ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन एमएक्स प्लेयर के दामन से आज 08 अगस्त 2025 के दिन एक नई दमदार वेब सीरीज “बिंदिया के बाहुबली” निकलकर सामने आई है, जिसे अमेज़ॉन एमएक्स प्लेयर पर 6 धमाकेदार एपिसोड के साथ रिलीज़ किया गया है।
सीरीज का डायरेक्शन राज अमित कुमार ने किया है, जबकि इसमें नजर आने वाले मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें- रणवीर शौरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरभ शुक्ला, सीमा बिस्वास, विनीत कुमार, साई ताम्हणकर, गोविंद नामदेव, आकाश दहिया, शीबा चड्ढा, तनिष्ठा चटर्जी, सुशांत सिंह, क्रांति प्रकाश झा, योगेंद्र विक्रम सिंह, डेनिएला जैसे अन्य कई फेमस कलाकार देखने को मिलते हैं।
इसके जॉनर की बात करें तो यह वायलेंस और एक्शन कैटेगरी में आता है। इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी इतनी बढ़िया है कि यह मिर्जापुर जैसी सुपरहिट वेब सीरीज से बराबर की टक्कर ले रहा है। चलिए जानते हैं इसकी स्टोरी और करते हैं इसका डिटेल रिव्यू।
aaj se bawaal ka dusra naam hoga ‘Davan Parivaar’ 😂🥳#BindiyaKeBahubali co-powered by @Lux_Innerwear streaming now on Amazon MX Player for FREE!@RanvirShorey @saurabhshukla_s @sushant_says #SaiTamhankar #AmazonMXPlayer #StreamingNow pic.twitter.com/gq0xoulkW9
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) August 8, 2025
कहानी:
इस वेब सीरीज का नाम बिंदिया के बाहुबली इसलिए रखा गया है क्योंकि यह पूरी कहानी बिहार में मौजूद “बिंदिया” नाम के काल्पनिक जिले पर आधारित है। इसकी स्टोरी ठीक उसी तरह से दिखाई देती है जैसे हमने इससे पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो की बहुत ही अच्छी वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन में देखा था। हालांकि यह पूरी पटकथा देखने में इतनी मजेदार है कि आप इससे शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रहेंगे।
इस वेब सीरीज को 6 पार्ट में विभाजित किया गया है, जिनमें इसके पहले पार्ट की लंबाई तकरीबन 52 मिनट की है और इसके पहले एपिसोड का नाम “THE DAVAN EMPIRE” है। इसका पहला सीन शुरू होता है दो गुटों के बीच मुठभेड़ से जिसमें एक तीसरा गुट भी शामिल है जो कि पुलिस वालों का है।
काहनी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है हमें पता चलता है कि गांव वालों ने इस इलाके के रसूखदार आदमी ‘विक्रम सिंह’ के बच्चे को किडनैप कर लिया है, क्योंकि विक्रम गांव वालों की जमीन काफी सस्ते में खरीदना चाहता था, पर गांव वालों ने अपनी जमीन बेचने से जब मना कर दिया तो उसने उनके खेतों को आग लगा दी। यही वजह है कि गुस्साए गांव वालों ने विक्रम के बेटे को किडनैप कर लिया है।

अब यह दोनों गुट एक दूसरे के खून के प्यासे हैं और एक दूसरे की जान लेने पर तुले हैं।
इसी बीच एंट्री होती है रणवीर शौरी की, जिन्होंने इसमें ‘छोटे’ नाम के बाहुबली का किरदार निभाया है, जो कि बिंदिया नाम के इस इलाके में अपने पिता’बड़े’ (सौरभ शुक्ला) के साथ मिलकर अपना राज चलाते हैं।
हालांकि इन दोनों की दबंगई इस बात पर टिकी है, क्योंकि उनकी फैमिली मिलकर यहां की सत्ता यानी एमपी और एमएलए जैसे इलाके के बड़े चुनाव में अमीर शहरी लोगों को जीतने में सहयोग करती है। लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब छोटे और बड़े, ये दोनों इलेक्शन में खड़ा होना चाहते हैं, लेकिन इतने सालों से जिन लोगों का ये सपोर्ट कर रहे थे वे अचानक इनकार कर देते हैं और उन्हें इलेक्शन में ना खड़ा होने की सलाह देते हैं।
