लखनऊ की ज़मीन पर बनीं बॉलीवुड की ये 4 यादगार फिल्में

Movies shot in Lucknow

बॉलीवुड की दुनिया में लखनऊ हमेशा से एक खास जगह रखता है, ये नवाबों का शहर अपनी ऐतिहासिक इमारतों, गंगा-जमुनी तहजीब और हसीन लोकेशन्स के लिए हमेशा से ही फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिछले दो दशकों में लखनऊ में 20 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है,

जो शहर की अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट दे रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक स्टडी के मुताबिक इन फिल्मों ने पर्यटन को 15% बढ़ावा दिया है। आज हम बात करेंगे ऐसी 4 फिल्मों की जिन्होंने लखनऊ को अपनी कहानी का हिस्सा बनाया।

गदर: एक प्रेम कथा

2001 में रिलीज हुई अनिल शर्मा की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लखनऊ के आसपास शूट किए गए थे, खासकर शहर के पुराने इलाकों में।

गदर एक प्रेम कथा
Pic Credit: Filmydrip

फिल्म के कुछ हिस्से लखनऊ रेलवे स्टेशन और आसपास के गांवों में फिल्माए गए थे जो विभाजन की परेशानियों को दर्शाते हैं, ये लोकेशन्स फिल्म की इमोशनल डेप्थ को बढ़ाती हैं। हाल ही में फिल्म की 24वीं सालगिरह पर डायरेक्टर ने बताया कि लखनऊ की मिट्टी ने गदर: एक प्रेम कथा की कहानी को असली रंग दिया।

जॉली एलएलबी

अरशद वारसी और बोमन ईरानी की 2013 की हिट फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ पूरी तरह लखनऊ में शूट हुई थी। विकिपीडिया और की रिपोर्ट्स बताती हैं कि लखनऊ की सिविल कोर्ट और हजरतगंज जैसे इलाकों को फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया, जो भारतीय न्याय व्यवस्था पर आधारित है।

जॉली एलएलबी
Pic Credit: Filmydrip

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि शहर की असली कोर्टरूम्स ने फिल्म को रियलिस्टिक टच दिया है। ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देती है बल्कि लखनऊ की कानूनी विरासत को हाइलाइट करती है।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

2015 की कंगना रनौत और आर.माधवन स्टारर ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने लखनऊ को अपनी कहानी का आधार बनाया था। फिल्म के कई सीन लखनऊ यूनिवर्सिटी और शहर के पार्कों में शूट किए गए थे, जो शादी और रिलेशनशिप्स की कहानी को और भी ज़्यादा मजेदार बनाते हैं।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
Pic Credit: Filmydrip

डायरेक्टर आनंद एल.राय ने बताया कि लखनऊ की लोकल कल्चर ने स्क्रिप्ट को नई जान दी है। ये फिल्म सुपरहिट रही और लखनऊ को टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया।

रेड

अजय देवगन की 2018 की फिल्म ‘रेड’ लखनऊ में हुई एक असली इनकम टैक्स रेड पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के गोमती नगर और पुराने बाजारों में हुई थी, जो कहानी को ऑथेंटिक बनाती है।

रेड Movie
Pic Credit: Filmydrip

डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर की भीड़भाड़ वाली गलियां फिल्म के सस्पेंस को बढ़ाती हैं। ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि लखनऊ की आधुनिक चुनौतियों को भी छूती है।

READ MORE

Aema Web Series Review:कोरिया की पहली इरॉटिक फिल्म के पीछे के गहरे राज़ जानने के लिए देखें ये सीरीज

रजनीकांत की ‘कूली’ जैसी 4 जबरदस्त फिल्में, एक्शन और थ्रिलर का तड़का

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts