ये शो आपके दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स जगा देगा Chutney Sambar review hindi

Chutney Sambar review hindi

Chutney Sambar review hindi :हम सब ने तमिल फिल्मे तो बहुत देखि है और उन फिल्मो को खूब सराहा भी है अब हमारे सामने हिंदी डबिंग में डिजनी प्लस हॉटस्टार लेकर आया है एक तमिल शो जिसका नाम है चटनी सांभर इस शो के रिव्यु को अगर हम इंटरनेट पर देखते है तो बहुत अच्छे और पॉज़िटव रिव्यु इस शो को मिले है। अपने नाम की तरह ही ये फिल्म खाने पर ही बेस है।

इस शो में टोटल 6 एपिसोड है और सभी एपिसोड की टाइमिंग 35 से 40 मिनट के बीच की है। क्या है इस शो की कहानी आइये जानते है।

कहानी बेस है ऊटी की जहा पर एक फेमस कैफे का सांभर पुरे ऊटी फेमस होता है इस कैफे के मालिक मरने वाला है तब वो अपने कैफे की ज़िम्मेदारी अपने बेटे को देता है। इनकी फैमिली में और भी मेंबर है अब क्या ये सब मिलकर इस कैफे को सही रस्ते पर लाएंगे। किस तरह से वो इस कैफे को चलाते है ये सब जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।

Chutney Sambar review hindi

शो में इतने बेहरीन कलाकर है के तमिल में इस शो को हिट होने से कोई रोक ही नहीं सकता। इस बात की तो गारंटी है के ये शो आपको पूरी तरह से इम्प्रेस करने वाला है। इस शो से हमें कुछ ज़ादा उम्मीदे तो नहीं थी पर शो ने हमें हमारी उम्मीदों से कुछ ज़ादा ही हमे डिलिवर किया है। अब इसका ये भी मतलब नहीं है की शो की कहानी एक्स्ट्रा आर्डनरी है। फिल्म की usp इसकी हलकी फुलकी कॉमेडी और इमोशनल सीन है जिसको इस शो में बहुत अच्छे पर्जेट किया गया है।

कहानी की शुरुवात थोड़ी सी बोरिंग है पर स्टार्ट के दस मिनट बात ये शो अपनी रफतार पकड़ लेता है और शो के लास्ट तक ये दर्शको को खुद से जोड़ कर रखता है। लास्ट के दो एपिसोड बहुत एंगेजिंग है जहा पर एक ट्विस्ट देखने को मिलता है और वो ट्विस्ट कैसे खुलता है वो देखने वाला है।

योगी बाबू का किरदार दर्शक के रूप में आपको पूरी तरह से इम्प्रेस करता है जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को निभाया है उस करेक्टर को देख कर आप दोबारा से योगी बाबू के फैन हो जायेगे। शो में योगी बाबू के छोटे भाई के रूप में कृष को दिखाया गया है इन्होने भी बहुत ज़बरदस्त एक्टिंग की है।

शो की शूटिंग ऊटी की है तो सिनेमॅटोग्रफी काफी अच्छी है ऊटी की लोकेशन को शो में बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। शो की कहानी को सीजन वन के अंदर ही पूरी तरह से खतम कर दिया गया है। अगर इसका सीजन २ आता भी है तो एक अलग स्टोरी के साथ पर्जेट किया जायगा। शो के सभी करेक्टर आप को पूरी तरह से इम्प्रेस करते है। अगर आप एक डिसेंट ड्रामा इमोशनल और कॉमेडी शो देखने के शौक़ीन है तो ये शो आपके लिए है।

आप इस शो को फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है शो में किसी भी तरह के एडल्ट सीन वल्गर डॉयलॉग नहीं है। ये शो आपके दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स जगा देगा और शो देखने के बाद आपको फील होगा के इसे कहते है एक अच्छा फैमिली ड्रामा शो।

हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार *** दिए जाते है।

Janiye kaise Shwarma ki sale badha di is movie ne! Deadpool vs Wolverine ending explain!

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment