बजरंगी भाई जान लेकर आरहे है Chandu Champion Trailer Review in hindi by filmydrip

Chandu Champion Trailer Review in hindi by filmydrip

Chandu Champion Trailer:आज एक स्पोर्ट ड्रामा बयोपिक फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है फिल्म का नाम है चंदू चैंपियन ये एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है बेहतरीन फिल्म इस लिए क्यों के इस का ट्रेलर देख कर ही लग रहा है के मेकर और एक्टर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है।

कुछ दिन पहले जब इस फिल्म का पहला और दूसरा पोस्टर रिलीज़ किया गया था उसे देख कर ही ऐसा महसूस होने लगा था के कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए मेहनत तो बहुत की होगी।

क्या आप जानते है के चंदू चैंपियन फिल्म के लिए कार्तिक ने एक साल तक शुगर का एक दाना अपने मू में नहीं रक्खा था वो भी इस लिये के फिल्म के लिए कार्तिक का वेट कम रहे उन्होंने अपने वेट को फिल्म के दौरान बिलकुल भी बढ़ने नहीं दिया था। कार्तिक का पोस्टर देख कर ही आप इनकी ट्रांसफर्मेशन का अंदाज़ा लगा सकते है।

चंदू चैंपियन एक बायोपिक है श्री मुरलीकांत पेटकर की इनके बारे में थोड़ा सा रिसर्स करने पर जो पता लगा है उसे देख कर तो इसका ट्रेलर ठीक ठाक ही है।


फिल्म को बनाया है बजरंगी भाई जान,83 ,एक था टाइगर,न्यू यॉर्क,काबुल एक्सप्रेस को बनाने वाले कबीर खान ने कबीर खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट ही नहीं किया है बल्कि इस फिल्म को प्रोडूस भी किया है साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर ।

कबीर खान को इस बात का शुक्रिया कहना है के इन्होने एक ऐसी असल ज़िंदगी की कहानी पर फिल्म बनाने की सोची जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं था। इस तरह की स्टोरी जो रियल लाइफ करेक्टर पर बनाई जाती है वो इंटरटेनमेंट के साथ लोगो को मोटिवेट भी करती है। मुरलीकांत पेटकर जिनके ऊपर इस फिल्म को बनाया गया है।

वो सेना में जवान रहने के टाइम पर दुश्मन के द्वारा अपने शरीर पर 9 गोलिया खाई थी। पर 9 गोलिया लगने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी ओलम्पिक में भी हिस्सा लिया पैरालम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके है। इन्होने फ्री स्टाइल तैराकी में वर्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।

इसके इलावा 2018 में इनको पदमश्री अवार्ड दिया गया था। अब हमें यहाँ पर ये सोचना है के इनकी ज़िंदगी के बारे में जब हम परदे पर जाने गे तो बहुत मोटिवेट फील करेंगे।

1 8

ये फिल्म अगर ट्रेलर की तरह ही परफॉर्म करने वाली है तो इसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे। क्यकि फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है के कार्तिक ने बहुत डेडिकेशन के साथ मेहनत की है। इसके साथ ही ये फिल्म एक इमोशनली कनेक्ट करने वाली फीलिंग पैदा करती है।

चंदू का ट्रेलर तो चैंपियन निकला है हमारी यही आशा है के ये फिल्म अपने नाम की तरह ही चैम्पियन हो और बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बारिश कर दे फिल्म में कुछ बड़े चेहरे भी दिखाई दे रहे है जैसे के विजय राज,राजपाल यादव,जो फिल्म में जान फूकते दिखने वाले है।

फिल्म के अगर bgm की बात करे तो ये भी मोटिवेट करने वाला है हमरी हॉप्स काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अब इतंज़ार है 14 जून का जब ये फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।

Sara Ali Khan is going to be Bride Sooon…

Rate this post

Author

  • Untitled 150x137 1

    यहाँ बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की ऑथर समरीन खान का डिस्क्रिप्शन है:"नमस्कार! मैं समरीन खान, बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की विशेषज्ञ और मूवी विश्लेषक हूँ। मैंने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस में डिग्री हासिल की है, जिसने मुझे वित्तीय विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन में मजबूत आधार प्रदान किया है।मेरी वित्तीय पृष्ठभूमि ने मुझे फिल्म उद्योग के व्यावसायिक पहलुओं को समझने में मदद की है, और मैं आपको बॉक्स ऑफिस की दुनिया में नवीनतम खबरें और अपडेट्स प्रदान करती हूँ। मेरी समीक्षाएं और विश्लेषण आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि कौनसी फिल्में देखने योग्य हैं और क्यों।मुझे फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हर बात में रुचि है, और मैं अपने ज्ञान को आपके साथ बांटने के लिए उत्साहित हूँ। तो आइए, बॉक्स ऑफिस की दुनिया में मेरे साथ चलें और नवीनतम फिल्मों की जानकारी प्राप्त करें!"

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment