Vaani Kapoor Birthday: 37व जन्मदिन मनाने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर जाने उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते

by Anam
Vaani Kapoor Birthday

हाल ही में अजय देवगन के साथ रेड 2 में दिखी एक्ट्रेस वाणी कपूर 23 अगस्त 2025 को अपना 37व जन्मदिन मनाने जा रही है। इस मौके पर डालेंगे उनकी जिंदगी के कुछ खास पहलू पर नज़र।

होटल में करती थी काम:

23 अगस्त 1988 को दिल्ली में जन्मी वाणी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने टूरीज़म बैचलर की डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होंने ओबेरॉय होटल एंड रिसॉर्ट जयपुर में इंटर्नशिप के तौर पर काम किया। वाणी की अच्छी हाइट और गुड लुक्स की वजह से उन्हें मॉडलिंग में काम करने का मौका मिला। और उन्हें एलिट मॉडल मैनेजमेंट कंपनी ने साइन कर लिया।

Vaani Kapoor
Vaani Kapoor

टीवी से की एक्टिंग की शुरुआत:

वाणी कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्पेशल@10 के एपिसोड राजूबेन से की जो साल 2009 में आया था। इस एपिसोड में वाणी के अभिनय की सराहना हुई। और साल 2013 में उन्हें यश राज फिल्म्स शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ नज़र आई थी।

वाणी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्म फेयर और जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद वह 2014 में तमिल फिल्म कल्याणम, 2016 में बॉलीवुड फिल्म बेफिक्रे 2019 में वार,2021 में चंडीगढ़ करे आशिकी और बेलबॉटम,2022 में शमशेरा और 2025 में रेड2 और अबीर गुलाल में नज़र आई।

अफेयर्स से आई चर्चा में:

कई दर्शक जानना चाहते है कि वाणी कपूर के हसबैंड या बॉयफ्रेंड कौन है तो आपको बता दे एक्ट्रेस ने अभी शादी नहीं की है और वह अपने निजी जीवन को निजी रखना पसंद करती है। वाणी कपूर का नाम आदित्य चोपड़ा के साथ जोड़ा गया था यह उस समय की बात है,

जब वह बैक टू बैक यश राज फिल्म्स के साथ काम कर रही थी और उस समय यह अफवाहें थी कि वाणी और आदित्य एक दूसरे को डेट कर रहे है हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि कभी नहीं की। इसके बाद वाणी कपूर फैशन डिजाइनर निखिल थम्पी के साथ डेटिंग की अफवाहों में भी रही है हालांकि इस रिश्ते की भी एक्ट्रेस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

READ MORE

बेटर हाफची लव्ह स्टोरी: हॉरर, कॉमेडी सस्पेंस का तड़का

Eenie Meanie Review:एक प्रेग्नेंट महिला, बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए करती है कसीनो में डकैती, क्या होगा आगे…

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts