30 मई 2025 को एक हॉरर मिस्ट्री जॉनर की फिल्म रिलीज की गई है जिसमें कहानी आपको सुपरनैचुरल हॉरर और फोस्टर केयर से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। फिल्म ने रिलीज होते ही लोगों की प्रशंसा हासिल की है यही वजह है कि आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.5 स्टार की रेटिंग मिली है जो किसी भी हॉरर मिस्ट्री फिल्म के लिए एक अच्छी रेटिंग है। यह एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म है जिसे इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए बिली बैरेट, सैली हॉकिंस और मिशा हेवुड के साथ जोना व्रेन फिलिप्स, सोरा वॉन्ग जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है?

ब्रिंग हर बैक स्टोरी:
1 घंटा 40 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी की शुरुआत दो भाई बहनों के साथ होती है जो उनकी फोस्टर माँ के द्वारा पाले जाते हैं।कहानी में संदिग्ध मोड तब आता है जब एक दिन अचानक दोनों भाई बहन अपनी फोस्टर माँ की कुछ रिचुअल्स की वजह से बड़ी कठिनाइयों मे फंसा जाते हैं।
क्योंकि अमेरिका मे एक ऐसा रूल है जिसके मुताबिक अगर किसी बच्चे के माता-पिता मर जाते हैं और वह एडल्ट नहीं है तो उनकी कस्टडी किसी और को सौंप जाती है जो लेना चाहे। इसी वजह से इन दोनों भाई बहन को भी एक सोशल वर्कर लेडी को सौंप दिया जाता है जो असलियत में सोशल वर्कर के मुखौटे के पीछे कुछ गलत कर रही होती है।
कहीं ना कहीं दोनों भाई बहन का मुश्किलों मे फंसे होने का लेना देना सोशल वर्कर के साथ ही होता है जिसके पीछे का राज़ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

शो के माईनस स और प्लस पॉइंट:
क्योंकि यह हॉरर मिस्ट्री से भरपूर शो है तो इसमें आपको वह सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे जो आपको डराने में कामयाब रहते हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा इस फिल्म में आपको घिनौने सीन देखने को मिलेंगे जो आपके मन को पूरी तरह से खराब कर देंगे। मुझे एक ऐसी फिल्म है जिसे आपको खाना खाते समय बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए। पूरी तरह से डिस्टर्बिग कंटेंट साबित होता है जैसे कमजोर दिल वाले पर्सन बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। एक अच्छी कहानी के साथ फिल्म को बनाया गया है लेकिन सिर्फ उसी ऑडियंस के लिए जिन्हें टेरीफाइंग फिल्में देखना पसंद है।
निष्कर्ष:
अगर आप कमजोर दिल वाले परसन है तो इस तरह के घिनौने सीन्स देखना आपको बिलकुल भी हज़म नहीं होगा। लेकिन अच्छी कहानी और सभी कलाकारों के अच्छे काम की वजह से आप इस फिल्म को देख सकते हैं अगर आपको इस तरह का कंटेंट देखना पसंद है कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।
READ MORE
शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मृत्यु, तथ्य और अनसुलझे सवाल
बीटीएस भारत टूर: सुपरहिट गाने, धमाकेदार डांस और अनोखे सरप्राइज का जलवा