Notifications Powered by   DiziPush

बिग बॉस 19 कैप्टेंसी टास्क के दौरान “मृदुल तिवारी” हुए घायल

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Injured

बिग बॉस 19 का सीजन शुरू होते ही घर में हंगामा मचा हुआ है। पहले हफ्ते कुनिका कैप्टन बनी थीं, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें बीच में ही पद से हटा दिया। अब दूसरे हफ्ते में दोबारा कैप्टनसी टास्क हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने जी-जान लगा दी।

कलर्स टीवी के ऑफिशियल प्रोमो के मुताबिक, ये टास्क इतना इंटेंस था कि घर के सदस्यों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। टेलीचक्कर वेबसाइट पर शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है कि टास्क के दौरान काफी ड्रामा हुआ और फैंस अब आज रात के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मृदुल तिवारी को लगी चोट, टास्क को रोका गया

टास्क में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब मृदुल तिवारी को चोट लग गई। Bigg Boss 19 के इस Mridul Tiwari Injury वाले मोमेंट ने सबको चौंका दिया। अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच हो रही जोर-आजमाइश में मृदुल बीच में आ गए और घायल हो गए। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि चोट लगने के बाद टास्क को रोकना पड़ा, और राउंड 2 सिर्फ दो दावेदारों के साथ खत्म हुआ।

लाइव फीड में देखा गया कि मृदुल अब ठीक हैं, कोई गंभीर चोट नहीं है, लेकिन इस वजह से अभिषेक और बसीर के बीच तगड़ी लड़ाई हो गई। हालाँकि ऐसे इंसिडेंट्स बिग बॉस के इतिहास में पहले भी हो चुके हैं, जहां टास्क के दौरान सदस्यों को मामूली चोटें लगी हैं।

बसीर अली बने घर के नए कैप्टन

टास्क के अंत में बसीर अली जीतकर Bigg Boss 19 के नए कैप्टन बन गए। अभिषेक बजाज उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन बसीर ने बाजी मार ली। हालांकि, घर में ज्यादातर सदस्य बसीर को पसंद नहीं करते, तो ये कैप्टनसी हफ्ता काफी गर्मागर्म रहने वाला है।

आगे बसीर की कैप्टनसी से घर की डायनामिक्स बदल सकती हैं, खासकर फरहाना जैसे सदस्यों के साथ उनकी पुरानी अनबन को देखते हुए। फैंस सोच रहे हैं कि क्या बसीर घर को संभाल पाएंगे या और ज्यादा chaos होगा?।

घर में बढ़ती टेंशन और फैंस की राय

Mridul Tiwari Injury के बाद घर में टेंशन और बढ़ गई है। प्रोमो में दिखाया गया है कि सदस्यों के बीच बहस हो रही है, और बसीर की जीत से कुछ लोग खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं कुछ बसीर को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ मृदुल की चोट पर चिंतित। इंस्टाग्राम पर टेलीचक्कर के पोस्ट को हजारों लाइक्स मिले हैं, जहां यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि आज का एपिसोड मिस नहीं करना।

आज रात का एपिसोड: क्या होगा अगला ट्विस्ट?

Bigg Boss 19 का आज का एपिसोड सुपर एक्साइटिंग होने वाला है। टास्क का पूरा डिटेल, मृदुल की चोट की वजह से हुई लड़ाई, और बसीर की कैप्टनसी के पहले दिन का ड्रामा, सब कुछ दिखाया जाएगा। अगर आप बिग बॉस फैन हैं,

तो रात 10 बजे कलर्स टीवी पर जरूर देखें। पिछले सीजन्स की तरह, ये हफ्ता भी सरप्राइज से भरा रहेगा। कुल मिलाकर, ये सीजन अब तक का सबसे ड्रामेटिक लग रहा है, और Mridul Tiwari Injury जैसे इंसिडेंट्स इसे और रोचक बना रहे हैं।

READ MORE

9 Upcoming Movies in September: इस महीने को बनाया खास इन एक्शन पैक्ड फिल्मों के साथ

क्या वेडनेसडे सीजन 3 की कहानी होगी और भी धमाकेदार पूरी अपडेट यहाँ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts