Catalog: माँ के जाने के बाद क्या एक पिता संभाल पायेगा परिवार,देखिये इस अरेबीक हिंदी डब सीरीज में

Catalog Hindi Review,Catalog Hindi

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैटालॉग नाम की एक अरबी सीरीज हिंदी डब्ड में रिलीज की गई है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रन टाइम 1 घंटे के आसपास का है।आइये जानते है कैसी है शो की कहानी और क्यों आपको ये शो देखना चाहिए।

कैटालॉग स्टोरी:

यूसुफ नाम के बंदे की मुख्य भूमिका वाले इस शो की कहानी की शुरुआत युसूफ और उसकी पत्नी अमीना के साथ होती है जिनके बीच मीठी सी तकरार दिखाई गई है जो अक्सर आपको ज़्यादातर कपल्स के बीच देखने को मिलती है घूमने फिरने के शिकवे गीले को लेकर। यहां भी वही होता है अमीना और यूसुफ का एक साथ कार में बैठकर घूमने के लिए जाने से शो के पहले सीन की शुरुआत होती है जिसमें युसूफ अमीना को किसी मॉल वगेरा में ना ले जाकर कब्रिस्तान लेकर जाता है।

Catalog Movie 2025 Poster
Image Credit: Imdb

जहां पर यूसुफ एक कब्र को खरीदने की बात कर रहा होता है। उसके तुरंत बाद पूरी कहानी बदली हुई दिखाई गई है। जब युसूफ वापस आता है तो अमीना की मौत हो चुकी है और वो कब्र अब अमीना के काम आयी है। लेकिन कैसे और क्यों अचानक से अमीना मर जाती है जो एक फेमस यूट्यूब इनफ्लुएंसर होती है, जिसके लाखों की तादाद में फॉलोअर्स है आखिर कैसे वह अचानक से मर जाती है और कैसे युसूफ अपने बिखरे हुए परिवार को संभालेगा ऐसे कई सवालों के जवाब ढूंढने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

इमोशंस से भरपूर एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है जिसमें रिश्तों की अहमियत को बारीकी के साथ दिखाया गया है।किसी भी सिंगल मदर या सिंगल फादर के लिए अपनी फैमिली के लिए जीना कितना ज्यादा मुश्किल होता है यह आपको इस सीरीज को देखकर समझ में आएगा।

शो की कहानी स्पेशली उन लोगों के लिए है जिनकी नई-नई शादी हुई है, विवाहित जीवन में जोड़े का एक साथ सलामत रहना कितनी बड़ी नेमत है इसी मेन पॉइंट के चारों ओर सीरीज की कहानी घूमती हुई दिखाई गई है और अगर उनमे से कोई एक भी पति या पत्नी मर जाये तो जीवन कितना कठिन हो जाता है शो में दिखाया गया है।

माईनस और प्लस पॉइंट्स:

हर चीज की तरह इस सीरीज के भी आपको अच्छे पहलू के साथ साथ कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें से एक है शो की पेसिंग जिसे अगर थोड़ा सा फास्ट किया जाता तो ये एक बेस्ट सीरीज हो सकती थी।एक बहुत ही यूनिक कांसेप्ट के साथ बेहतरीन कहानी दिखाई गई है जिसमें आप शुरुआत से ही इस तरह से इन्वॉल्व हो जायेंगे कि लास्ट तक देख कर ही मानेगे।

शो की स्लो पेसिंग के बावजूद कहानी आपको बांधे रखने में कामयाबी रहती है जिसमें इमोशंस को बैलेंस करता हुआ फैमिली ड्रामा और साथ में अमीना की मौत को लेकर सस्पेंस और मिस्ट्री सब एक साथ आगे बढ़ता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको लव रोमांस से हट कर कुछ फैमिली ड्रामा टाइप देखना पसंद है तो ये शो आपको पूरे मज़े देगा। हर एक करैक्टर से कनेक्टिविटी बनाने की क्षमता रखने वाली ये कहानी आपको थोड़े से पेशंस के साथ देखनी होगी, एक बार जब आप कनेक्ट हो जायेंगे तो लास्ट तक देख कर ही मानेगे।नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस शो को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Sarbala Ji 2025 Review: हंसी मज़ाक के साथ सर्बाला का मतलब समझती ये पंजाबी फिल्म

Urfi Javed FACE : चेहरे को देखकर फैंस के उड़े होश एक बार फिर हुई एलर्जी का शिकार

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts