12 सितंबर 1942 को जन्मे रंजीत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। बॉलीवुड सिनेमा को 200 से अधिक फिल्में देने वाले रंजीत हाल ही में आई हाउसफुल 5 में भी नजर आए थे। इनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। रंजीत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में आई फिल्म सावन भादो से की, जिसमें इन्होंने रेखा के भाई की भूमिका निभाकर फिल्मों में अपना डेब्यू किया था।
इसके बाद इन्होंने कई सुपरहिट मूवी जैसे कि नमक हलाल, अमर अकबर एंथनी, नागिन, लावारिस, धर्मवीर, कोयला, शराबी जैसी फिल्मों में ज्यादातर विलेन के किरदार निभाए। रंजीत असल जिंदगी में बेहद सादगी भरे मिजाज के हैं। रंजीत अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय दिखाई देते हैं। इनके इंस्टा पेज पर 252,000 फॉलोअर हैं। रंजीत द्वारा डाले गए अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास।
रंजीत का वायरल इंस्टाग्राम वीडियो
रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी छत पर लगे हुए स्टार फ्रूट और नींबू को काट रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रंजीत अपने हाथों में चाकू लिए हुए हैं और वह स्टार फ्रूट के साथ बड़े-बड़े रसीले नींबू को काटते दिखाई दे रहे हैं।
स्टार फ्रूट और नींबू को काटने के बाद वह अपने किचन में जाकर अपने कुक देवा को बुलाते हैं और कहते हैं, “मैं स्टार फ्रूट और नींबू लेकर आया हूँ ऊपर से, तुम बढ़िया सी चटनी बना दो।इसके बाद रंजीत कहते हैं कि यह चटनी खाने में किसके साथ अच्छी लगती है। तब देवा रंजीत की बात का जवाब देते हुए कहता है इसे रोटी के साथ खाने में बहुत मजा आता है। रंजीत के फैन इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यहाँ पर पहला कमेंट पिंकविला मनोरंजन वेबसाइट द्वारा किया गया है। पिंकविला ने लिखा वी अरे वेटिंग फॉर द रेसिपी। वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कसम से सर जब से आपने फिल्मों में आना कम कर दिया है लड़कियों के अत्याचार बढ़ गए हैं। एक अन्य यूजर लिखता है आई लव रंजीतवन ऑफ द बेस्ट विलेन। वकार कमेंट करते हुए लिखते हैं माय बेस्ट विशेज फॉर ए हेल्दी एंड लॉन्ग लाइफ। सुनील नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा एवरग्रीन एक्टर रंजीत सर जी। इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 190,000 लोगों ने लाइक भी किया है।
READ MORE
कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ और कार कलेक्शन के साथ जानिए उनकी 5 अपकमिंग फिल्में”