9 साल बाद यह ब्रिटिश बैंड तैयार है इंडिया में धूम मचाने के लिए

British band coldplay entry in india

British band coldplay entry in india:अपने गानों से चर्चा में बने रहने वाले ब्रिटिश बैंड ‘कोल्डप्ले’ की एंट्री भारत में होने जा रही है। दर्शकों में इस बैंड का क्रेज इसलिए अभी ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योंकि इन्होंने 9 साल पहले इंडिया में अपना आखिरी शो किया था एक लंबे अंतराल के बाद लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है जिसकी तैयारियां मुंबई के ‘पाटिल स्टेडियम’ में जोरों शोरों से की जा रही हैं।


बात करें इसकी बुकिंग की तो बुकिंग विंडो आज 22 अक्टूबर को ओपन कर दी गई है। हालांकि हम आपको बता दें जैसे ही बुकिंग शुरू की गई वैसे ही बुक माई शो की वेबसाइट क्रैश कर गई,जिसके कारण दर्शकों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालाकि सोशल मीडिया पर गुहार लगाने के बाद वेबसाइट फिर से चालू हो गई है।

British Band Coldplay Entry In India

PIC CREDTI IMDB

शो के टिकट की ‘शुरुआती दाम 2500’ रुपए है जोकि मैक्सिमम 35000 रुपए तक का है।

म्यूजिक ऑफ द स्फियर- कोल्ड प्ले बैंड द्वारा वर्ड टूर किया जा रहा है जिसमे वे अलग अलग देशों में परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई देंगे,जिनमे इंडिया का नाम भी शामिल है।इससे पहले 2016 में यह शो मुंबई में नजर आया था जोकि काफी सफल भी रहा था । इस्बार कोल्ड प्ले टूर अबू धाबी से शुरू किया जाएगा।

कितने दिन चलेगा यह शो- शुरुवाती दौर में यह निर्णय लिया गया था की यह शो 2 दिन तक मुंबई स्टेडियम में चलेगा लेकिन फैंस की दीवानगी को देखते हुए कोल्ड प्ले वालो ने यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है इसमें बताया है की यह शो जो 2 दिन की जगह पर अब तीन दिन तक चलेगा।

तीन हिस्सो मे मिलेंगे टिकेट्स – शो की बुकिंग तीन तरह की ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है जिसमे पहले हिस्से के दर्शक 2500 रुपय में सीट हासिल कर सकेंगे जोकि थर्ड रो में होगी यानी सबसे पीछे होगी। इसके बाद सेकंड और फर्स्ट रो जोकि आगे की लाइन है। फिलहाल टिकट का मूल्य कितना भी हो इससे फर्क नही पड़ता। क्युकी शो के लिए दर्शकों का रिस्पॉन्स लाजवाब है।

Untitled 3 4

PIC CREDIT IMDB

शो में देखने को मिलने वाले गाने- बुक माई शो के मुताबिक इस बैंड के सभी लेटेस्ट गाने शो में परफॉर्म किए जाएंगे जिनमें से मून म्यूजिक, बैंड येलो, द साइंटिस्ट जैसे हिट टाइटल ट्रैक्स पर इस बैंड की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

शो की बुकिंग कैसे करें – अगर आप भी ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले के डाई हार्ड फैन है तो यह मौका बिल्कुल भी मिस ना करें क्योंकि 9 साल के लंबे अंतराल के बाद इनका स्टेज शो इंडिया में नजर आने वाला है जिसकी बुकिंग आप bookmyshow.com की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts