Udaipur Files Collection: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स‘ जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। 2025 में बॉलीवुड की कई कंट्रोवर्सीयल फिल्में चलीं, लेकिन ये वाली तो जैसे पानी में डूब गई। चलिए डिटेल में देखते हैं क्या हुआ।
फिल्म की कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट पर नजर डालें तो इसमें विजय राज, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत और रजनीश दुग्गल जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं अदा की हैं। खासतौर पर कन्हैया लाल के रोल में विजय राज ने शानदार एक्टिंग की है।
फिल्म का बैकग्राउंड और रिलीज
‘उदयपुर फाइल्स’ एक थ्रिलर ड्रामा है, जो राजस्थान के उदयपुर शहर पर बनी है। इसमें राजनीतिक साजिशें, और मॉडर्न ट्विस्ट शामिल हैं। फिल्म को निर्देशक भारत एस श्रीनेत ने बनाया है।
ये मूवी 8 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी और इससे उम्मीद थी कि ये धूम मचाएगी। लेकिन अफसोस रिलीज़ के पहले दिन से ही उदयपुर फाइल्स की हालत खराब रही। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 13 लाख रूपये की कमाई की।
BIG NEWS 🚨 Kanhaiya Lal’s son broke down in tears after watching Udaipur Files 😢💔
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 9, 2025
He said, “My father was killed in a terrorist conspiracy"
Kanhaiya Lal’s wife said, “I won’t watch the film as it will bring back painful memories, but we hope Udaipur Files will help us get… pic.twitter.com/Pu9FV9NwRC
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हकीकत
अब उदयपुर फाइल्स की कमाई के आंकड़ों की बात करें, तो ये सच में कमज़ोर साबित हो रही है। पहले दिन फिल्म ने मात्र 13 लाख रूपये का कलेक्शन किया था, वहीँ 9 अगस्त को यानी दूसरे दिन सिर्फ 1 लाख रूपये कमाए, जो उम्मीद से आधा भी नहीं माने जा सकते।
हालाँकि 10 अगस्त के दिन तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर उदयपुर फाइल्स थोड़ा ऊपर पहुंची है। बात करें इसकी ओवरसीस कमाई की, तो फिलहाल इस फिल्म को ग्लोबली रिलीज़ नहीं किया गया है।
कोविड के बाद बनने वाली फिल्मों में ये मूवी एक बड़ा उदाहरण है, कि कमज़ोर कंटेंट हो तो फिल्म की मार्केटिंग भी मायने नहीं रखती है। वहीँ ट्रेड एनालिस्ट्स कह रहे हैं कि उदयपुर फाइल्स 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी और नेटफ्लिक्स या अमेजन पर जल्द ही आ सकती है।
Have you watched Udaipur Files yet!?
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) August 9, 2025
If not, do it now!
Lets make it a blockbuster pic.twitter.com/3w7w4PzrGN
फ्लॉप होने के मुख्य कारण
क्यों नहीं चली ये फिल्म?
- सबसे पहले उदयपुर फाइल्स की स्क्रिप्ट में दम नहीं था। दर्शकों का कहना है कि कहानी उबाऊ लगी, क्योंकि फिल्म में ज्यादा डायलॉग्स और कम एक्शन देखने को मिलता है।
- फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज होने से ठीक पहले, मोहम्मद जावेद नाम के शख्स ने अदालत में एक याचिका दाखिल की थी, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज पर ब्रेक लग गया। जावेद कन्हैया लाल हत्याकांड में आठवें आरोपी के रूप में शामिल है। उसने दावा किया कि उसके मुकदमे के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि जावेद का मानना था कि ट्रेलर और प्रमोशनल चीज़ों से देश का माहौल बिगड़ सकता है और उसके कोर्ट केस पर बुरा असर पड़ सकता है। हालंकि लंबे इंतजार के बाद, अदालत ने आखिरकार फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दे दी। लेकिन इस दौरान फिल्म को काफी लम्बे समय तक रोकना पड़ा,यही वजह रही की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इसका उत्साह फीका हो गया।
दर्शकों की राय
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग कह रहे हैं “अच्छा ट्रेलर था, लेकिन फिल्म बोरिंग निकली” कुछ ने तो इसे ‘फाइल्स’ सीरीज की कमजोर कड़ी बताया। बॉलीवुड के लिए ये सबक है कि सिर्फ कंट्रोवर्सी या इतिहास पर फिल्म बनाकर नहीं चलेगा, एंटरटेनमेंट वैल्यू जरूरी है।
READ MORE
War 2 New Promo: इंटरनेट पर तहलका, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल
Coolie Movie Shooting Location: रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग लोकेशन जानें