Blitz 2024 Movie review hindi:स्टीव मैकक्वीन की फिल्म ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी को दिखाती है। जोड़ लन्दन की दुनिया में अपनी माँ को ढूंढ़ने निकलता है। जिस टाइम पूरा शहर ‘वार’ की वजह से तबाह हो रहा है।
तब क्या ये फिल्म सच में एक इम्पेक्ट फुल एक्सपीरियंस लेकर आती है। आइये इसकी कहानी और थीम्स पर नज़र डालते है। कितना ये फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है इन सब पर चर्चा करते है।
कहानी
फिल्म एक छोटे लड़के के बारे में है जो अपनी माँ को ढूंढ रहा है,ये कहानी उस सफर और उसकी चिंता को दर्शाती है। जहा एक तरफ दुनिया खत्म होने की कगार पर है,वही दूसरी ओर एक छोटा बच्चा अपनी माँ को ढूंढ़ने में लगा हुआ है। फिल्म के ज़रीये सिर्फ बच्चे की कहानी को ही नहीं बल्कि समाज की कठनाईयो को समझाने का भी मौका दिया गया है।
डायरेक्शन
स्टीव मैकक्वीन का डायरेक्शन हमेशा से विजुवली और इमोशनली पावर फुल रही है। इन्होने वार के दर्द और सामाजिक असर को दिखाने का प्रयास किया है। जो की दर्शको के दिलो पर गहरा असर छोड़ता है। स्टीव मैकक्वीन ने फिल्म की डिटेलिंग पर बहुत गंभीरता से काम किया है ,इन्होने इसे एक कहानी तक ही सिमित नहीं रक्खा , बल्कि इसे सामाजिक कोमेट्री की तरह पेश किया है।
कैरेक्टर परफोर्मेंस
साओर्से रोनान ने अपने कैरेक्टर और एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी है। इनका कैरेक्टर इतना रिलेटबल और रियल तरह से दिखाया गया है आप इनके कैरेक्टर के साथ जुड़ जाते है। फिल्म के दूसरे कैरेक्टर इलियट हेफरनैन ने भी बखूबी काम किया है। ये पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में जुड़े पाए जाते है। इनको देख कर आपको ऐसा लगेगा के आप इनकी कहानी में शामिल है।
फिल्म के सभी सपोर्टिंग कास्ट इम्प्रेसिव है हर कैरेक्टर कहानी को परफेक्ट और गहरा बनाता है। कुछ कैरेक्टर बहुत छोटे होने के बाद भी आपको एक अलग फीलिंग देते है।
More than half of the 1.25 million people evacuated from the United Kingdom during WWII were children.#BlitzFilm — Now playing in select theaters and streaming November 22 pic.twitter.com/BsLnxgW4tl
— Apple Original Films (@AppleFilms) November 2, 2024
सिनेमाटोग्राफी
फिल्म की सिनेमाटोग्राफी में रिक ले सॉक्स ने लंदन के खूबसूरत समय को अच्छे से दर्शाया है। हर एक फ्रेम में कहांनी दिखाई है और इसके विजुवल आपको फील कराते है के आप उस समय लंदन में ही है। वॉर के सीन को बहुत डरावने अंदाज़ में पेश किया गया है। उन्हें देख कर आपको इंसानियत का वहशी चेहरा देखने को मिलता है।
म्यूज़िक
फिल्म का म्यूज़िक हंस ज़िम्मर ने दिया है म्यूज़िक का इस्तेमाल सिर्फ बैकग्राउंड के लिए नहीं किया गया है बल्कि इसका इस्तेमाल फिल्म को और गहरा बनाने के लिये किया गया है।
ब्लिट्ज़ के बारे में
ये फिल्म सिर्फ एक वार ड्रामा नहीं है बल्कि ये कहानी है बचपन दर्द और उम्मीद की फिल्म में फैमिली लव और सर्वाइवल को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म का सन्देश यही है के कैसे एक छोटी सी उम्मीद सब कुछ बदल का रख सकती है। बच्चे के नज़रिये से कहानी देखना हमें एक यूनिक एक्सपीरियंस देता है।
We're very excited to say that Steve McQueen's Blitz is out in selected cinemas from today. Paul is brilliant in it and it was great for him to be part of such an important film.#BlitzFilm https://t.co/zIxoY6PeMq pic.twitter.com/H6EPwCOHCc
— Paul Weller (@paulwellerHQ) November 1, 2024
क्रिट्क्स की तरफ से इसे अच्छी रेटिंग दी गयी है। कहानी कही -कही पर थोड़ी स्लो हो जाती है। पर फिर भी ये फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती है
निष्कर्ष
फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका इमोशनल है फिल्म आपको हर एक कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस कराती है। फिल्म की लेंथ बस थोड़ी ज्यादा है अगर आपको इम्पैक्टफुल सिनेमा देखना अच्छा लगता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे तो ब्लिट्ज़ आपके लिये एक शानदार फिल्म है फिल्म के दर्द और उम्मीद आपको कुछ अलग सोचने पर मजबूर करता है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।
READ MORE
इस नवंबर पंजाबी फिल्मों की मैराथन के लिए हो जाएँ तैयार ओटीटी और सिनेमा घरो में आरही है ये फिल्मे !!