Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors: बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने इन टीवी कलाकारों को किया अप्रोच

by Anam
Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors

Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors: बिगबॉस के घर में जितने इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट आते है उतना ही शो की टीआरपी में इजाफा होता है। इसीलिए मेकर्स इस नए सीजन को हिट करने के लिए एक से बढ़कर एक सितारों को अप्रोच कर रहे है। अब देखना यह है किन चेहरों की एंट्री होगी और कौन ठुकराएगा ये नया सीज़न।

इन सितारों को किया अप्रोच: (Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors)

बिगबॉस के नए सीजन के लिए मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स,इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर को अप्रोच किया है। अब biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार टीवी स्टार आमिर अली को भी अप्रोच किया गया है आमिर अली ‘वो रहने वाली महलों की’ टीवी सीरियल और रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में नज़र आ चुके है।

Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors
Image Credit: Edited By Filmydrip

कुमकुम भाग्य में नज़र आ चुकी मुग्धा चापेकर को भी बिगबॉस का बुलावा दिया गया और कुछ रिपोर्ट में उनकी एंट्री कन्फर्म बताई जा रही है। इसके अलावा झनक सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली चांदनी शर्मा को भी बिगबोस का ऑफर दिया गया और उनकी एंट्री भी कन्फर्म बताई जा रही है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रीमियर में दिखेंगे बिगबॉस विनर (Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors)

Biggboss tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार यह खबर भी आ रही है कि कई मीडिया पोर्टल के मुताबिक बिगबॉस 19 के प्रीमियर पर मुनव्वर फारुकी और एलविश यादव नज़र आएंगे। मुनव्वर फारुकी ने साल 2024 में बिगबॉस 17 की ट्रॉफी जीती थी।

Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors
Image Credit: Social Media

वहीं एलविश यादव ने बिगबॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और फैंस का दिल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। अगर ये दोनों सितारे बिगबॉस 19 के प्रीमियर का हिस्सा बनते है तो उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

इन सितारों को भी किया गया अप्रोच: (Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors)

आमिर अली, मुग्धा चापेकर और चांदनी के अलावा और भी कई सेलेब्स को मेकर्स ने बुलावा दिया है जिसमें अपूर्वा मखीजा, हुनर हाली, श्रीराम चंद्र, मिकी मेकओवर,धीरज धूपर,भाविका शर्मा, खुशी मुखर्जी,अमाल मालिक,मिस्टर फ़ैसू,कनिका मान, मोनालिसा और मीरा देवस्थले आदि शामिल है। इनमें से अपूर्वा मखीजा, हुनर हाली,मिस्टर फैसू,भाविका शर्मा और श्रीं राम चंद्र को ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा है हालांकि अभी इनकी पुष्टि नहीं हुई है।

read more

Take Charge Of My Heart Upcoming K Drama: एक नई रोम-कॉम जिसमें Kim Young Kwang और Chae Soo Bin की केमिस्ट्री करेगी कमाल यूनिक स्टोरी लाइन के साथ

Sonu Nigam Birthday 2025: 52वे जन्मदिन के मौके पर सोनू निगम लाएंगे फैंस के लिए सुरों का तोहफा

Zee5 Web Series Bakaiti: आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो हरगिज़ मिस न करें यह सीरीज

5/5 - (1 vote)

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now