना कभी
8– अजनबी (मद्रास कैफे)
9– आई रे
10– चल दिए
Haniya Aslam Death: पाकिस्तानी Coke Studio की संगीतकार का निधन#HaniyaAslamDeath #CokeStudiohttps://t.co/vTHxzKW3Do
— News Nation (@NewsNationTV) August 12, 2024
हानिया के करियर की शुरुवात:–
हानिया असलम ने बॉलीवुड में अपना डेब्यु आलिया भट्ट और रणबीर हुड्डा स्टारर फिल्म हाईवे से की थी जिसमें इन्होंने सोहा साहा सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी। इनका बैंड ज़ेब हानियां के नाम से मशहूर था। बात करें अगर उनकी पर्सनल लाइफ की तो यह अभी तक सिंगल थी और इन्होंने अभी तक शादी नहीं की थी।