मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस पर बॉलीवुड फिल्मो से बिलकुल हट कर

Brinda Review Hindi

Brinda Review Hindi: सूर्या मनोज वंगला के राइटिंग और डायरेक्शन में बनाई गयी एक तेलगु वेब सीरीज जो की सोनी लिव के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है। बृंदा एक क्राइम थ्रीलर सीरीज है जिसमे हमें नज़र आएंगे तृषा कृष्णन,इंद्रजीत सुकुमारन और जया प्रकाश। साऊथ की फिल्मो में हमेशा से हमें एक नया पन देखने को मिलता है पर वही अगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की वेब सीरीज की बात की जाये तो इनमे हमें वो इंटरटेनमेंट देखने को नहीं मिलता है जोकि इनकी फिल्मो को देख कर हमें मिलता।

Brinda Review Hindi

PIC CREDIT SONY LIV YOUTUBE

अब Brinda शो कैसा है क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं इन्ही सब बातो को आज हम एक्सप्लोर करेंगे अपने इस आर्टिकल में।शो में तृषा कृष्णन यानि की बृंदा ने एक पुलिस एस आई का करेक्टर प्ले किया है। कहानी की शुरुआत कुछ ऐसे होती है के कुछ मर्डर हो रहे है और पुलिस को ऐसा लगता है के ये मर्डर नहीं सुसाइड है पर बृंदा को पता होता है के ये मर्डर ही है और वो इसके सबूत ढूंढ़ने में लग जाती है के आखिर इन मर्डर को किसने और क्यों किया।

अगर आपको जानना है के शो में आगे क्या होता है तो आपको इसे सोनी लिव के OTT प्लेटफार्म पर जाकर इसके आठ एपिसोड देखने होंगे सभी एपिसोड की लेंथ की बात करे तो 40 से 45 मिनट के एपिसोड दिखाये गए है। इस बात की तो गारंटी है के ये शो आपको 100 % इम्प्रेस करने वाला है। शो में दिखाए गए ट्विस्ट और टर्म थ्रिल मूमेंट आपको शो में पूरी तरह से इंगेज रखते है। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं लगेगा इन आठ एपिसोड को देख कर के आपका टाइम खराब हुआ है।

Brinda Review Hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

शो के ट्रेलर को देख कर शायद आपको ऐसा लगता होगा के इस तरह के शो हम पहले भी देख चुके है जिसमे मर्डर होते है और लास्ट में मर्डर करने वाले को ढूंढ लिया जाता है वही घिसी पिटी स्टोरी को एक बार फिर से दोहराया गया है पर इस शो में ऐसा बिलकुल भी नहीं है। शो में कुछ ऐसे ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है जो इसकी स्टोरी को बिलकुल अलग कर देते है जिसमे हमे नया पन देखने को मिलता है।

बृंदा के एपिसोड फाइव में हमें ऐसा कुछ देखने को मिलता है जो दिमाग को पूरी तरह से हिलाने में कामयाब रहा है। शो के जितने भी ट्विस्ट और टर्म है वो सभी सातवे एपिसोड तक आपको दिखा दिए जाते है पर फिर भी ये शो आप को लास्ट तक बोर नहीं करने वाला आप शो मे लास्ट तक वैसे ही बने रहेंगे। ये शो कही-कही पर आप को असुर जैसा फील कराता है वैसे इसमें असुर जैसा तो कुछ नहीं है पर फिर भी फील आपको बिलकुल वैसा ही लगने वाला है।

Brinda Review Hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

शो के हर करेक्टर की लाइफ को पूरी तरह से एक्सप्लेन किया गया है फिर चाहे वो बृंदा हो या वो सीरियल किलर हो यही वजह है के हम शो के सभी मेन करेक्टर से खुद को कनेक्ट कर पाते है। तृषा की एक्टिंग की बात की जाये तो इनका ये अपना पहला OTT शो है और इन्होने इस शो में बहुत ही कमाल काम किया है। Indrajith Sukumaran ने भी शो में बखूबी अपने करेक्टर को प्ले किया है।

शो का बीजीएम प्रोडक्शन वैलु सिनेमाटोग्रफी कलर ग्रेडिंग काफी इम्प्रेसिव है। शो के कुछ निगेटिव पॉइंट भी है वो ये है के इसका क्लाइमेक्स देख कर ऐसा लगता है के बहुत जल्दबाज़ी में सब कुछ खत्म किया गया है कलाइमेक्स को देख कर ऐसा लगता है के इससे और अच्छा बनाया जा सकता था पर सब कुछ बहुत जल्दबाज़ी में किया गया हलाकि शो की कहानी को पूरी तरह से इसी सीजन में खत्म कर दिया गया है।

इसका मतलब ये है के आपको इसके सीजन 2 का इंतज़ार नहीं करना है शो को आप फैमिली के साथ देख सकते है बस एक छोटा सा किस और एक गाली है जिसे आपको फेस करना होगा बाकी पूरी कहानी फैमिली फ्रेंन्ड्ली है।

Brinda Review Hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

कुछ निगेटिव पॉइंट


बृंदा की डबिंग बेहद खराबा है एक अच्छी स्टोरी को ख़राब करती है ये डबिंग अगर किसी फिल्म की डबिंग ठीक से नहीं की जाए तो पूरी की पूरी स्टोरी की वाट लग जाती है ऐसा ही कुछ बृंदा के डबिंग के साथ हुआ है ख़ास कर बृंदा की आवाज़ जो तृषा के ऊपर किसी भी तरह से फिट नहीं बैठ रही और ये आवाज़ अपना जीरो इम्पेट छोड़ रही है। फिल्म की डबिंग की वजह से फिल्म बोर लगने लगती है।

बृंदा को हद से ज़ादा खीचा गया है इस सीरीज को पांच एपिसोड में ही पूरा कर देना चाहिए था आठ एपिसोड की कोई भी जरूरत नहीं थी। बृंदा की बात की जाए तो एक और निगेटिव पॉइंट ये है के फिल्म में बहुत से पत्ते पहले ही खोल दिए जाते है जिससे जितना भी सस्पेंस और थ्रलर होता है उन सब का बंटा ढार हो जाता है सातवे एपिसोड में ऐसा लगने लगता है के हम ये शो क्यों देख रहे है सबकुछ तो पहले ही पता लग चुका होता है।

फिल्म में लोजिक की कमी है बहुत से सीन ऐसे है जिनको बिना सर पैर के दिखाया गया है फिल्म में ठाकुर का किरदार पागल सा दिखाया गया है पर वो पागल हो कर भी सब कुछ समझता है हर एक चीज़ की उसे नॉलेज होती है। लास्ट के सीन में जब ठाकुर को पकड़ लिया जाता है तब वो पत्थर मार कर पोलिस वालो को वहा से भाग निकलता है ये सींन बिलकुल भी हज़म नहीं होता।

कौन है सेक्स एजुकेशन अभिनेत्री emma mackey।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts