नाव पर फसे 12 लोग “वर्ड वॉर 2” की सिचुएशन क्या होगा इन सबका भविष्य ?

Boat movie review in hindi

Boat movie review in hindi:अमेज़न प्राइम विडियोज पर जल्दी ही हिंदी में देखने को मिलेगी थ्रीलर सर्वाइवल तमिल फिल्म ‘बोट’ जोकि फिलहाल सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। इसकी स्टोरी के बात करें तो यह हमे वर्ड वॉर 2 के समय की दिखाई गई है।

जिसमे कुछ भारतीय लोग एक बोट के सहारे खुद को बचाने की कोशिश करने समुंद्र के अंदर एक नाव से निकल पड़ते हैं। इस फिल्म के मेन लीड रोल में हमें ‘योगी बाबू’ नजर आएंगे जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए तमिल इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। फिल्म के जोनर की बात करें तो यह कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है।

कहानी- फिल्म की कहानी ब्रिटिश समय की है जब भारत पर ब्रिटिश शासन का कब्जा था वहीं दूसरी तरफ जापान के लोग भी इंडिया को हथियाने के चक्कर में थे, और इंडिया पर एक बम से विस्फोट करने वाले थे इन सब के बीच भारत के लोग पिस रहे थे जोकि गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए थे ।

लेकिन गांव के कुछ लोगो को यह गुलामी बिलकुल भी मंजूर न थी जिससे बचने के लिए वे सभी एक बोट का सहारा लेते है और समुद्र की ओर चल पड़ते हैं। जिन में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं और इन सभी की कहानी में बहुत से ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है।


फिल्म में दर्शकों को इंगेज रखने के लिए शार्क मछली का ट्विस्ट भी डाला गया है जिसमे वह बोट पर हमला कर देती है और कैसे ये सभी लोग जो अब तक एक दूसरे की जान के प्यासे थे उससे मिलकर लड़ते है और अपनी जान बचाते हैं। फिल्म में कई बार ऐसे मोमेंट भी आते हैं जब इस वोट में छेद हो जाता है जिससे बचने के लिए सभी एक जुट होकर काम करते हैं।

टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की सिनेमाटोग्राफि की बात करें तो यह काफी बेहतरीन है रात के समय लिए गए सभी दृश्य असली फील होते हैं। अगर बात करें इसके बीजीएम की तो यह काफी लाइट रखा गया है जो की फिल्म में दिखाए वर्ल्ड वॉर 2 के सीन्स पर काफी फिट बैठता है।

खामियां- यह फिल्म तमिल इंडस्ट्री से आती है जिनमे अक्सर फिल्म के बजट की मारा मारी रहती है,वही इस फिल्म में भी फील होता है इसमें दिखाई गई बोट काफी छोटी है जिसे थोड़ा और बड़ा दिखाया जा सकता था जोकि फिल्म को और ज्यादा रियल्सटिक फील कराने में सहायक हो सकती थी।

फाइनल वर्डिक्ट- फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो सभी ने अपने रोल को अच्छे से निभाया है फिर वह चाहे फिल्म के मेन लीड रोल योगी बाबू हों या और भी सभी कलाकार।

फिल्म के कई हिस्सों में भरपूर सिचुएशनल कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है साथ में इमोशनल सीन भी भरभर के देखने को मिलते है जोकि दर्शकों के फिल्म से जुड़ने के एक्सप्रियंस को दुगना कर देता है।


फिल्म में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन नही दिखाए गए हैं यह फिल्म पूरी तरह से एक साफ सुथरी फैमली फिल्म है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment