War 2 पर CBFC की सख्ती: 9 सेकंड ‘सेंसुअल’ फुटेज ट्रिम, 6 डायलॉग्स की आवाज़ दबाई

WAR 2 CBFC SCEEN CUTS

यशराज फिल्म्स की हाई-ऑक्टेन थ्रिलर War 2 जिसमें हृतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है। रिलीज़ से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में कुछ कट्स लगाए हैं, जिन्हें लागू करने के बाद फिल्म को पास कर दिया गया है।

CBFC ने क्या क्या बदलाव करवाए

  • कुल 9 सेकंड के ‘सेंसुअल’ शॉट्स हटाए गए। यह कट मुख्यतः कियारा आडवाणी वाले ट्रैक ‘आवन जावन’ के बिकिनी सीक्वेंस से जुड़ा है।
  • छह अलग-अलग जगहों पर ‘इनअप्रोप्रियेट’ माने गए साथ ही सीन में मौजूद डायलॉग्स को भी म्यूट करवया गया।
  • एक ‘अश्लील’ डायलॉग पूरी तरह से हटाकर उसी को अलग तरह से जोड़ा गया।
  • उसी सीन के लगभग एक मिनट बाद दिखने वाला 2 सेकंड का ‘अश्लील’ इशारा भी पूरी तरह डिलीट किया गया।

रनटाइम में फेरबदल

पिछले अपडेट में फिल्म की लंबाई लगभग 179.49 मिनट बताई गई थी, जो एडिट्स के बाद घटकर करीब 171 मिनट रह गई। यह कमी मुख्य रूप से सेंसुअल कंटेंट और आपत्तिजनक डायलॉग्स में हुए बदलावों के कारण है।

एक्शन सीक्वेंस को राहत

बोर्ड ने स्पष्ट किया कि फिल्म के हाई-एड्रेनालिन एक्शन ब्लॉक्स में किसी तरह की कटौती नहीं की गई। यानी दर्शक बड़े पर्दे पर एक्शन उसी अंदाज़ के साथ देख पाएंगे।

सर्टिफिकेशन और दर्शक वर्ग

सभी बदलाव करने के बाद War 2 को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है , जिसका मतलब ये है की इस फिल्म को 16 साल या उससे ज़्यादा की उम्र वाले दर्शकों इसे देख सकते हैं,माता पिता के साथ ।

रिलीज़ डे और बॉक्स ऑफिस मुकाबला

14 अगस्त की रिलीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड से ठीक पहले है। इसी दिन रजनीकांत की Coolie (A सर्टिफिकेट) भी थिएटर्स में आएगी, जिससे टिकट खिड़की पर कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है।

निष्कर्ष

भले ही फिल्म वॉर २ में रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड द्वारा कई कट्स लगाए गए हों, पर इससे मूवी की ओरिजनल स्टोरी पर कुछ खास फरक नहीं पड़ेगा जोकि दर्शकों के लिए एक अच्छी बात है। अब देखना होगा की क्या वॉर २, १४ अगस्त के दिन दर्शकों के दिलों पर राज कर सकेगी या नहीं।

READ MORE

Oho Enthan Baby Review: कैसे अपनी ही लव स्टोरी सुना कर पूरा होगा डायरेक्टर बनने का सपना, देखिए यह तमिल फिल्म अब हिंदी में

Weapons Movie Review 2025: हॉलीवुड भूतिया की फिल्मों के दीवाने ज़रूर देखें, ज़ैक क्रेगर की “वेपन्स”

War 2 Cameo: वॉर 2 में जासूसों का धमाकेदार कैमियो: फैन्स के लिए खुशखबरी!

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now