Bipasha Basu reacted to Mika Singh’s allegations:जाने माने सिंगर मीका सिंह इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रहे हैं हाल ही में पिंकविल्ला के साथ हुए इंटरव्यू में मीका सिंह ने करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा की बिपाशा अपनी वजह से घर पर बैठी है उन्हें काम नहीं मिल रहा इसी पर बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम से रिएक्शन देते हुए लोगो को टॉक्सिक बताया जानते है क्या था पूरा मामला।
फ़िल्म डेंजरस के दौरान हुई मुलाकात:
मीका सिंह एक सिंगर और रेपर है हाल ही मे ‘पिंकविला’ के साथ हुए एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके हस्बैंड एक्टर करण सिंह ग्रोवर को लेकर कुछ नाराजगी जताई, उन्होंने बताया कि जब डेंजरस फिल्म बना रहे थे तो उनका बजट चार करोड़ था उन्होंने इस फिल्म के लिए करण सिंह ग्रोवर से बात की उनका कहना था कि करण एक अच्छे इंसान है और गाने का भी शौक रखते हैं,
मीका ने अपनी फिल्म डेंजरस के लिए करण को सेलेक्ट कर लिया पर जब इस बारे में बिपाशा को पता चला तो वह मीका सिंह से मिलने आई और उन्होंने कहा कि मुझ में क्या कमी है आप मुझे इस फिल्म में ले दोनों को इस फिल्म में बतौर हीरो हीरोइन रखा गया डेंजरस की कहानी विक्रम भट्ट से लिखवाई और इस फिल्म की 90% शूटिंग लंदन में हुई।
घर पर दोनों बैठे हैं काम नहीं मिल रहा:
मीका ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि डेंजरस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु ने बहुत नखरे दिखाये, करण सिंह ग्रोवर उनके पति है उसके बावजूद बहुत से सीन करने में वह नखरे दिखाती थी कि मैं यह सीन नहीं करूंगी,4 करोड़ की बजट वाली फिल्म 14 करोड़ में तैयार हो पाई उनका कहना था दोनों पति-पत्नी काम की इज्जत नहीं करते हैं जिस वजह से डेंजरस के बाद वह आज तक घर पर बैठे हैं और दोनों को काम नहीं मिल रहा है।
बिपाशा ने दिया रिएक्शन:
मीका सिंह का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इसके बाद वह चर्चाओं में आ गए, उनके लगाए गए इलज़ामो पर बिपाशा बसु ने रिएक्ट किया और अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीका सिंह को करारा जवाब दिया हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में मीका सिंह का नाम नहीं लिया है पर इशारा उन्हीं की तरफ था, बिपाशा ने कहा “टॉक्सिक लोग अराजकता फैलाते और उंगली उठाते हैं दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते है ऐसे लोगों से दूर रहिए जो माहौल खराब करें और नेगेटिविटी फैलाये गॉड ब्लेस ऑल दुर्गा दुर्गा”।