Bigg Boss 19 Tanya Mittal: रियलिटी शोज़ की दुनिया में नया मुकाबला

Bigg Boss 19 Tanya Mittal

आजकल टीवी पर रियलिटी शोज़ का बोलबाला है। एक तरफ पुराना खिलाड़ी बिग बॉस 19 दर्शकों को ड्रामा और इमोशंस से बांधे हुए है, तो दूसरी तरफ नया शो Rise and Fall अपनी स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल गेम से सबका ध्यान खींच रहा है। ये दोनों शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, और लोग बहस कर रहे हैं कि आखिर कौन सा शो ज्यादा पॉपुलर है। ऐसे शोज़ टीआरपी में बड़ा रोल निभाते हैं, क्योंकि दर्शक रोजाना के ट्विस्ट से जुड़ जाते हैं। ये शो न सिर्फ एंटरटेनमेंट देते हैं, बल्कि कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को भी हाईलाइट करते हैं जो दर्शकों को और करीब लाता है।

बिग बॉस 19 का ड्रामा और तड़का

बिग बॉस 19 इस सीजन में पहले से ज्यादा धमाकेदार है। होस्ट सलमान खान की वजह से ये शो हमेशा हिट रहता है, लेकिन इस बार तान्या मित्तल ने सबका दिल जीत लिया है। उनकी स्मार्ट प्लेइंग और बोल्ड पर्सनैलिटी घर में झगड़ों को और रोचक बना रही है। इंस्टाग्राम पर तान्या के फैन पेजेस ट्रेंड चला रहे हैं, जहां पोस्ट्स लाखों लाइक्स पा रही हैं।

कलर्स टीवी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस सीजन की ओपनिंग एपिसोड ने पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसमें वॉच टाइम 2.4 गुना बढ़ा है। दर्शक कहते हैं कि बिग बॉस में रिश्तों की खींचतान और टास्क्स का मजा कुछ और ही है। उदाहरण के लिए, हाल ही में कुनिका का प्रपोजल वाला इंसिडेंट घरवालों को हैरान कर गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rise and Fall की स्ट्रैटेजी का कमाल

अब बात Rise and Fall की, जो एकदम नया कॉन्सेप्ट लेकर आया है। होस्ट अश्नीर ग्रोवर अपने तीखे कमेंट्स से शो को स्पाइसी बना रहे हैं। यहां कंटेस्टेंट्स को सर्वाइवल चैलेंजेस में हिस्सा लेना पड़ता है, जहां स्ट्रैटेजी सब कुछ तय करती है। अनाया बांगर, जो एक फेमस क्रिकेटर की बेटी हैं, अपने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी से चर्चा में हैं। वहीं धनश्री का डिवोर्स के बाद का इमोशनल सफर दर्शकों को इंस्पायर कर रहा है।

आईएमडीबी पर इस शो को 8.4 रेटिंग मिली है, जो बताती है कि लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं। जियो सिनेमा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rise and Fall की शुरुआती एपिसोड्स ने अच्छी पहुंच बनाई है, खासकर युवा ऑडियंस में। दोनों कंटेस्टेंट्स की केमिस्ट्री कभी दोस्ती तो कभी टकराव वाली है, जो शो को अनप्रेडिक्टेबल बनाती है।

कंटेस्टेंट्स की चमक और फैन फॉलोइंग

दोनों शोज़ में कंटेस्टेंट्स ही असली स्टार हैं। बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल अकेले दम पर शो चला रही हैं, जबकि Rise and Fall में अनाया और धनश्री की जोड़ी ने जलवा बिखेरा है। ट्विटर पर हैशटैग्स जैसे #BiggBoss19 और #RiseAndFall ट्रेंड कर रहे हैं, जहां फैंस अपनी फेवरेट को सपोर्ट कर रहे हैं।

एक रिसर्च से पता चला है कि ऐसे शोज़ में महिलाओं की स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस दर्शकों को ज्यादा अट्रैक्ट करती है, जैसा कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है। ये कंटेस्टेंट्स न सिर्फ गेम खेल रही हैं, बल्कि अपनी रियल लाइफ स्टोरीज से कनेक्ट कर रही हैं।

टीआरपी की जंग कौन जीतेगा

टीआरपी के मामले में बिग बॉस 19 अभी आगे है, क्योंकि ये एक स्थापित ब्रांड है। इसका एवरेज टीआरपी 2.5 पॉइंट्स है, जबकि Rise and Fall 1.8 पर टिका है। लेकिन Rise and Fall तेजी से बढ़ रहा है, खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर। फ्यूचर में ये मुकाबला और कड़ा हो सकता है, क्योंकि नया शो इनोवेटिव आइडियाज ला रहा है। दर्शक दोनों को पसंद कर रहे हैं, लेकिन बिग बॉस की पुरानी पकड़ अभी मजबूत है।

READ MORE

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में धमाकेदार शुरुआत

Naagin 7 Promo: नागिन ७ का इंतजार खत्म होने को है

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush