Chhaava Trailer Review HINDI: 2025 की सबसे दमदार फिल्म का ट्रेलर,जिसे देखकर फिल्म मिस करना है नामुमकिन मैडडॉक फिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्म जिसका प्रोडक्शन दिनेश विजन द्वारा किया गया है इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक होने वाली है।
हम बात कर रहे हैं लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा की इसके डायलॉग लिखे गए हैं इरशाद कामिल और ऋषि विरमानी के द्वारा। शिवाजी संभाजी महाराज के शासन काल को इस फिल्म में दिखाया गया है। किस प्रकार वीरता से संभाजी जी महाराज जिन्हें छावा (शेर का बच्चा) भी कहा जाता है,ने मुगलों से सामना किया था यह सब बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है।
REVIEW – #ChhaavaTrailer
— Pandiyaa Cinema (@PanIndiaReview) January 22, 2025
Positives :-
Vicky Kaushal, Rashmika & Akshaye Khanna.
Strong & rooted story.
Maddock production.
Negatives :-
No marathi accent.
Underwhelming music.
Ordinary dialogues.
Share your views 👇🏻pic.twitter.com/TCeyZhcNXz
इस अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को 22 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है जिसने रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया। फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि एक बार ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म को देखना नहीं भूल सकते हैं।
फिल्म की रिलीज तक का इंतजार दर्शकों को बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है। जिस तरह से ट्रेलर को रिलीज किया गया है रिलीज से पहले ही लोग फिल्म के दीवाने हो गए हैं और एक बात तो पक्की है कि एडवेंचर से भरी ये फिल्म इस साल की कामयाब फिल्मों में से एक होने वाली है।
विक्की कौशल का अब तक का सबसे ज्यादा एनर्जेटिक रोल –
जिस एनर्जी और टैलेंट के साथ विकी कौशल ने अपने रोल को रिप्रेजेंट किया है इस फिल्म के साथ विकी कौशल का एक नेशनल अवार्ड तो पक्का है। फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक है लेकिन छावा जैसे फिल्म में काम करने के बाद विकी कौशल टॉप ऑफ़ द बेस्ट एक्टर्स में अपनी जगह बनाने वाले हैं। पूरे ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ छावा के रूप में विकी कौशल ही छाए रहे हैं।
PIC CREDIT X
मैडडॉक फिल्म का गोल्डन एरा –
ट्रेलर के रिलीज होते ही एक बात तो पक्की हो गई है कि मैडडॉक फिल्म्स के लिए यह एक गोल्डन एरा है। इससे पहले स्त्री 2 की कामयाबी और फिर हॉरर कॉमेडी के आठ प्रोजेक्ट रिलीज हुए जिन्हें अच्छी खासी कामयाबी मिली और जिस तरह से छावा का ट्रेलर रिलीज हुआ है 101% उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
छत्रपति शिवाजी जयंती पर फिल्म मचाएगी धूम –
छावा अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर में भारतीय इतिहास से जुड़े छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विकी कौशल और उनकी पत्नी के रोल में रश्मिका मंडाना को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है फिल्म की स्ट्रेंथ को बहुत ज़्यादा मज़बूत करने का काम किया है
इज जोड़ी ने मराठा के रोल में।उसके साथ ही फिल्म के विलेन औरंगजेब के रोल को निभाते हुए अक्षय खन्ना भी विकी कौशल के बाद फिल्म के दूसरे सबसे ज्यादा मजबूत कलाकारों में से एक है। औरंगजेब के रोल को निभाने के लिए जिस तरह के मक्कारी भरे एक्सप्रेशंस देने वाले कलाकार की जरूरत थी उसको बहुत ही बखूबी के साथ अक्षय खन्ना ने पूरा किया है।
क्या आप जानते हैं औरंगज़ेब के रोल से जुड़ी यह सच्चाई?
आप में से शायद बहुत से लोग नहीं जानते होंगे लेकिन औरंगजेब के रोल को एकदम परफेक्शन से निभाने वाले कलाकार अक्षय खन्ना मेकर्स के लिए पहली पसंद नहीं थे जो इस रोल को निभाते बल्कि मेकर्स ने औरंगजेब जैसे मक्कारी भरे इस रोल के लिए अनिल कपूर को ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया इसके बाद अक्षय खन्ना को चुना गया।
अक्षय खन्ना ने इस रोल को इतनी बखूबी से निभाया है कि जिन्होंने औरंगजेब को कभी नहीं भी देखा है उनके दिमाग में औरंगजेब के नाम से अक्षय खन्ना की छवि हमेशा के लिए बन जाएगी।
सेम ऐसा ही आपको विकी कौशल के साथ भी देखने को मिलेगा जिस तरह एनर्जेटिक पावर के साथ विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के रोल को निभाया है ज्यादातर ऑडियंस एक दिल और दिमाग पर छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विकी कौशल की छवि हमेशा के लिए बन जाएगी।
यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जब आप इसके मज़े अपनी फैमिली के साथ थिएटर्स में जाकर ले सकते हैं।
READ MORE
Sonic the Hedgehog 3:जल्दी ही इस ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में।
इस मलयालम फिल्म ने बॉलीवुड को दिखाया आईना जानिये क्यों है ये सस्पेंस थ्रिलर खास