Chal Mera Putt 4 Review in Hindi:”चल मेरा पुत्त 4” 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है पर इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया है। आपने इस रिव्यू के माध्यम से यह पता लगाते है कि कैसी है “चल मेरा पुत्त 4” की कहानी, क्या यह फिल्म पंजाबी दर्शकों को पसंद आने वाली है या नहीं। निर्देशक जनजोत सिंह की “चल मेरा पुत्त 4” में अमरिंदर गिल, सिमी चहल, इफ्तिखार ठाकुर, नासिर चिन्योटी, अकरम उदास, ली निकोलस हैरिस, राजेश्री पिल्लई जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
कहानी
चल मेरा पुत्त 4 में इफ्तिखार ठाकुर जो कि एक बड़े पाकिस्तानी एक्टर हैं, को लिया गया है। यही वजह है कि यह भारत में रिलीज नहीं की गई। पर फिल्म के अंदर इफ्तिखार ठाकुर के किसी भी सीन को कट या एडिट नहीं किया गया है, इसके सीन जैसे थे वैसे ही रक्खे गए है । कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। “चल मेरा पुत्त 4” को देखते समय ऐसा लगता है कि इसे “चल मेरा पुत्त 1” के जैसा बनाने की कोशिश की गई है। अपने पहले भाग की तरह ही यहां पर भी शुरुआत हंसी-मजाक के सीन के साथ की जाती है। इन सब के बाद फिल्म में होता है एक मर्डर इस मर्डर का इल्ज़ाम अमरिंदर गिल, जिन्होंने जिंदर की भूमिका निभाई है, इन पर लगा दिया जाता है।
अब क्या यह मर्डर जिंदर ने किया भी है या इन्हें बेवजह इसमें फंसाया गया है, यही सब फिल्म में आगे देखने को मिलता है। सिमी चहल को अमरिंदर गिल की पत्नी के रूप में पेश किया गया है। जिन लोगों ने “चल मेरा पुत्त 1, 2, 3” पहले ही देख रखी हैं, उनके लिए “चल मेरा पुत्त 4” ड्रामैटिक और इमोशनल एक्सपीरियंस होगा। यहां भर-भर के ड्रामा और कॉमेडी का मिक्सर किया गया है।
Caught Chal Mera Putt 4 on day one 🫶🏼
— A (@juttandikurri) August 1, 2025
Relatable desi abroad life, killer comedy & Amrinder Gill’s solid acting! 👏🎬 pic.twitter.com/hNPqyRlPS1
अंतिम सीन में जिस तरह से इमोशंस को पेश किया गया है, वह देखकर किसी के भी आंखों में आंसू आ सकते हैं। साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।पिछली फिल्मों की तुलना में इस बार कहानी को ज्यादा ड्रामैटिक वे में पेश किया गया है। यहां बहुत से डायलॉग “चल मेरा पुत्त 1” वाले देखने को मिलेंगे, मतलब कि जो डायलॉग हमें “चल मेरा पुत्त 1” में सुनने को मिले थे, उन्हें रीक्रिएट करके यहां डाला गया है।
क्या है कहानी में खास
जिन लोगों ने इसकी पिछली कड़ियां देखी हैं उनके लिए यह फिल्म एक अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है। पर जिन लोगों ने “चल मेरा पुत्त 3” को नहीं देखा, उनके लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होने वाला है। “चल मेरा पुत्त 3” जहां से खत्म होती है इसे वहां से शुरू नहीं किया गया है। “चल मेरा पुत्त 4” को नई लाइन से शुरू किया गया है। “चल मेरा पुत्त 4” की कहानी इंटरेस्टिंग के साथ-साथ देखने में मजेदार भी है।
पर बहुत से डायलॉग स्लो कॉमेडी की तरह पेश किए गए हैं जो समझ नहीं आते। पर फिर भी मेरी नजर में यह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं। इसलिए मैं इसे देता हूं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग। अगर आप भी भारत से बाहर ओवरसीज में हैं तो इसे देख सकते हैं।
READ MORE
The Naked Gun Movie Review: लियाम नीसन की मस्ती भरी कॉमेडी फिल्म रिव्यू