BookMyShow bycot kunal kamra: बीते दिनों कुनाल कामरा (Kunal Kaamra) के बिग बॉस में जाने की खबर के बाद आज एक और बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें पता चला है कि कुनाल के प्रोफाइल और शोज को बुकमाईशो (BookMyShow) की ओर से हटा दिया गया है। बुकमाईशो एक फेमस ऐप है,जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रसिद्ध है जिस पर फिल्मों और शोज के टिकट बुक किए जाते हैं।
बीते दिनों कुनाल ने अपने मुंबई के हबितात सेंटर (Habitat Centre) में हुए शो में जिस तरह से “शिवसेना” (ShivSena) के बारे में व्यंग्य के जरिए कॉमेडी की,उससे काफी विवाद बढ़ता चला गया। इसी विवाद के चलते शिवसेना समर्थकों ने हबितात सेंटर में भी तोड़फोड़ की। जहां कुनाल कामरा का यह शो ऑर्गेनाइज किया गया था।
यह विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी पुष्टि इसी बात से हो सकती है कि कुनाल के आने वाले समय में जितने भी शोज ऑर्गेनाइजर्स द्वारा शेड्यूल किए गए थे, सभी को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। इससे एक बात साफ हो जाती है कि कोई भी ऑर्गेनाइजर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहता। वर्तमान समय में बुक माई शो की इस हरकत से सोशल मीडिया पर काफी विवाद मचा हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बुकमाईशो ने क्यों ऐसा किया?
बुक माई शो एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जिसका रिवेन्यू मॉडल जनता से ही चलता है। विवाद को बढ़ता देख शायद उनके मेंबर्स ने सोचा होगा कि इससे पहले कि कुनाल से जुड़ी कोई भी चीज उन तक पहुंचे और उनके बिजनेस को नुकसान हो,उससे पहले ही कुनाल से नाता तोड़ लिया जाए।
हालांकि इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। यह भी हो सकता है कि राजनीतिक दबाव के कारण बुकमाईशो को ऐसा करना पड़ा हो। बात कुछ भी हो लेकिन इससे एक बात तो साफ होती है, कि भारत में अगर इसी तरह का माहौल बना रहा तो वह दिन दूर नहीं जब अभिव्यक्ति की आजादी आम जनता के हाथ से छिन जाएगी।
बुकमाईशो मामले पर कुनाल की प्रतिक्रिया:
कुनाल कामरा की प्रोफाइल को बुक माई शो ऐप से हटाए जाने की पुष्टि होते ही कुनाल ने तुरंत अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बुक माई शो के हैंडल को टैग करते हुए कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि भले ही बुकमाईशो प्लेटफॉर्म पर वे सिर्फ एक गेस्ट के रूप में स्थापित थे।
लेकिन अब तक जितनी जनता उन्होंने अपनी बुकमाईशो प्रोफाइल पर जुटाई है,वह सारा डेटा उन्हें दे दिया जाए, क्योंकि उस पर बुक माई शो का कोई निजी अधिकार नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको मेरी प्रोफाइल हटानी थी,तो इसमें कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन बिना किसी कन्फर्मेशन के और बिना सेलिब्रिटी के डेटा को दिए आप को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
जैसा कि हर मुद्दा सोशल मीडिया से शुरू होता है और वहीं खत्म होता है, वैसा ही कुनाल के साथ जुड़े इस बुकमाईशो वाले इंसिडेंट के साथ भी हुआ है। इसमें एक ओर कुनाल के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं,तो दूसरी ओर उनके विरोधी खुशियां मना रहे हैं।
हालांकि कुनाल को चाहने वालों और न चाहने वालों के रेशियो की बात करें,तो उन्हें चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है। यह सब इसलिए नहीं है कि वे राजनीतिक दलों के खिलाफ बोलते हैं,बल्कि इसलिए है कि जिस तरह से वे चीजों को अपनी कॉमेडी के मिकचर में डालकर लोगों के सामने पेश करते हैं वह काफी मनोरंजक होता है।
READ MORE
Krunal Kamra Bigg Boss:कुणाल कामरा बिग बॉस में आएंगे? चर्चाएं तेज