बिग बॉस 19 शुरू हुए अभी तीन हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और घर के अंदर का माहौल पहले से ही गर्मागर्म हो चुका है। घरवाले अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं, कभी खाने की लड़ाई तो कभी छोटी-मोटी बातों पर बहस, सब कुछ दर्शकों को बांधे रख रहा है। लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो फैंस को चौंका देगी।
जी हां, इस बार Weekend Ka Vaar में कुछ अलग ही होने वाला है। Colors TV की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शो के होस्ट सलमान खान इस हफ्ते नजर नहीं आएंगे। यह खबर Bigg Boss 19 के प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि सलमान की मौजूदगी ही शो की जान है।
सलमान खान के फैंस को इस हफ्ते निराश होना पड़ेगा. क्योंकि एक्टर इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे. वो मंगलवार से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंच गए हैं और वहां लगातार कई दिनों तक शूटिंग चलने वाली है. इसलिए वो मुंबई लौटकर शो होस्ट… pic.twitter.com/lJqhKvqY4k
— AajTak (@aajtak) September 10, 2025
सलमान खान की अनुपस्थिति का रहस्य
सलमान खान फिलहाल लद्दाख में अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। Pinkvilla रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म गलवान घाटी के ऐतिहासिक घटना पर आधारित है और शूटिंग का शेड्यूल काफी टाइट है। इसी वजह से सलमान इस Weekend Ka Vaar को होस्ट नहीं कर पाएंगे। फैंस सोच रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक हफ्ते की बात है या ज्यादा लंबी? लद्दाख में शूटिंग कई दिनों तक चल सकती है इसलिए उनकी वापसी कब होगी, यह कहना मुश्किल है। लेकिन चिंता मत कीजिए, शो रुकने वाला नहीं है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार एंट्री
सलमान की जगह इस बार कौन लेगा?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी Weekend Ka Vaar को होस्ट करेंगे। ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए Bigg Boss 19 के घर में एंट्री लेंगे। यह प्रमोशनल स्टंट शो को और मजेदार बना देगा। अक्षय की एनर्जी और अरशद की कॉमेडी का मिश्रण घरवालों को कड़ी टक्कर देगा। दर्शक उत्सुक हैं कि ये दोनों कैसे घरवालों की क्लास लेंगे और क्या नई टास्क देंगे।
Iss weekend #BiggBoss19 ke stage par nahi dikhenge Salman Khan, kyunki wo busy hai apni film ki shooting mein Ladakh se. 🚁🔥
— Reality scoop (@reality_scoop_) September 10, 2025
Unki jagah masti aur dhamaka lekar aayenge Akshay Kumar aur Arshad Warsi as special hosts! 🤩#WeekendKaVaar #AkshayKumar #ArshadWarsi #BiggBoss19 pic.twitter.com/seP29GXVvx
फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
सलमान के फैंस थोड़े निराश हैं, क्योंकि Weekend Ka Vaar में भाईजान की डांट और सलाह का अपना मजा है। सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 ट्रेंड कर रहा है, जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि अक्षय-अरशद की जोड़ी ताजगी लाएगी, तो कुछ सलमान की जल्द वापसी की मांग कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सलमान बिना Bigg Boss 19 अधूरा लगता है, लेकिन अक्षय सर का आना भी कमाल होगा।” यह बदलाव शो को नई ऊंचाई दे सकता है।
आगे क्या होगा Bigg Boss 19 में?
अभी शो में कई कंटेस्टेंट्स अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में और ड्रामा देखने को मिलेगा। Weekend Ka Vaar के बाद घर में नई एंट्रीज भी हो सकती हैं। अगर सलमान की शूटिंग लंबी चली तो क्या कोई परमानेंट चेंज आएगा? फिलहाल, दर्शकों को इस नए ट्विस्ट का इंतजार है। Bigg Boss 19 पहले से ही रेटिंग्स में टॉप पर है, और यह एपिसोड इसे और ऊपर ले जाएगा।
शो की लोकप्रियता का राज
Bigg Boss 19 की सफलता का राज है इसका रियलिटी फॉर्मेट, जहां असली व्यक्तित्व सामने आते हैं। सलमान जैसे होस्ट इसे और रोचक बनाते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे सरप्राइज शो को तरोताजा रखते हैं। अगर आप फैन हैं तो इस Weekend Ka Vaar को मिस मत कीजिए, क्योंकि अक्षय और अरशद की जोड़ी कमाल करने वाली है।
READ MORE
Naagin 7 Promo: नागिन ७ का इंतजार खत्म होने को है
The Girlfriend Review: साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ एडल्ट कॉन्टेंट लवर्स के लिए बनी सीरीज