CHETA SINGH MOVIE REVIEW HINDI DUB:कोई भी क्रिमिनल या बदमाश अपनी मां के पेट से पैदा होकर नहीं आता बल्कि हमारा समाज हमें क्रिमिनल बनने पर मजबूर करता है। ऐसा डायलॉग आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा और सुना होगा। यह डायलॉग चेता सिंह पर बिल्कुल फिट बैठता है।
फिल्म में आपको भाई बहन के प्यार के साथ-साथ एक्शन क्रिमिनोलॉजी अच्छे सीन बुरे सीन कॉमेडी रोमांस सब कुछ देखने को मिलता है।आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए ।
PIC CREDIT SagaHits
चेता सिंह मूवी रिव्यू
चेता सिंह एक पंजाबी फिल्म है।जो इस फिल्म में हमें देखने को मिला है वह शायद बॉलीवुड की फिल्मो में देखने को नहीं मिलता। चेता सिंह में हमें भर-भर के थ्रील मूवमेंट देखने को मिलते हैं। कहानी में एक ऐसे आदमी को दिखाया है जो बहुत सीधा-साधा और ईमानदार है।
जिसे सिर्फ अपने काम से काम रहता है इसकी एक किताब की दुकान है जिससे वह अपना जीवन यापन करता है। इसकी एक छोटी बहन भी फिल्म में दिखाई गई है वो एक पुलिस अधिकारी बनना चाहती है और उसका भाई उसकी हर एक ख्वाहिश को पूरा करना चाहता है।
Cheta Singh is back, bigger and bolder! Streaming now in 10 different languages only on KableOne. Don’t miss it! 🎬#kableone #togetherwithkableone #kableonelaunch #newott #punjabimovies #storiesfrompunjab #globalott #Headphonefree #punjabgoesglobal #sagastudios pic.twitter.com/LHsxIqxtJL
— KableOne (@kableone_) December 16, 2024
पर एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी पूरी दुनिया बदल जाती है इसी के गांव के सरपंच ज्यादा पैसा कमाने के लालच में गुंडों का सहारा लेता है जिसमें यह सब मिलकर एक बहुत बड़ी शाजिश को अंजाम देते हैं तब मिनी को अपने स्कूल में एक बहुत बड़ी साजिश होने का पता चलता है इस साजिश में इस सीधे साधे इंसान की पूरी दुनिया तबाह हो जाती है।
इसके बाद इस इंसान को उसके हालातो पर छोड़ दिया जाता है। अब आगे फिल्म में आपको देखने को मिलता है कि किस तरह से सीधा-साधा इंसान चेता सिंह में परिवर्तित हो जाता है।
चेता सिंह फिल्म में इतनी ब्रूटालिटी देखने को मिलती है इतना खून खराबा दिखाई देता है जो आपके होश उड़ाने के लिये काफी है। एक सिंपल सी कहानी को इस तरह से ट्विस्ट और टर्न से भरकर दिखाया गया है जिसे देखकर आपका दिमाग काम नहीं करेगा।
यह पहली पंजाबी फिल्म है जो की किसी का भी दिमाग हिला कर रख देगी इस तरह की फिल्में हमारी बॉलीवुड में अभी के टाइम पर देखने को नहीं मिलती है।
फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
फिल्म में इतनी ब्रूटालिटी और एक्शन दिखाया गया है कि इससे यह A सर्टिफिकेट बन जाती है। आपको इस फिल्म को अपनी फैमिली और बच्चों के साथ बैठकर नहीं देखना है अगर आप 18 साल की उम्र से ऊपर है तभी इस को देखें चेता सिंह को केबल वन पर 11 भाषाओं में रिलीज किया गया है जो की है।
स्पेनिश,फ्रांस,अरेबिक,चाइनीस,रूस,हिंदी,तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम और इसके साथ ही इंग्लिश भाषा में भी आप इसे केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
अगर खामियों की बात की जाए तो कहानी में आपको कुछ ऐसा नयापन नहीं देखने को मिलेगा जो इससे पहले आपने ना देखा हो पर फिल्म का प्रजेंटेशन इतने अच्छे से किया गया है कि आपको इसे एक बार जरूर देख सकते है ।
एक्टिंग के मामले में प्रिंस कवलजीत को आप बॉलीवुड के नवाजुद्दीन की तरह देख सकते हैं इन्होंने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की प्रतिभा दिखाई है।
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छी डीसेंट फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसको अपना टाइम दे सकते हैं चेता सिंह पंजाबी इंडस्ट्री की अच्छी फिल्मों में से एक फिल्म है इसको आईएमडीबी की तरफ से 7.4 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है और हमारी तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
इन पंजाबी फिल्मो ने 2024 में पछाड़ा बॉलीवुड फिल्मो को
Boy Kills World:एक्शन के दीवानों के लिए जॉन विक जैसी फिल्म हिंदी में।