Bobby Aur Rishi Ki Love Story teaser brekdown in hindi:अमरीश पुरी जिन्हें उनकी फिल्मों के नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है,हालांकि फिलहाल वे इस दुनिया से विदा ले चुके हैं,पर अपने पीछे एक टैलेंटेड कलाकार भी छोड़ गए हैं, जिनका नाम वर्धान पुरी है जोकि दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी के पोते हैं।
इनकी हाल ही में आने वाली अगली फिल्म “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” फिल्म का पहला टीजर लॉन्च कर दिया गया है। दर्शकों के लिए एक अच्छी बात यह है कि इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
Some love stories are meant to be… no matter the time, no matter the distance. ✨❤️#BobbyAurRishiKiLoveStory – streaming from 11th Feb. pic.twitter.com/DefbEL6Y8H
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 3, 2025
इसके मुख्य किरदारों में वर्धान पुरी और कावेरी कपूर देखने को मिलेंगे, मूवी को भले ही जियो ने प्रोड्यूस किया हो पर यह जिओ सिनेमा प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। मूवी का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है जो इससे पहले बहुत सारी फिल्मों में कलाकार के रूप में भी नजर आ चुके हैं,साथ ही यह वरुण धवन के चचेरे भाई भी हैं।
फिल्म को म्यूजिकल प्रोस्पेक्टिव से भी काफी ज्यादा स्ट्रांग बनाने की कोशिश की गई है। जिसके लिए महान बॉलीवुड सिंगर ए आर रहमान ने इसके म्यूजिक को कंपोज किया है। चलिए जानते हैं क्या होगी इस फिल्म की कहानी और करते हैं मूवी का टीजर ब्रेकडाउन।
कहानी ब्रेकडाउन:
फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का कॉन्सेप्ट ठीक उसी प्रकार से टीजर में दिखाई दे रहा है, जिस तरह से सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में देखने को मिला था। जैसे कि एक अनजान देश में एक लड़की और लड़का आपस में मिलते हैं,दोनो की दोस्ती हो जाती है और मुलाकाते भी।
पर जैसा कि हम जानते हैं एक लव स्टोरी में कभी हैप्पी एंडिंग नहीं होती है। ठीक ऐसा ही इस फिल्म की कहानी में भी देखने को मिलने वाला है हालांकि फिलहाल फिल्म की अंदरूनी कहानी का खुलासा इसके माध्यम से बिल्कुल भी नहीं किया गया है।
Meet Bobby and Rishi—two strangers destined to meet. Will love find a way, or slip away again?#BobbyAurRishiKiLoveStory – streaming from 11th February only on DisneyPlus Hotstar pic.twitter.com/t2GkU5UkoM
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 8, 2025
अब क्या होगा इस हैप्पी लव स्टोरी का अंत और किन-किन मुसीबतों का सामना करना होगा इन दोनों लव बर्ड्स को इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
वर्धान पुरी की पिछली फिल्में:
इससे पहले साल 2019 में वरदान की पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘ये साली आशिकी’ था। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह केवल 0.76 करोड रुपए है। भले ही वर्धान पुरी की पहली फिल्म दर्शकों के हार्ट से कनेक्ट ना हो सकी हो,पर जिस तरह से उनके आने वाली नई मूवी बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का टीजर देखने को मिल रहा है वह काफी दिलचस्प है।
बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी रिलीज डेट:
फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है जिसे देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। भले ही यह फिल्म जिओ के अंतर्गत बनाई गई हो, पर फिर भी यह जिओ सिनेमा पर ना रिलीज होकर, 11 फरवरी 2025 के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी जाएगी, जिसे रात 12:00 से स्ट्रीम किया जा सकेगा।
मूवी के बुलेट पॉइंट्स:
जैसा कि आप जानते हैं बीते दिनों हॉटस्टार ने एक लव स्टोरी से भरा हुआ शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ लॉन्च किया था। जिसने अपने रिलीज के कुछ ही दिनों के भीतर काफी नाम कमा लिया और दर्शकों के दिलों में घर कर गई।
इसी के चलते हॉटस्टार ने एक नई स्ट्रेटजी तैयार की है जिसमें अधिकतर शोज़ और फिल्में लव स्टोरी वाले कॉन्सेप्ट पर ही लाता चला जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार कि यह स्ट्रेटजी कारगर साबित होती है या नहीं।
READ MORE
वैलेंटाइन के इस हफ्ते में ये अपकमिंग फ़िल्में भरेंगी नए रंग