स्टोरी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है पिता ‘बड़े’ इलेक्शन में खड़ा होने के लिए तैयार हो जाता है, हालांकि उसका छोटा बेटा भी पूरा मन बना कर इलेक्शन में खड़ा होने के लिए तैयार था। पर अचानक कहानी फिर से नया मोड़ लेती है, जब ‘बड़े’ की कार से एक लाश बरामद होती है, जिसके कारण उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है।

अब आगे की कहानी में सत्ता पाने की जंग को दिखाया गया है, फिर चाहे वह छोटे और बड़े का परिवार हो या फिर पहले से ही एमपी और एमएलए पद पर मौजूद इनके पुराने साथी, सभी को बिंदिया की गद्दी पर राज करना है।
कहानी में एक और नया एंगल भी डाला गया है, जिसमें 25 करोड़ रुपए का जिक्र है, जो कि सिर्फ ‘बड़े’ को पता है कि वह पैसे कहां रखे हैं, लेकिन ‘बड़े’ अब जेल जा चुका है।
यह पैसा इसलिए भी जरूरी है ताकि चुनाव लड़ा जा सके। उधर दूसरी तरफ डीसीपी ‘मुरली मांझी’ का भी एंगल दिखाया गया है, जो कि इस इलाके में मौजूद सभी गैंगस्टर गैंग्स को खत्म करने के लिए बिंदिया में आए हैं। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज, जो कि अमेज़ॉन एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।
कैसा है राज अमित कुमार का डायरेक्शन:
वेब सीरीज बिंदिया के बाहुबली का निर्देशन राज अमित कुमार ने किया है जोकि लाजवाब है। वह इससे पहले “उन फ्रीडम” और “शॉपिंग मॉल” जैसी शॉर्ट वेब सीरीज को लिख चुके हैं। हालांकि इस बार उन्होंने एक अलग तरह के प्रोजेक्ट को चुना है, क्योंकि बिंदिया के बाहुबली वेब सीरीज कोई सॉफ्ट ड्रामा नहीं है बल्कि यह एक्शन थ्रिलर और डार्क क्राइम एक्टिविटीज की एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को इसके पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक बांधकर रखती है।
taiyaar ho? Davan parivaar se milne ke liye? ✨#BindiyaKeBahubali co-powered by @Lux_Innerwear releasing 8 Aug on Amazon MX Player for FREE!@RanvirShorey @saurabhshukla_s @sushant_says #SaiTamhankar #AmazonMXPlayer #ComingSoon pic.twitter.com/pkdCmiFPN2
— Amazon MX Player (@MXPlayer) August 7, 2025
अमित के डायरेक्शन का जादू तो उसी वक्त दिख जाती है जब सीरीज में मौजूद एक सीन में बड़े ताऊ द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है कि “इलेक्शन सिर्फ तीन चीजों से जीता जाता है- पैसा, दारू और…” इस डायलॉग में जिस तरह से आगे की लाइन को बीप किया गया है, वह उनके जबरदस्त निर्देशन को दर्शाता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट:
सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक सिचुएशन के हिसाब से ढलता रहता है। क्योंकि डार्क सीन में मिर्जापुर जैसा हो जाता है, तो वहीं हल्के-फुल्के कॉमेडी सीन में लाइट हो जाता है। कहानी में जिस तरह से बिहार राज्य में मौजूद बिंदिया जिले को दर्शाया गया है, वह लाजवाब है। यह देखने में ठीक ऐसा लगता है जैसे यह कोई असलियत का इलाका हो जो बिहार में एक्जिस्ट करता है।
इसकी कहानी में क्राइम थ्रिलर के साथ-साथ इसमें कई गाने भी देखने को मिलते हैं, जो कि गांव देहात वाला फील देते हैं। कुल मिलाकर बिंदिया के बाहुबली वेब सीरीज में हर एक चीज काफी सोच समझ कर दिखाई गई है, जो इसे अच्छा बनाती है।
