सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर, जो 13 जून 1997 को रिलीज़ हुई थी, जिसमें 11 बड़े अभिनेता शामिल थे, रिलीज़ होने के बाद सुपरहिट साबित हुई। यही कारण है कि डायरेक्टर जे.पी.दत्ता ने बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 मूवी को लाने का मन बना लिया है, जिसकी स्टार कास्ट भी फाइनल हो गई है। बॉर्डर 2 मूवी में इस बार भी सनी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
हालांकि सनी के अलावा कई अन्य अभिनेता भी फिल्म में दिखाई देंगे, जिनमें दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी शामिल हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की हाल ही में आई नई फिल्म सरदार जी 3 वर्तमान समय में काफी विवादों में रही है, जिसका मुख्य कारण पाकिस्तानी एक्टर्स को भारतीय फिल्म में लेना है।
यही वजह रही कि दिलजीत की सरदार जी 3 को भारत में बैन कर दिया गया। खबरें यह भी सुनने को मिल रही थीं कि दिलजीत दोसांझ को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स से भी बाहर कर दिया गया है? हालांकि, अब एक काफी बड़ा अपडेट सामने आया है, जो दिलजीत की आने वाली नई फिल्म बॉर्डर 2 में उनकी मौजूदगी की पारदर्शिता को दर्शाता है। चलिए जानते हैं क्या है वह बड़ा अपडेट।

बॉर्डर 2 मूवी के सेट से शेयर किया गया वीडियो:
22 जून 2025 को रिलीज़ हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में हानिया आमिर और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण भारत में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिलहाल सरदार जी 3 को सिर्फ ओवरसीज़ में ही रिलीज़ किया गया है, जिसमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो सरदार जी 3 ने रिलीज़ होने के 3 दिनों के भीतर ही 11 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसकी जानकारी दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा की थी। इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक और पोस्ट साझा किया है, और इस पोस्ट ने सभी तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है,
जिसमें बताया जा रहा था कि दिलजीत को बॉर्डर 2 फिल्म से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अभिनेता आमिर खान या किसी अन्य कलाकार को लिया जा सकता है। लेकिन अब यह बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 की कास्ट में शामिल हैं।
बॉर्डर 2 मूवी कब रिलीज़ होगी :
जे.पी. दत्ता की फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ की जाएगी। फिलहाल बॉर्डर 2 की तकरीबन एक-तिहाई शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका टीज़र भी बीते दिनों देखने को मिला था। बॉर्डर 2 के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज के पास हैं, जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि फिल्म में इस बार भी शानदार संगीत सुनने को मिलेगा।
बॉर्डर 2 में क्या होगा खास:
दिलजीत दोसांझ की भूमिका:
फिलहाल दिलजीत के बॉर्डर 2 वाले किरदार के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी मेकर्स द्वारा साझा नहीं की गई है। जैसे कि क्या वे मूवी में सैनिक की भूमिका में होंगे या कोई अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।
अन्य कलाकारों का योगदान:
पिछली बॉर्डर मूवी की तरह इस बार भी फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अन्य कलाकार शामिल हैं, जिनमें वरुण धवन और अहान शेट्टी हैं।
विवादों का प्रभाव:
बीते दिनों जिस तरह से दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर भारी विवाद हुआ है, इसके चलते बॉर्डर 2 को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा ही पहुंचेगा, क्योंकि यह मूवी रिलीज़ से पहले ही दिलजीत दोसांझ के कारण चर्चाओं में बनी हुई है।
READ MORE