Black Phone 2: झील में छुपी आत्मा का कहर, जानें “ब्लैक फ़ोन 2” रिव्यु में (स्पॉइलर्स के साथ)

black phone 2 review in hindi

17 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई हॉरर फिल्म “ब्लैक फोन 2” ने दर्शकों को एक बार फिर डर की दुनिया में गोते लगाने का मौका दिया है। स्कॉट डेरिक्सन के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी पिछली हिट डॉक्टर स्ट्रेंज की याद दिलाती है जहां उन्होंने पटकथा की ताकत दिखाई थी, मुख्य किरदार ग्वेन और उसके भाई फिनी की जिंदगी बचपन से ही डरावने सपनों से घिरी है जो उन्हें फिजिकल नुकसान पहुंचाते हैं इस बार कहानी एक क्रिश्चियन कैंप में सेट है जहां बर्फीला मौसम और दूरदराज इलाका माहौल को और रहस्यमयी बनाता है।

फिल्म की शुरुआत से ही टेंशन बिल्डअप इतना स्ट्रांग है कि आप अपनी सीट से हिल नहीं पाते। स्कॉट डेरिक्सन ने यहां डर को फैमिली ड्रामा के साथ मिक्स किया है जो हॉरर जॉनर में एक फ्रेश अप्रोच लगता है कुल मिलाकर यह फिल्म 2025 की हॉरर रिलीज में एक मजबूत दावेदार है,जो दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखती है। लेकिन कुछ जगहों पर पेसिंग थोड़ी ढीली लगती है जो इसे परफेक्ट से थोड़ा कम करती है फिर भी यह एक मस्ट वॉच है।

प्लॉट और रहस्य का खुलासा

फिल्म की कहानी ग्वेन के डरावने सपनों से शुरू होती है जहां सपने असल जिंदगी में नुकसान पहुंचाते हैं ग्वेन और फिनी अपने दोस्त एर्नेस्टो के साथ क्रिश्चियन कैंप में जाते हैं,जहां मौसम खराब होने से वे फंस जाते हैं रात में फिनी को एक पुराना फोन बूथ मिलता है जो अचानक बजने लगता है लेकिन कोई आवाज नहीं आती फिर वह तोड़ने पर भी चलता रहता है।

यह सीन फिल्म का पहला बड़ा ट्विस्ट है जो दर्शकों को चौंका देता है, वहीँ कैंप मैनेजर आर्मांडो और उनकी बेटी मस्टांग की एंट्री कहानी में नया आयाम जोड़ती है जब ग्वेन अपनी मां होप ब्लेक का फोटो दिखाती है तो आर्मांडो उसे स्टारलाइट के नाम से पहचानते हैं मां की सुसाइड का राज यहां से खुलना शुरू होता है, फोन से आने वाली अजीब आवाजें तीन लोगों की बात करती हैं जो कैद हैं और मदद मांगते हैं। एर्नेस्टो जब फोन उठाता है तो आवाज पूछती है कि तुम कौन हो यह सीन सस्पेंस को हाई रखता है फिल्म में अल्पाइन लेक का जिक्र और पुरानी मौतों का रहस्य प्लॉट को गहरा बनाता है।

Black Phone 2 Review
Image Credit: Black Phone 2

ग्वेन के पिता की चिंता और कैंप के एम्पलाई केनेथ व बारबरा का घबराना कहानी को रियल फील देता है रात के सीन में फिनी को भूतिया लड़की और लड़के का पीछा करना थ्रिल बढ़ाता है ग्रैबर नाम की शैतानी आत्मा का राज खुलता है जो बच्चों को कैद करके रखती है और मां को सुसाइड के लिए मजबूर करती है यह प्लॉट ट्विस्ट फिल्म को इमोशनल और डरावना बनाता है।

कैरेक्टर्स और परफॉर्मेंस

ग्वेन का किरदार फिल्म की जान है जिसकी सपनों वाली शक्तियां मां से मिली हैं,एक्ट्रेस ने इसे इतनी गहराई से निभाया है कि उसके डर और स्ट्रेंग्थ दोनों महसूस होते हैं। फिनी का रोल उसके भाई के तौर पर सपोर्टिव है जो डरते हुए भी बहन को बचाता है, एर्नेस्टो दोस्त और बॉयफ्रेंड के रूप में बैलेंस करता है उसकी परफॉर्मेंस फिल्म में हल्कापन लाती है वहीँ आर्मांडो का किरदार रहस्यमयी है जो कैंप के राज छिपाता है मस्टांग का छोटा रोल भी इफेक्टिव है।

फिल्म के कलाकारों ने अपने रोल्स को न्याय दिया है खासकर ग्वेन के सपनों वाले सीन में इमोशंस का फ्लो कमाल का है, ग्रैबर की आत्मा को जिस तरह दिखाया गया है वह डरावनी है लेकिन कैरेक्टर्स की डेवलपमेंट इतनी स्ट्रांग है कि फिल्म सिर्फ जंप स्केयर्स पर नहीं टिकी है

डायरेक्शन टेक्निकल आस्पेक्ट्स और कमियां

स्कॉट डेरिक्सन का निर्देशन यहां बढ़िया है उन्होंने हॉरर को साइकोलॉजिकल लेवल पर लिया है,सिनेमेटोग्राफी बर्फीले लैंडस्केप को खूबसूरती से कैप्चर करती है जो डर को बढ़ाती है साउंड डिजाइन फोन की रिंग और आवाजों को इतना रियल बनाता है कि थिएटर में सन्नाटा छा जाता है स्पेशल इफेक्ट्स हाई क्वालिटी के हैं भूतिया एलिमेंट्स बिना ओवरडू के लगते हैं।

एडिटिंग टाइट है जो ट्विस्ट्स को सही टाइम पर रिवील करती है लेकिन कुछ कमियां भी हैं जैसे कुछ जंप स्केयर्स प्रेडिक्टेबल हैं और मिडिल में पेसिंग स्लो लगती है फिर भी ये छोटी बातें हैं जो ओवरॉल एक्सपीरियंस को प्रभावित नहीं करतीं।

निष्कर्ष:

क्लाइमेक्स में ग्वेन अपनी शक्तियों से झील में जाती है और बच्चों की लाशें ढूंढती है ग्रैबर का हमला थ्रिलिंग है लेकिन अच्छाई जीतती है वे ग्रैबर को कैद कर देते हैं आखिरी सीन में फोन से मां की आवाज आती है जो इमोशंस को हाई करती है यह एंडिंग “ब्लैक फोन 3” की संभावना छोड़ती है अगर झील पिघले तो ग्रैबर वापस आ सकता है फिल्म का इम्पैक्ट डर के साथ फैमिली बॉन्ड पर है जो इसे यादगार बनाता है यह 2025 की बेस्ट हॉरर में से एक है, जो सीरीज को आगे ले जाने का वादा करती है दर्शकों को थ्रिल मिस्ट्री और इमोशंस का परफेक्ट मिक्स मिलता है,अगर आप हॉरर फैन हैं तो इसे जरूर देखें।
मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग रहेगी 5 में 3.5 स्टार।

READ MORE

The Twits (2025): फिल्म ‘द ट्विट’ का मूवी रिव्यू

The Time That Remains: नेटफ्लिक्स की नई फिल्म “द टाइम दैट रिमेन्स” का रिव्यू वैम्पायर, प्यार और टाइम की अनोखी कहानी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts