By Quantum Physics A Nightlife Venture Review मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर एक कोरियाई फिल्म हिंदी डब में रिलीज की गयी है जिसको देखने के बाद इसका रिव्यु आपके लिए करने जा रहे है कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं, ऐसे कौन से फैक्टर है फिल्म के जो इस फिल्म को देखने लायक बनाते है।
एक बहुत ही डिसेंट कहानी है लेकिन एंटरटेनमेंट परपज से देखने के लिए बुरी नहीं है। इस कोरियाई फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से दो घंटे का समय निकालना होगा जिसमें आपको पूरी कहानी समझ में अजायगी और आपको एक दम नया एक्सपीरियंस होगा।
बात करें फिल्म कि कहानी की तो इसकी शुरुआत एक ऐसे बंदे से होती है जो जिसका नाम ली चैन है और वो एक नाईट क्लब को चलाता है लेकिन एक दिन अचानक वो बंदा अपने नाईट क्लब में ही ड्रग्स के मामले में फंस जाता है और फिल्म का मेन लीड करैक्टर खुद इस बात का पता लगाने की कोशिश शुरू कर देता है कि आखिर कौन है जिसने ड्रग्स के केस में फसाया है और क्यों, और क्या ये अपनी इन्वेस्टीगेशन में कामयाब हो पायेगा जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
फिल्म का मेन अट्रैक्शन है पार्क है सू जिसके अगर आप फैन है तो आपके लिए ये फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है।फिल्म में भले ही बहुत सारे अलग अलग करैक्टर्स दिखाए गए है लेकिन अगर आप अच्छी याददाश्त वाले है बंदे है और आपको लोगों के नाम और चेहरे दोनों याद रह सकते है
तो ही आप इस फिल्म को देखने की सोचना।फिल्म की कहानी आपको शुरुआत से खुद से कनेक्ट होती हुई नहीं दिखेगी लेकिन कुछ देर बाद आपका इंट्रेस्ट बढ़ने लगेगा और आप खुद को कहानी से इंगेज कर पाएंगे। जैसे जैसे इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ती है कहानी और भी जादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है।
इस फिल्म में आपको कई तरह की कमिया देखने को मिलेंगी फिर चाहे वो करैक्टर्स डेवलपमेंट को लेकर हो या फिर इंटरटैनर फैक्टर को लेकर। लेकिन है अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से आप इस फिल्म को देख सकते है। मेरी तरफ से इस फिल्म को 10 में से 6 स्टार्स मिलते है। आप इस फिल्म को देखने के बाद अपने एक्सपीरियंस को कमैंट्स करके ज़रूर शेयर करना के आपको ये कोरियाई फिल्म कैसी लगी।