विक्की कौशल की फ़िल्म छावा जाने कब आ रहीं है ओटीटी पर

by Anam
Chhaava

Chhaava ott release date and box office collection:14 फरवरी को सिनेमाघरो मे विक्की कौशल की फ़िल्म छावा दस्तक दे चुकी है जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं फ़िल्म ने सिनेमाघरो मे धूम मचा रखी है और जो दर्शक सिनेमाघर जाने मे असमर्थ है और ओटीटी पर इसका इंतज़ार कर रहे है उनको जल्द ही छावा ओटीटी पर नज़र आएगी साथ ही फ़िल्म ने पहले दिन कैसा कलेक्शन किया इस बारे मे भी बात करेंगे।

विक्की कौशल और अक्षय खन्ना का दमदार परफॉरमेंस

उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक, उधम सिंह और सैम बहादुर जैसी फिल्मो मे अलग अलग किरदार निभा चुके विक्की कौशल इस बार ‘छावा’ मे छत्रपति संभाजी की दमदार भूमिका निभाते दिखे जिसने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया खास कर के शेर के साथ खूखार मुठभेड़ को देखकर रौंगटे खड़े हो जायेंगे जहाँ सम्भाजी महाराज की भूमिका मे विक्की कौशल ने अकेले खूखार शेर को भी मार गिराया।

वहीँ दूसरी तरफ मुग़ल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना ने अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग बना ली है उनके अभिनय को देख कर आपको मज़ा आएगा।

कहानी

फ़िल्म की कहानी तब की है ज़ब मुग़लो के समय जब दक्कन पर मराठो का राज था और मुग़लो की सल्तनत चल रही थी जिसे कई बड़े बड़े योद्धा भी हिला नहीं पाए थे, इसी समय मुगल सम्राट औरंगजेब के दरबार में दरबारी एक खुशखबरी के साथ आता है वह औरंगजेब(अक्षय खन्ना) को इत्तिला देता है

कि दक्कन के महाराज छत्रपति शिवाजी की मृत्यु हो गई है, जिससे मुगल सल्तनत में खुशी की लहर दौड़ जाती है पर यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रहती है अचानक मराठो का आक्रमण होता है जिसमें शिवा जी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज मुगलों के साथ युद्ध करते हैं

और उनको ललकारते हैं की मराठो की तरफ आंख उठाकर भी ना देखा जाए मुगलो के बुरहानपुर को तहेस नहेस देख औरंगजेब यह कसम खाता है की वह मराठो का विनाश कर देगा और फिर शुरू होता है सियासतो और युद्ध का सिलसीला फिल्म की कहानी मराठा और मुगलों के बीच हो रहे युद्धों पर आधारित है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा फ़िल्म का दर्शक बहुत समय से इंतजार कर रहे थे फ़िल्म के रिलीज़ होते ही सिनेमाघरो मे दर्शकों की भीड़ उमड़ती नज़र आई।बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दिन मे लगभग 31 करोड़ की इंडिया नेट कलेक्शन कमाई की, ओवर सीज़ मे 10 करोड़ की ,और फ़िल्म का पहले दिन का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 37 करोड़ के लगभग हुआ बात करें फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो फ़िल्म रिलीज़ के दूसरे दिन 36.5 करोड़ के लगभग कलेक्शन करती नज़र आ रहीं है।

ओटीटी रिलीज़

वैसे तो छावा ओटीटी के लिए नहीं बनी है क्यूंकि जो अनुभव आपको इस फ़िल्म को सिनेमाघर मे देखने से मिलेगा वो मज़ा घर बैठे नहीं मिल पायेगा पर

अगर आप भी विक्की कौशल के फैन है और छावा फ़िल्म देखना चाहते है पर सिनेमाघर जाने मे असमर्थ है और इस फ़िल्म का ओटीटी पर इंतज़ार कर रहे है तो आपको बता दे यह फ़िल्म ओटीटी पर फ़िल्म रिलीज़ यानी 14 फरवरी से 56 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर देखने को मिलेगी इस हिसाब से छावा ओटीटी पर 10 से 15 अप्रैल के बीच आ सकती है बात करें प्लेटफार्म की तो मड्डोक फिल्म्स मेकर्स ने छावा के ओटीटी प्लेटफार्म की अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।

READ MORE

Love Forever Review:क्या आपने देखी ऐसी शादी जिसमें शुभकामना नहीं बल्कि दी जाती है एडवाइस,शादी न करने की…

2014 में चार तेलुगु फिल्में करने वाले हर्षवर्धन की,जानिए आने वाली फिल्म के बारे में

20 and 21 February Upcoming Movies:इस हफ्ते रिलीज होने वाली सारी फ़िल्मों की लिस्ट,मिलेगी यहाँ

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment