Bobby Deol cameo in Aryan Khan stardom,आर्यन खान की फिल्म में बॉबी देओल

Bobby Deol cameo in Aryan Khan stardom

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 26 साल के होगये है और अब वो अपना डायरेक्शनल OTT डेब्यू करने जा रहे है इस वेब सीरीज को किस OTT प्लेटफार्म पर आना है इस बारे में किसी भी तरह की डील नहीं की गयी है पर खबरों की माने तो इसको नेटफिल्क्स पर ही रिलीज़ किया जायेगा। आर्यन खान की इस OTT वेब सीरीज का नाम स्टारडम है और इसको शाहरुख खान की रेड चिलीज़ फिल्म प्रोडूस कर रही है।

स्टारडम में दिखाई देंगे बॉबी देओल कैमियो करते हुए

खबरों की माने तो स्टारडम में हमें बॉबी देओल का कैमियो दिखाई देने वाला है एनिमल के बाद हर कोई बॉबी देओल की सक्सेस को भुनाने में लगा हुआ है इससे पहले खबर आरही थी के स्टारडम फिल्म में हमें रणवीर सिंह या शाहरुख खान कैमियो करते दिखाई देने वाले है पर अब ये कन्फर्म हो गया है के फिल्म में बॉबी देओल दिखाई देने वाले है फिल्म की शूटिंग एक साल से चल रही है इस वेबसिरिज में टोटल ६ एपिसोड होने वाले है और अगर ये फिल्म सफल होती है तो आगे भी कंटीन्यू रहने वाली है।

Photo Credit – Instagram filmycj

क्या स्टोरी होने वाली है स्टारडम की

स्टारडम की कहानी दिल्ली में रहने वाले एक लड़के पर आधारित है जिसका खुवाब होता है बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपर स्टार बनना अपने सपनो को सच करने के लिए वो लड़का मुंबई में आता है और किस तरह उसकी जर्नी रही है इस पूरी कहानी को आप इस वेब सीरीज में देख सकेंगे लोगो का ऐसा भी कहना है के ये फिल्म कुछ हद तक शाहरुख खान के जीवन से प्रेरित होने वाली है।

स्टारडम वेबसिरिज की शूटिंग

आर्यन खान की फिल्म स्टारडम की शूटिंग के कुछ हिस्से करण जोहर धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज़ में की गयी है इसके साथ ही इस फिल्म के कुछ हिस्से मुंबई के एक बड़े होटल में भी शूट किये गए है।

किस OTT पर रिलीज़ होगी स्टारडम

स्टारडम फिल्म को सभी OTT प्लेटफार्म लेना चाह रहे है सूत्रों की माने तो स्टारडम के OTT राइट्स 120 करोड़ में मांगे जा रहे है पर अभी इसकी डील किसी भी OTT प्लेटफार्म से नहीं की गयी है। पर पूरी सम्भावनाये है के इसको अमेज़न या नेट्फ़्लिस पर ही रिलीज़ किया जायेगा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts