Can This Love Be Translated: किम सेओन और यंग जंग की रोम कॉम सीरीज, जानिए कब, कहाँ और किस भाषा में होगी रिलीज़

Can This Love Be Translated

2025 की आने वाली रोम-कॉम कोरियन सीरीज में एक नाम “कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड” नाम की सीरीज का भी शामिल है जिसमें आपको स्टार्टअप जैसी बड़ी सीरीज में काम कर चुके किम सेओन-हो देखने को मिलेंगे। इनके साथ कोरिया के और भी कोई बेहतरीन कलाकार जैसे गो यंग जंग,ली यी डैम,चोई वू संग, सोटा फुकुशी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

कैन द लव बी ट्रांसलेटेड स्टोरी:

बात करें अगर इस आने वाले कोरियन शो की स्टोरी की तो इसमें आपको जू हो-जिन (किम सेओन-हो) देखने को मिलेंगे जो एक ट्रांसलेटर की जॉब कर रहे हैं। दूसरे लीड रोल कैरेक्टर को प्ले करती हुई चा मु-ही (गो यंग जंग) देखने को मिलेंगी जिसके लिए जू हो जिन काम करता है।

यह दोनों एक बड़ी कंपनी के एंटरप्रेन्योर है जिसकी वजह से चा मु-ही को एक ट्रांसलेटर की जरूरत होती है जिसे अलग-अलग तरह की भाषाओं को बोलना और समझना आता हो। चा मु ही को जिस टैलेंट की तलाश होती है वह उसे जू हो-जिन के कैरेक्टर में मिल जाती है जिसकी वजह से वह उसे जॉब पर रख लेती है।

दोनों कैरेक्टर एकदम विपरीत पर्सनालिटी वाले हैं जिनको सोच भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। दोनों के बीच तकरार और लड़ाई झगड़ा आपको कहानी की शुरुआत में देखने को मिलेगी जो लगभग पूरे फर्स्ट हाफ को कवर करती है।

स्टोरी के सेकंड हाफ में इन दोनों विपरीत सोच वाले कपल के बीच किस तरह से प्यार जगह बना लेता है यह सब देखना आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा जिसमें खूब सारे कॉमेडी सीन्स को भी डाला गया है। दोनों कैरेक्टर्स की मीठी तकरार किस तरह एक दूसरे के लिए प्यार में बदल जाती है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड रिलीज डेट:

अगर आपको भी कोरियन भाषा में बने लव रोमांस ड्रामा देखना पसंद है तो यह ड्रामा आपको इस साल के लास्ट तक देखने को मिल जाएगा अभी यह सीरीज अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में है। अभी सीरीज की रिलीज डेट कंफर्मेशन के साथ रिवील नहीं की गई है जैसे ही इसी कंफर्म रिलीज डेट आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

क्या यह शो हिंदी में भी देखने को मिलेगा?

कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड एक कुरियन सीरीज है लेकिन यह सीरीज नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है जिसे इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा रिलीज किया जाएगा जिससे यह कंफर्म होता है कि इस सीरीज को हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाना चाहिए क्योंकि नेटफ्लिक्स के जो भी ओरिजिनल शो होते है उन्हें हिंदी में भी रिलीज किया जाता है।

READ MORE

Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी

Karuppu Teaser: सूर्या का करुप्पु टीज़र आपको हैरान कर देगा! क्या ये उनका अब तक का सबसे धमाकेदार रोल है?”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts