Blind korean:कनेक्शन, सिग्नल, 11 11, मिस्ट्री और थ्रीलर के मामले में इसके आगे सब है फेल

Blind korean Series Hindi Review

Blind korean Series Hindi Review:दोस्तों एक कोरियन ड्रामा जिसे 2022 मे बनाया गया था एक बेहतरीन के ड्रामा है जिसके टोटल 16 एपिसोड फर्स्ट सीजन के आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।बहुत ही बेहतरीन शो है।

जिसे देखकर आपको एक दम नया एक्सपीरियंस थ्रीलर, सस्पेंस और मिस्ट्री का होने वाला है।आपको बता दें ये एक ऐसा शो है जो बेस्ट शो होने के बाद भी लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है। अगर शो की अच्छी हाइप क्रिएट हो पाती तो इस शो के आगे सिग्नल, कनेक्शन जैसे सभी टॉप रेटेड मिस्टेरियस और थ्रीलर शो फेल हो जाते।

2022 में रिलीज हुए इस शो को आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए देख सकते हैं। आइये जानते है कि आपको ये सीरीज क्यों देखनी चाहिए।

शो की कहानी –
इस शो की कहानी तीन कैरेक्टर्स रयु स्योग जून, सँग हून और ऐनु की,के साथ आगे बढ़ती है जिसमें से मेन कैरेक्टर का नाम है रयु स्योग जून जो एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रहा होता है। इस डिटेक्टिव के अनोखे इन्वेस्टिगेशन के तरीके से बाकी पुलिस कर्मी बहुत परेशान होते है।

इस मेन करैक्टर रयु स्योग जून का बड़ा भाई “सँग हून” एक जज दिखाया गया है और जो तीसरी हमारी करैक्टर है “ऐनु की” ये एक सोशल वर्कर है। इस पूरे शो की कहानी इन तीन करैक्टर्स पर बेस्ड है। जो मिलकर एक मिस्टीरियस केस को सुलझा रहे होते है।

कहानी की शुरुआत एक औरफन एज से होती है जहाँ रहने वाले बच्चे एक तरह के चाइल्ड एब्यूज से जूझ रहे होते है कोई उन बच्चों को टार्चर करता है।फिर कहानी कई साल आगे पहुंचती है जहाँ वो ही बच्चे बड़े हो गए है। उन बच्चों में ये तीनों डिटेक्टिव भी शामिल है और वो बचपन वाला क्राइम अब वाले केस से जुड़ा हुआ है जिसकी मिस्ट्री आपके होश उड़ा देगी।

कहानी में ट्विस्ट –
कहानी सिर्फ यहां खत्म नहीं होती है बल्कि इसके आगे कहानी में ट्विस्ट और टर्न शुरू होते हैं जो कहानी को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाते हैं।जिस किलर को पकड़ने के लिए ये तीनों लगे हुए है वो जिस तरह से उल्टा तीनों के दिमाग को घूमाता है साथ में आपका दिमाग भी घूमने वाला है।रयु स्योग जून का पास्ट जिस तरह प्रेजेंट में हो रहे इस क्राइम से जुड़ा हुआ है इसके तार सुलझाने में आपका दिमाग घूम जायेगा।

दो भाइयों की बॉन्डिंग है बेमिसाल –
इस सीरीज को देखने का एक कारण दोनों भाइयों के बीच दिखाई गयी बॉन्डिंग भी एक कारण है जिसकी वजह से आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए। इस फिल्म में आपको मिस्ट्री, थ्रीलर, सस्पेंस और ड्रामा के साथ जिस तरह दोनों भाइयों के बीच अंडरस्टैंडिंग और प्यार दिखाया गया है आपको मजा आने वाला है।

निष्कर्ष :
ये शो अभी किस प्लेटफार्म पर है इसका पता नहीं है तो आप को थोड़ी मेहनत करके इसको देखना होगा। शो को imdb पर 8* की रेटिंग मिली हुई है जो अच्छी रेटिंग है तो आपको ये फिल्म एक्शन, क्राइम, थ्रीलर, सस्पेंस, फिक्शन,मिस्ट्री, ड्रामा के लिए एक बार ज़रूर देखनी चाहिए।मेरी तरफ से इस शो को 8.4* की रेटिंग दी जाती है।

read more

Wolfs:दो प्रतिद्वंदी, एक मिशन , क्या मिशन सक्सेसफुल रहेगा???

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts