Blitz:युद्ध के बीच माँ को ढूंढ़ता बच्चा दिल दहला देने वाली कहानी

Blitz 2024 Movie review hindi

Blitz 2024 Movie review hindi:स्टीव मैकक्वीन की फिल्म ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी को दिखाती है। जोड़ लन्दन की दुनिया में अपनी माँ को ढूंढ़ने निकलता है। जिस टाइम पूरा शहर ‘वार’ की वजह से तबाह हो रहा है।

तब क्या ये फिल्म सच में एक इम्पेक्ट फुल एक्सपीरियंस लेकर आती है। आइये इसकी कहानी और थीम्स पर नज़र डालते है। कितना ये फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है इन सब पर चर्चा करते है।

कहानी

फिल्म एक छोटे लड़के के बारे में है जो अपनी माँ को ढूंढ रहा है,ये कहानी उस सफर और उसकी चिंता को दर्शाती है। जहा एक तरफ दुनिया खत्म होने की कगार पर है,वही दूसरी ओर एक छोटा बच्चा अपनी माँ को ढूंढ़ने में लगा हुआ है। फिल्म के ज़रीये सिर्फ बच्चे की कहानी को ही नहीं बल्कि समाज की कठनाईयो को समझाने का भी मौका दिया गया है।

Blitz 2024 Movie review hindi

pic credit imdb

डायरेक्शन

स्टीव मैकक्वीन का डायरेक्शन हमेशा से विजुवली और इमोशनली पावर फुल रही है। इन्होने वार के दर्द और सामाजिक असर को दिखाने का प्रयास किया है। जो की दर्शको के दिलो पर गहरा असर छोड़ता है। स्टीव मैकक्वीन ने फिल्म की डिटेलिंग पर बहुत गंभीरता से काम किया है ,इन्होने इसे एक कहानी तक ही सिमित नहीं रक्खा , बल्कि इसे सामाजिक कोमेट्री की तरह पेश किया है।

कैरेक्टर परफोर्मेंस

साओर्से रोनान ने अपने कैरेक्टर और एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ी है। इनका कैरेक्टर इतना रिलेटबल और रियल तरह से दिखाया गया है आप इनके कैरेक्टर के साथ जुड़ जाते है। फिल्म के दूसरे कैरेक्टर इलियट हेफरनैन ने भी बखूबी काम किया है। ये पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में जुड़े पाए जाते है। इनको देख कर आपको ऐसा लगेगा के आप इनकी कहानी में शामिल है।

फिल्म के सभी सपोर्टिंग कास्ट इम्प्रेसिव है हर कैरेक्टर कहानी को परफेक्ट और गहरा बनाता है। कुछ कैरेक्टर बहुत छोटे होने के बाद भी आपको एक अलग फीलिंग देते है।

सिनेमाटोग्राफी

फिल्म की सिनेमाटोग्राफी में रिक ले सॉक्स ने लंदन के खूबसूरत समय को अच्छे से दर्शाया है। हर एक फ्रेम में कहांनी दिखाई है और इसके विजुवल आपको फील कराते है के आप उस समय लंदन में ही है। वॉर के सीन को बहुत डरावने अंदाज़ में पेश किया गया है। उन्हें देख कर आपको इंसानियत का वहशी चेहरा देखने को मिलता है।

म्यूज़िक

फिल्म का म्यूज़िक हंस ज़िम्मर ने दिया है म्यूज़िक का इस्तेमाल सिर्फ बैकग्राउंड के लिए नहीं किया गया है बल्कि इसका इस्तेमाल फिल्म को और गहरा बनाने के लिये किया गया है।

ब्लिट्ज़ के बारे में

ये फिल्म सिर्फ एक वार ड्रामा नहीं है बल्कि ये कहानी है बचपन दर्द और उम्मीद की फिल्म में फैमिली लव और सर्वाइवल को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म का सन्देश यही है के कैसे एक छोटी सी उम्मीद सब कुछ बदल का रख सकती है। बच्चे के नज़रिये से कहानी देखना हमें एक यूनिक एक्सपीरियंस देता है।

क्रिट्क्स की तरफ से इसे अच्छी रेटिंग दी गयी है। कहानी कही -कही पर थोड़ी स्लो हो जाती है। पर फिर भी ये फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती है

निष्कर्ष

फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका इमोशनल है फिल्म आपको हर एक कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस कराती है। फिल्म की लेंथ बस थोड़ी ज्यादा है अगर आपको इम्पैक्टफुल सिनेमा देखना अच्छा लगता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे तो ब्लिट्ज़ आपके लिये एक शानदार फिल्म है फिल्म के दर्द और उम्मीद आपको कुछ अलग सोचने पर मजबूर करता है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

READ MORE

इस नवंबर पंजाबी फिल्मों की मैराथन के लिए हो जाएँ तैयार ओटीटी और सिनेमा घरो में आरही है ये फिल्मे !!

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment