Brilliant Minds:सनकी डॉक्टर, जो मरीजों के साथ करता है ऐसे काम।

Brilliant Minds review in hindi

शो का नाम: ब्रिलियंट माइंड्स
रिलीज़ डेट: 23 सितंबर 2024 (NBC), 8 अप्रैल 2025 जिओहॉटस्टार
जॉनर: मेडिकल ड्रामा
कलाकार: ज़ैकरी क्विंटो,टैम्सिन टॉपर,ऐशले क्रॉज़, स्पेंसर ग्रामर,एलेक्स मैकनिकॉल,डोना लिन चम्पलिन।
क्रिएटर: माइकल ग्रासी
डायरेक्टर: ली टोलैंड क्रीगर, डिमेन डेविस
रेटिंग: 7.1/10 (IMDb)
रेटिंग: 2.5/5 (Filmydrip)

Brilliant Minds review in hindi:साल 2024 में एनबीसी पर रिलीज़ हुआ मेडिकल ड्रामा शो “ब्रिलियंट माइंड्स” जिसकी लंबाई 13 एपिसोड की है और अब फाइनली इसे जियोहॉटस्टार पर 8 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज़ कर दिया गया है।

जिसकी कहानी हॉस्पिटल के माहौल पर बुनी गई है। ठीक इसी कॉन्सेप्ट पर बनी “हाउस” नाम की एक सीरीज़ भी इससे पहले देखने को मिल चुकी है और अगर आपको भी हाउस लुभाने में कामयाब रही थी, तो फिर ब्रिलियंट माइंड्स को बिल्कुल भी मिस ना करें।

कहानी:

स्टोरी के मुख्य पात्र हैं ओलिवर डॉक्टर वुल्फ,जो एक बड़े हॉस्पिटल में सीनियर “न्यूरोलॉजिस्ट” हैं पर साथ ही वह अपनी अजीबोगरीब आदतों के लिए भी जाने जाते हैं। जिनमें मरीज़ों के साथ कुछ भी सवाल पूछना और बिना उनकी मर्ज़ी के उनके साथ चीज़ों को करना शामिल है।

हालांकि अंदर से ओलिवर की सोच एकदम साफ़ सुथरी है,पर बाहर से जिस तरह उनके द्वारा की गई हरकतें नज़र आती हैं वह उनकी छवि को बिगाड़ने का काम करती हैं। जिससे परेशान होकर उन्हें अस्पताल से निकाल दिया जाता है।

कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद डॉक्टर ओलिवर एक नए हॉस्पिटल “ब्रॉन्क्स जनरल हॉस्पिटल” में काम करने लगते हैं और क्योंकि वह एक सीनियर डॉक्टर हैं,जिस कारण ओलिवर के अंडर में चार इंटर्न को रखा जाता है। जिनके नाम एरिका (ऐशले क्रॉज़),डॉ. जैकब (स्पेंसर ग्रामर),डॉ.वान (एलेक्स मैकनिकॉल) और डॉ.हाना (डोना लिन चम्पलिन) हैं।

एक सीनियर डॉक्टर,डॉ.कैरोल पियर्स (टैम्सिन टॉपर) जो न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड हैं। शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसके हर एक एपिसोड में एक नए तरह के केस को दिखाया जाता है। जिसे ओलिवर और उनकी टीम हैंडल करते हैं।

जिनमें कुछ मुख्य यूनिक केसेज़ की बात करें,तो इनमें एक माँ का केस आता है जो अपने बच्चों को पहचान नहीं पाती। अर्थात उसकी याददाश्त जा चुकी है। इस एपिसोड में कई ऐसे दृश्य भी देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर आप काफी भावुक हो जाएँगे।

एक और अन्य ऐसा ही केस आता है जिसमें एक आदमी है जिसे हर समय ये लगता रहता है जैसे वह मर चुका है। जिस कारण वह सभी चीज़ों को अलग नज़रिए से देखता है। और इतना ही नहीं बल्कि सीरीज़ के दौरान इस बात का भी पता चलता है कि डॉक्टर वुल्फ के साथ भी ऐसा ही एक केस जुड़ा हुआ है जो उनकी माँ का है

और यही मुख्य कारण है,जिसके लिए वह डॉक्टरी लाइन में आए क्योंकि जब वह किसी मरीज़ को सही करते हैं या फिर उसका इलाज करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है,जैसे वह अपनी माँ को ठीक करने का प्रयास कर रहे हों। इस मनोरंजक और दिलचस्प शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी यह सीरीज़।

टेक्निकल एस्पेक्ट:

शो में बहुत सारी ऐसी चीज़ें देखने को मिलती हैं जो रील लाइफ और रियल लाइफ में कन्फ्यूज़न पैदा कर सकती हैं जिनमें इसके अंतर्गत दिखाए गए बड़े-बड़े मशीन स्कैनर और हॉस्पिटल का माहौल है,जोकि देखने में बिल्कुल असली हॉस्पिटल जैसा लगता है, जैसे कि वह सीन जब डॉक्टर वुल्फ मरीज़ के दिमाग को पहली बार 3D एक्स रे में देखते हैं।

नेगेटिव पॉइंट्स:

शो की शुरुआती कहानी की पकड़ काफी ढीली है जिसमें इसके पहले और दूसरे एपिसोड को देखने पर आप समझ नहीं पाते कि चल क्या रहा है। इसमें दिखाए गए अन्य किरदार जिनमें ये सभी इंटर्न शामिल हैं,इनके व्यक्तिगत जीवन को भी ज़्यादा गहराई देकर नहीं दिखाया गया। इसकी अगली बड़ी कमी, डॉक्टर वुल्फ को अस्पताल से निकाल देने के बावजूद भी नियम तोड़ना शामिल है और हद तो तब हो जाती है जब वह अस्पताल से बाहर जाकर मरीज़ से मुलाकात करते हैं जो कि हॉस्पिटल क्षेत्र में सख्त मना होता है।

पॉज़िटिव पॉइंट्स:

शो का सबसे स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स हैं इसमें दिखाए गए अलग-अलग तरह के मरीज़ जिनमें खासकर वह लड़की जिसे हर चीज़ डबल डबल दिखाई देती है हालांकि बाद में डॉक्टर वुल्फ जिस तरह से उसकी आँखों को समझने की कोशिश करते हैं वह सीन गज़ब का है। मरीज़ के साथ जिस तरह का जुड़ाव डॉक्टर द्वारा दिखाया गया है वह आपको कई सीन में काफी भावुक भी कर सकता है जैसा कि एक मरीज़ अपनी बीवी को भूल जाता है और वह इस कदर रोता है जिसे देखकर मैं काफी भावुक हो गया।

निष्कर्ष:

ब्रिलियंट माइंड्स एक ऐसी कहानियों की लड़ी है जो एक के बाद एक अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हमारे सामने पेश करती है। जोकि कई बार सीरियस होती हैं तो कई बार मज़ाकिया और कहीं तो ऐसी जिन्हें देखकर आपके आंसू ना रुकें। हल्की फुल्की कमियों के साथ ब्रिलियंट माइंड्स एक ऐसा शो है जो कि कुछ हद तक आपका मनोरंजन कर सकता है।

READ MORE

पोर्न साइट्स ब्लॉक करने वाली लड़की की हॉट एंड फनी स्टोरी

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now