Bindiya ke Bahubaliyon ki kahani, Davan ki zubaani… 😉#BindiyaKeBahubali co-powered by @lux_cozi_innerwear releasing 8 Aug on @mxplayer for FREE!@RanvirShorey @saurabhshukla_s @sushant_says #SaiTamhankar #SeemaBiswas @aakashdahiya #VineetKumar @yogendraftii @TannishthaC… pic.twitter.com/oDdwaB57lE
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) August 1, 2025
सीरीज की खामियां:
बिंदिया के बाहुबली वेब सीरीज की एक बड़ी कमी यह है कि इसमें कई तरह की अभद्र गालियों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही वेब सीरीज में कुछ सीन ऐसे भी हैं, जो कि फैमिली फ्रेंडली नहीं हैं। हालांकि ये उस हद तक नहीं, जिन्हें फैमिली के साथ बैठकर देखा नहीं जा सकता, क्योंकि कुछ ही सेकंड्स में यह खत्म भी हो जाते हैं। लेकिन फिर भी यह वेब सीरीज पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली नहीं है।
इसकी अगली कमी है इसका सेकंड एपिसोड, जो कि काफी स्लो है। क्योंकि जिस तरह से सीरीज के पहले एपिसोड में रफ्तार और ट्विस्ट दिखाए गए हैं , वह इसके सेकंड एपिसोड में आकर सुस्त पड़ जाते हैं। कहानी एक ही मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, हालांकि इसके अगले एपिसोड यानी तीसरे एपिसोड में यह फिर से पटरी पर आ जाती है।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
बिंदिया के बाहुबली वेब सीरीज शायद एमएक्स प्लेयर की पहली इस तरह की सीरीज होगी, जिसका बजट इतना ज्यादा हाई है। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी लाजवाब है, जो कि सीधे मिर्जापुर जैसी बड़े बजट की वेब सीरीज से टक्कर लेती हुई दिखाई देती है। फिर चाहे इसमें मौजूद कलाकार हों या फिर इसकी सिनेमैटोग्राफी, हर एक चीज कहानी को एक अलग लेवल पर ले जाती है।
सीरीज में कई बड़े कलाकारों की मौजूदगी इसे और भी यादगार बनाती है, जिनमें रणवीर शौरी, सौरभ शुक्ला, दिब्येंदु भट्टाचार्य और विनीत कुमार जैसे अन्य कई बड़े कलाकारों की एक्टिंग देखकर आपका दिल खुश हो जाता है। मैं अपनी पर्सनल राय बताऊं तो मेरे लिए रणवीर शौरी को इस तरह के रोल में देखना एक काफी बढ़िया एक्सपीरिएंस रहा।
साल 2020 में एमएक्स प्लेयर पर आई चर्चित वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में मौजूद कलाकार अंशुमन झा भी बिंदिया के बाहुबली में एक काफी अहम भूमिका में नजर आते हैं। इनका किरदार भी कहानी में जान फूंक देता है।
डायरेक्टर राज अमित कुमार ने इंस्टाग्राम वाले ZENज़ी ऑडियंस को लुभाने के लिए इस कहानी में एक रिपोर्टर का किरदार भी डाला है, जो कि फेमस इंस्टाग्राम और यूट्यूब रिपोर्टर राजीव तलवार की मिमिक्री करता हुआ दिखाई देता है। और यकीन मानिए यह कड़ी इतनी सटीक है जिसे देखकर आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहीं यह असल में राजीव तलवार ही तो नहीं हैं।
निष्कर्ष:
बिंदिया के बाहुबली कुल मिलाकर अमेज़ॉन एमएक्स प्लेयर के लिए तुरुप का इक्का साबित होगी, क्योंकि इसकी कहानी में वह सभी एलिमेंट देखने को मिलते हैं जो एक सुपरहिट वेब सीरीज में होने चाहिए। हां, कहानी इसके दूसरे एपिसोड में थोड़ी स्लो जरूर हो जाती है, लेकिन अगला एपिसोड इसे संभाल लेता है।
अगर आप मिर्जापुर जैसी डार्क क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है।
Filmydrip Rating: 4/5
READ MORE
Salakaar Jiohotstar Review: इंडिया-पाकिस्तान, पुराना न्यूक्लियर टॉपिक, लेकिन इंगेजिंग कहानी