Campus beat session 4 Break down:एमेजॉन एमएक्स प्लेयर की एक नई वेब सीरीज ‘कैम्पस बिट‘ Campus Beat के सीजन 4 को रिलीज कर दिया गया है।जैसा कि आप जानते हैं यह एक म्यूजिकल ड्रामा शो है जिसमें डांस एकेडमी एम ए डी M.A.D के बारे में दिखाया गया है।
जिसमें यह एकेडमी दो ग्रुप के बीच बटी हुई है हालांकि सीजन 4 में यह सभी अब इस इंस्टीट्यूट से जा चुके हैं लेकिन फिलहाल मैड में प्रतिभाशाली डांसर की कमी है और नए ऐडमिशन भी नहीं हो रहे,यहां तक की इस इंस्टीट्यूट के किसी भी डांसर को वर्ल्ड डांस कंपटीशन में भी इनवाइट नहीं किया गया जिस पर पूरी इंस्टिट्यूट कमेटी काफी चिंतित है।
इसके एपिसोड की बात करें तो यह काफी ज्यादा हैं।इसे तकरीबन 15 एपिसोड में बनाया गया है जिसमें से इसके हर एक एपिसोड की लेंथ 30 से 35 मिनट की है।
वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में ईशान (शांतनु महेश्वरी) नजर आने वाले हैं जिन्हें आपने उससे पहले बहुत सारी वेब सीरीज और सीरियल में देखा होगा,जिसमें ट्विस्ट,लव ऑन द एयर, टूथ परी ,इश्क ऑन द एयर जैसे सीरियल शामिल हैं।
शांतनु महेश्वरी सिर्फ सीरियल्स में ही नहीं बल्कि इन्होंने फिल्मों में भी काम किया है जैसे हाल ही में आई अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था इसमें भी शांतनु नजर आए थे। हालांकि फिल्म ज्यादा सफल नहीं रह सकी फिर भी शांतनु को फिल्म में एक बढ़िया रोल मिला था।
कैम्पस बिट कास्ट-
शांतनु माहेश्वरी,श्रुति सिन्हा,तन्वी गडकरी,हर्ष डिंगवानी,सहज सिंह,रोहन पाल,धनश्री यादव,तान्या भूषण,कुशाग्र शर्मा,सुशांत दिवगीकर,शेरिन वर्गीस,चंदन के. आनंद,मानिनी डे,राहुल कुमार,नुपूर जोशी,आर्ची प्रतीक,राहुल कटारिया,हर्षवर्धन भान।
PIC CREDIT INSTAGRAM
कैंपस बीट सीजन 4 की कहानी-
सीजन 4 किया आगे की कहानी को इसी रूपरेखा में रखकर गढ़ा गया है शान और उसके सभी ग्रुप मेंबर्स के जाने के बाद यह मैड डांस अकैडमी काफी पीछे होते चली जा रही है क्योंकि इसमें ना ही अच्छे डांसर निकल कर सामने आ रहे हैं
और ना हीं ज्यादा एडमिशन सोते हुए नजर आते हैं जिसके कारण मैनेजमेंट को काफी लॉस उठाना पड़ रहा है। इसके बाद आगे सभी मैनेजमेंट के लोग मिलकर एक निर्णय लेते हैं और शान को इस अकादमी में वापस लाने के लिए एक प्लान बनाते हैं जिसमें वह शान की बेस्ट फ्रेंड का सहारा लेते हैं।
अब किस तरह से वह शान को इस डांस एकेडमी में वापस ला सकेंगे या फिर यह एकेडमी बंद होने के कगार पर आ जाएगी यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या वेब सीरीज जो की एमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
वेब सीरीज की कमियां-
जैसा कि आप जानते हैं कैम्पस बिट वेब सीरीज के तीन सीजन पहले ही ड्रॉप किए जा चुके हैं ऐसे में चौथे सीजन को लाना कहीं से भी ठीक नहीं।
शो को देखते वक्त इसकी कहानी आपको काफी खींची खींची सी नजर आती है शो काफी लंबा है और इसकी रूपरेखा काफी छोटी जिसके कारण कहानी एक ही रूप में फंसी हुई नजर आती है।
सिरीज़ की अच्छाइयां-
शो की अच्छी बातों की बात करें तो उसमें बढ़िया डांस मूवमेंट देखने को मिलते हैं जो डांस के दीवानों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है अगर आपने बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी और वरुण धवन स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांस 3D देखी है।
तो कैम्पस बिट आपको कुछ उसी तर्ज पर बुनी हुई नजर आएगी।हालांकि कांसेप्ट को थोड़ा तोड़ा और मरोड़ा गया है पर कहानी का अंत हमें एक ही जगह पर ले जाता है।
निष्कर्ष-
अगर आपको डांस ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज देखनी पसंद है तो आप इस शो को रिकमेंड कर सकते हैं क्योंकि इसे देखने के लिए आपको किसी भी सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत नहीं है।
कैम्पस बिट सीजन 4 अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ-साथ एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ्री में उपलब्ध है।हालांकि शो की लेंथ थोड़ी लंबी है, लेकिन फिर भी आप इसे सफर करते-करते और अपने ऑफिस से आते वक्त निपटा सकते हैं।
NOTE:यह फिल्म आप एमएक्स प्लयेर पर फ्री में देख सकते है