Cash Out Movie Review in Hindi:2024 में रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म ‘आइव्स‘ के द्वारा निर्देशित की गई है,इसे 26 अप्रैल 2024 को रिलीज किया गया था।
1 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म को अब प्राइम विडिओ पर हिंदी में स्ट्रीम कर दिया गया है,फिल्म के मुख्य कलाकारों में जॉन ट्रावोल्टा,क्रिस्टिन डेविस लुकास हास,और क्वावो शामिल है क्या यह फिल्म आपके लिए उपयुक्त है क्या आप इसको अपना टाइम दे सकते हैं आइये करते है फिल्म का फुल रिव्यू और जानते हैं कि कैसी है यह फिल्म।
कैश आउट मूवी रिव्यू
एक घंटा 30 मिनट की यह फिल्म अमेजॉन प्राइम की ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। जिसकी हिंदी डबिंग ठीक-ठाक है कहानी अमेलिया और मेसन गोडार्ड के इर्द-गिर घूमती है। मेसन गोडार्ड को फिल्म में एक चोर के रूप में पेश किया गया है। वही अमेलिया को एक एफबीआई सीक्रेट एजेंट के रूप में पेश किया गया है।
पर इस बात से मेसन गोडार्ड अनजान होता है कि अमिलिया एक सीक्रेट एजेंट है। फिल्म की शुरुआत में मेसन गोडार्ड को महंगी कारों की चोरी करते दिखाया जाता है जहा अमेलिया उसको पकड़ने की कोशिश करती है पर मेसन गोडार्ड उसके हाथों से निकल कर भागने में कामयाब रहता है।
पर मेसन गोडार्ड का दिल तब टूटता है जब उसे पता लगता है की जिस लड़की को वह प्यार करता था वह एक सीक्रेट एजेंट है। और वो उसे पकड़ना चाहती है।
PIC CREDIT IMDB
यहां से फिल्म की कहानी 3 महीने आगे की दिखाई जाती है,जहां शुरू होता है बैंक रॉबरी का सफर यहां पर दिखाया गया है कि मेसन गोडार्ड और उसका भाई एक बैंक लूटने का प्लान बना रहे हैं। वहीं पर अमेलिया आ जाती है जो वहां के लोगों को बचाने की कोशिश करती है इसी तरह से फिल्म अपने ट्विस्ट और टर्न के साथ आगे बढ़ती दिखती है।
अब क्या मेसन गोडार्ड बैंक को लूट पता है अमेलिया और मेसन गोडार्ड दोनों आपस में मिल पाते हैं यह समझने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
यह वन टाइम वॉच फिल्म है जिसे आप देख तो सकते हैं पर जादा उम्मीद लगाये बिना। कहानी में किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिलता है।इस तरह की कहानी पहले भी हमने कई फिल्मों में देख रखी है।
कहानी काफी प्रिडिक्टेबल है जहां पर आप बहुत सारी चीजों को पहले ही प्रिडिक्ट कर लेते हैं,कि आगे क्या होने वाला है और ठीक वैसा ही आपको फिल्में आगे देखने को भी मिलता है।
अगर आपको लव स्टोरी देखना पसंद है तो इसमें आपको थोड़ी बहुत लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी अगर आपको बैंक की चोरी से जुड़ी हुई फिल्में देखना पसंद है तब आप इस फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटीज एंड क्वालिटी सिनेमैटोग्राफी करैक्टर परफॉर्मेंस डीसेंट सा है।
निष्कर्ष
फिल्म के सिनेमैटोग्राफी और हिंदी डबिंग अच्छे से की गई है जो इस फिल्म का प्लस पॉइंट भी है इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं किसी भी तरह की वल्गैरिटी एडल्ट सीन आपको फिल्म में देखने को नहीं मिलते हैं। अगर आपको हाइस्ट जैसी फिल्में देखना पसंद है तब यह फिल्म आपको ज़रुर पसंद आने वाली है। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
No Good Deed netflix series review:एक घर, 3 हक़दार,किसका सपना होगा पूरा, अपना आशियाना होने का