Citadel Diana:ये एक एक्शन स्पाई थ्रीलर सीरीज है जो “सीटाडेल” नाम की एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है हिंदी के साथ सभी इंडियन लैंग्वेजेज में भी ये आपको देखने को मिल जाएगी। शों में आपको एक्शन ड्रामा स्पाई थ्रीलर के साथ इमोशंस और लव एंगल भी देखने को मिलेगा।
आइये जानते है इस सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी कैसी है फिल्म को कहानी और क्या ये शो आपको देखना चाहिए या नहीं।
क्या है सीटाडेल फ्रैंचाईजी?
आपने इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की सीटाडेल देखी होगी जो अमेरिकी ड्रामा है और सीटाडेल डायना एक इटालियन ड्रामा है। आपको बता दें इंडिया में भी सीटाडेल हनीबनी के नाम से एक सीरीज ड्रामा बनाया जा रहा है। अवेंजर्स के मेकर्स रूसो ब्रदर्स ने अवेंजर्स की तरह ही अलग अलग देशों के एजेंट्स के साथ सीटाडेल की भी एक सीरीज बनाने का फैसला किया है।
PIC CREDIT IMDB
सिटाडेल डायना कास्ट और क्रू (Citadel Diana cast & crew)
इस शो के निर्माता है एलसेनड्रो फैब्रि। शो में मुख्य भूमिका में आपको डायना कैवेलिरी (मटिलडा डे एंजेलिस ) नजर आएंगी। एडो ज़नी के रोल में लोरेंजो सर्वासिओ,मैश्यो के रोल में डेनिली पॉलोनी, एटोरे जानी (मौरिजिओ लोम्बार्दी) के रोल में जो एडो जानी के पिता और मेंटिकोर एपायर के चीफ।इसके अलावा जुलिआ पियाटन सेसिल मार्टिन के रोल में नजर आएंगी।फिलिप्पो नीग्रो, गब्रिल के रोल में और ठेकिला रेटेन जुलिआ ज़ानी के रोल में।
शो की कहानी –
इस शो के पहले एपिसोड की कहानी की शुरुआत में आपको मेन करैक्टर डायना नजर आयेगी जो एक सुनसान इलाके में अकेली ख़डी है और अपने ही हाँथ में गोली मार लेती है उसके बाद आगे कहानी आपको एक अंडरवर्ल्ड माफिया का पूरा ग्रुप जो मैंटिकोर नाम की एक एजेंसी से जुड़े है दिखाया जायेगा।
इस ग्रुप का काम इटली में बड़े बड़े खतरनाक हथियारों की तस्करी करना और नए हथियारों का उत्पादन करना मांग के हिसाब से।इस मेंटिकोर एपायर से आपको पूरे जानी परिवार के अलावा और भी कई लोग जुड़े दिखेंगे जैसे सेसील मार्टिन,मैटिओ,आदि।
इसके बाद आपको कहानी का सार पहले ही एपिसोड में समझ आजायेगा। डायना नाम की करैक्टर जो शो में मेंटिकोर की एजेंट दिखाई गयी है लेकिन असल में वो उन लोगों के खिलाफ सिटाडेल ग्रुप के साथ मिलकर एक सीक्रेट मिशन पर होती है जिसका मेन मकसद अपने माता पिता की मौत का बदला लेना है जो एक हवाई दुर्घटना में मारे गए थे।
ये दुर्घटना असल में दुर्घटना न होकर मेंटिकोर के द्वारा किये जा रहे बॉम्ब के परीक्षण में हुई दुर्घटना थी। जिसका पता डायना लगाती है और सीटाडेल के साथ मिलकर मेटिकोर को बर्बाद करने का फैसला करती है।
क्या डायना अपने मिशन को कम्पलीट कर पायेगी और अपने माँ बाप की मौत का बदला ले पायेगी ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कितने एपिसोड है शो के?
इस शो की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको इसके टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेंगे प्राइम वीडियो पर। एपिसोड की लेंथ लगभग 30-45 मिनट की है। एक अच्छा शो है जिसकी IMDB रेटिंग 6.2* है। बाकी आपको ये शो कैसा लग कमेंट करके ज़रूर शेयर करें।
क्या शो फैमिली फ्रेंन्ड्ली है?
अगर आप ये शो फैमिली और बच्चों के साथ देखने की सोच रहे है तो बिलकुल भी न देखें। शो के पाँचवे और छठे एपिसोड में आपको न्यूडिटी और एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे। शो की कहानी लास्ट में एक ऐसे मोड पर आजाती है जो आपको शॉक्ड कर देगी के ये क्या हो गया।
शो की कमियाँ –
अगर आप एक प्रो ऑडीएन्स है और आपने कई स्पाई थ्रीलर फिल्म देखी है तो ये आपको काफी लो लगने वाली है। कहानी आपको लम्बी खींची गयी फील होगी जिसे 2 घंटे में खत्म किया जा सकता था, कई घंटो की पूरी सीरीज न बनाकर।कहानी एक साथ इंट्रेस्टिंग वे में आगे नहीं बढ़ेगी कही पर बहुत स्लो तो एक दम से ट्विस्ट और टर्म्स देखने को मिलेंगे।
हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से ढाई स्टार दिये जाते है
निष्कर्ष : अगर आपको स्पाई थ्रीलर देखना पसंद है और आपके पास कुछ बहुत अच्छा देखने को नहीं है तो आप इस शो को फन टू वॉच के परपज से देख सकते है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?