बिगबॉस के घर में जितने इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट आते है उतना ही शो की टीआरपी में इजाफा होता है। इसीलिए मेकर्स इस नए सीजन को हिट करने के लिए एक से बढ़कर एक सितारों को अप्रोच कर रहे है। अब देखना यह है किन चेहरों की एंट्री होगी और कौन ठुकराएगा ये नया सीज़न।
इन सितारों को किया अप्रोच:
बिगबॉस के नए सीजन के लिए मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स,इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर को अप्रोच किया है। अब biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार टीवी स्टार आमिर अली को भी अप्रोच किया गया है आमिर अली ‘वो रहने वाली महलों की’ टीवी सीरियल और रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में नज़र आ चुके है।

कुमकुम भाग्य में नज़र आ चुकी मुग्धा चापेकर को भी बिगबॉस का बुलावा दिया गया और कुछ रिपोर्ट में उनकी एंट्री कन्फर्म बताई जा रही है। इसके अलावा झनक सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली चांदनी शर्मा को भी बिगबोस का ऑफर दिया गया और उनकी एंट्री भी कन्फर्म बताई जा रही है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रीमियर में दिखेंगे बिगबॉस विनर
Biggboss tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार यह खबर भी आ रही है कि कई मीडिया पोर्टल के मुताबिक बिगबॉस 19 के प्रीमियर पर मुनव्वर फारुकी और एलविश यादव नज़र आएंगे। मुनव्वर फारुकी ने साल 2024 में बिगबॉस 17 की ट्रॉफी जीती थी।

वहीं एलविश यादव ने बिगबॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और फैंस का दिल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। अगर ये दोनों सितारे बिगबॉस 19 के प्रीमियर का हिस्सा बनते है तो उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
इन सितारों को भी किया गया अप्रोच:
आमिर अली, मुग्धा चापेकर और चांदनी के अलावा और भी कई सेलेब्स को मेकर्स ने बुलावा दिया है जिसमें अपूर्वा मखीजा, हुनर हाली, श्रीराम चंद्र, मिकी मेकओवर,धीरज धूपर,भाविका शर्मा, खुशी मुखर्जी,अमाल मालिक,मिस्टर फ़ैसू,कनिका मान, मोनालिसा और मीरा देवस्थले आदि शामिल है। इनमें से अपूर्वा मखीजा, हुनर हाली,मिस्टर फैसू,भाविका शर्मा और श्रीं राम चंद्र को ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा है हालांकि अभी इनकी पुष्टि नहीं हुई है।
read more
Sonu Nigam Birthday 2025: 52वे जन्मदिन के मौके पर सोनू निगम लाएंगे फैंस के लिए सुरों का तोहफा







