Bloodhounds Season 2 netflix

Bloodhounds Season 2 netflix

Bloodhounds Season 2

Bloodhounds Season 2 को अब netflix ने ग्रीन लाइन दे दी है। इसका सीजन वन 2023 में रिलीज़ किया गया था। जिसमे हमें ज़बरदस्त तरीके से एक्शन और रोमांस देखने को मिलता था। अब netflix इसके सीजन २ को लाने जा रहा है। इस सीरीज की स्क्रिप रेडी कर ली गयी है बात करे अगर प्रोडक्शन वर्क की तो वो जल्दी ही स्टार्ट होता हुआ नज़र आएगा। वही मेन दो करेक्टर इस फिल्म में एक बार फिर से देखने को मिलने वाले है जो की सीजन १ में दिखाए गए थे।

लास्ट सीरीज में हमने देखा था के इसकी एक्ट्रेस अचानक से गायब हो गयी थी सीजन २ में उस गायब हुई एक्ट्रेस के बारे में भी मेकर कुछ लेकर आ रहे है हो सकता है उस एक्ट्रेस को वापस आते हुए दिखाया जाए। इस सीरीज का सीजन २ आपको 2025 के लास्ट तक देखने को मिल सकता है। उससे पहले ये शो आपको देखने को नहीं मिलने वाला क्यूंकि ये शो काफी बड़ा होने वाला है और अभी तक इसकी शूटिंग स्टार्ट नहीं हुई है।

extraordinary woo season 2

extraordinary woo season 2 की अगर बात की जाए तो अगर आपने इसके सीजन एक के सभी पार्ट देख लिए है तब आप के लिए एक खुशखबरी है के इसके सीजन २ की फिल्मिंग को खतम कर लिया गया है। ये भी हो सकता है के इस साल के लास्ट तक आपको ये सीजन देखने को मिल जाये।
पर हर वीक एक एपिसोड के साथ। ये शो पहले कोरिया में रिलीज़ होगा किसी टीवी चैनल पर इसके बाद हिंदी में डब्ड होकर नेटफिलिक्स पर आएगा।

Black Knight Season 2

Black Knight Season 2 के बारे में अगर बात की जाये तो इस शो के बारे में एक खबर बाहर निकल कर आरही है खबर ये है के नेटफिलिक्स इस सीरीज के सीजन २ को बनाने की योजना पर विचार कर रही है। प्रोडक्शन हाउस ने इसके सीजन २ के बारे में कुछ प्लान नेटफिलिक्स के साथ साझा किये है। हो सकता है के जल्दी ही आपको इसके सीजन २ की आधिकारिक पुष्टि होते हुए नज़र आजाये। फ़िलहाल अभी तक इस खबर पर नेटफिलिक्स ने कुछ भी नहीं कहा है।

Squid Game Season 2

Squid Game Season 2 के बारे में एक खरब निकल कर आरही है जिसे कोरियन न्यूज़ ने छापा है के Squid Game Season 2 को आप इस साल नहीं देख पाएंगे वजह ये है के इसके प्रोडक्शन वर्क को अभी तक पूरी तरह से खतम नहीं किया जा सका है और फिल्म के कुछ सीन दोबारा से भी शूट किये जाने है। पर यहाँ पर हम आपको एक बात और किलियर कर दे के इस साल नेटफिलक्स के पास कोई और बड़ा कोरियन ड्रामा नहीं है Squid Game Season २ की अगर बात की जाये तो नेटफिलिक्स पूरी कोशिश करने वाला है इस शो को इसी साल रिलीज़ करने का। हमारे सूत्रों की अगर माने तो Squid Game Season आपको इसी साल दिसम्बर में देखने को मिल सकता है।

Sweet Home Season 3

Sweet Home Season 3 की अगर बात की जाये तो ये शो आपको इसी गर्मियों में देखने को मिल जायेगा हो सकता है ये शो जुलाई में रिलीज़ कर दिया जाये। क्युके इस शो के प्रोडक्शन वर्क को पूरी तरह से खतम किया जा चुका है। इस शो की डबिंग पर काम चालू है। इसकी डबिंग का काम भारत में भी शुरू कर दिए गया है।

खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बाद भी 51 की तब्बू ने आखिर क्यों नहीं की शादी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment