Carry On Movie Review:क्रिसमस पर देखिए, एथेन क्रिसमस इव पर कैसे अपने करियर और गर्लफ्रेंड को करेगा खतरों से सुरक्षित

Carry On Movie Review

13 दिसंबर 2024 को इंग्लिश लैंग्वेज की अमेरिकी फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी गयी है जो आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी और इसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है।

फिल्म का रनिंग टाइम लगभग 1 घंटा 59 मिनट का है जिसमें आपको पूरी स्टोरी का पता लग जाएगा। यह एक अमेरिकी फिल्म है जिसकी शूटिंग अमेरिका के एक बहुत ही खूबसूरत शहर न्यू ऑरलियांस लुसियाना में की गई है। फिल्म की कहानी एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री

और सस्पेंस से भरी हुई है जो आपको एकदम थ्रीलिंग वाला एक्सपीरियंस देने वाली है। फिल्म के निर्देशक हैं जैम कॉलेट सेरा और फिल्म की कहानी लिखी है टीजे फिक्समैन और माइकल ग्रीन ने।

आईए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है यह फिल्म क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए?

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी अमेरिका के एलेक्स एयरपोर्ट से शुरू होती है जहां क्रिसमस के मौके पर एक अलग तरह की धूमधाम देखने को मिलती है। क्रिसमस ईव पर खूब सारे पैसेंजर्स का आवागमन इस एयरपोर्ट पर रहता है।
फिल्म का मेन कैरेक्टर एथेन कोपोर्क (टैरोन एगरटन) आपको इसी एयरपोर्ट पर देखने को मिलेंगे जो एक सिक्योरिटी ऑफिसर की तरह काम कर रहा होता है।

फिल्म के इस मेन कैरेक्टर की लाइफ में खूब सारी उथल-पुथल चल रही होती है जिसमें उसे अपने करियर से रिलेटेड लाइफ और अपनी पर्सनल लाइफ जिसमें उसकी एक प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड है सब कुछ मैनेज करना है।
फ़िल्म का मेन कैरेक्टर एथेन जिसके लिए सब कुछ उसका करियर और गर्लफ्रेंड ही है इस क्रिसमस इव पर उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसमें एथेन को दोनों के लिए बड़े खतरे और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

एथेन एयरपोर्ट का एक बड़ा सिक्योरिटी ऑफिसर है जिसको एक मिस्टेरियस बैग को फ्लाइट में चढ़ाने का काम किसी बड़े गैंग के द्वारा दिया जाता है अगर एथेन उस काम को पूरा कर लेता है तब तो सब कुछ ठीक रहता है और अगर एथेन जरा सी भी चलाकी दिखाने की कोशिश करता है तो उसे अपने करियर और अपनी गर्लफ्रेंड दोनों से हाथ धोना पड़ेगा।

क्या होगा इस फिल्म में क्या एथेन का करियर और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों सुरक्षित रह पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसा है कहानी का बिल्ड अप?

फिल्म को देखते समय आपको शुरुआती 10 से 15 मिनट इस फिल्म को पेशेंस के साथ देने होंगे क्योंकि कहानी बिल्ड अप होने में थोड़ा सा समय लेगी। लेकिन उसके बाद जब आप कहानी से कनेक्ट हो जाएंगे तो लास्ट तक आप इस फ़िल्म से इंगेज रहेंगे।

फिल्म की कहानी फास्ट मोड की है जो आपका बहुत ज्यादा समय नहीं लेगी।कैरेक्टर वाइज भी ये फ़िल्म आपको अच्छी लगेगी क्यूंकि इसमें न तो बहुत ज़्यादा करैक्टर है और न ही इधर उधर की चीज़ें डाली गयी है।

निष्कर्ष:अगर आप फैमिली के साथ देखने के लिए एक अच्छी फिल्म की तलाश में है तो यह फिल्म आपके लिए है जिसे आपको बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देखना है। एक्शन थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री का मिला जुला कॉमबिनेशन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। इस फिल्म को मेरी तरफ से पांच में से तीन स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment