बिग बॉस 19 का ये सीजन हर हफ्ते नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी के राज खोल रहे हैं, हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शो में एक ऐसी बात शेयर की जिसने सबको चौंका दिया, वो 27 साल पुराने रिलेशनशिप की सच्चाई सामने लाईं, जो लिव-इन थी, लेकिन धोखे से भरी हुई निकली, ये मोमेंट इतना इमोशनल था कि घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए, टीवी पर ऐसे खुलासे अक्सर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं, और Bigg Boss 19 में ये ट्रेंड जारी है।
कुनिका का 27 साल पुराना राज
कुनिका ने अपनी सहेलियों नीलम गिरी और तान्या मित्तल से बातचीत में बताया कि उन्होंने एक शादीशुदा शख्स के साथ 27 साल लिव-इन रिलेशनशिप में बिताए, वो पार्टनर अपनी पत्नी से अलग रहता था, लेकिन बाद में उसी ने कुनिका के सामने ही किसी और महिला से रिश्ता जोड़ लिया, इस धोखे ने उन्हें तोड़ दिया, और उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया, कुनिका ने कहा कि ये रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंचा, और उनके बच्चे इस पार्टनर से नहीं हैं, बल्कि उनकी अपनी अलग जिंदगी है, ऐसे रिलेशनशिप्स में धोखा आम है, और सेलिब्रिटीज अक्सर इन्हें छिपाते हैं, लेकिन शो में बोलकर कुनिका को राहत मिली।
27 saal tak chhipaakar rakhi #KunickaaSadanand ne apne relationship ki kahaani, ab #BiggBoss ke ghar mein woh karengi usse bayaan!#NeelamGiri #TanyaMittal #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/9U0DO0ZfgH
— BiggBossMedia1 (@BiggBossMedia1) September 3, 2025
नीलम और तान्या की प्रतिक्रियाएं
बातचीत की शुरुआत नीलम से हुई, जब कुनिका ने उनकी शादी के बारे में पूछा, नीलम इमोशनल हो गईं और बोलीं कि उनका रिश्ता अब सिर्फ नाम का है, वो बार-बार मौके देकर थक चुकी हैं, और अब आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती हैं, तान्या मित्तल ने भी साथ दिया, और कुनिका से पूछा कि क्या ये रिश्ता शादी जैसा था, कुनिका ने साफ नकारा, शो के प्रोमो में ये सीन वायरल हो रहा है, जहां नामों को बीप किया गया, लेकिन दर्द साफ झलक रहा है, Kunika Sadanand जैसी एक्ट्रेस का ये खुलासा दिखाता है कि सेलिब्रिटी लाइफ भी मुश्किलों से भरी है, बिग बॉस जैसे शोज में ऐसे मोमेंट्स टीआरपी बढ़ाते हैं।
Kunickaa Sadanand opens up about 27-Year relationship, advises Tanya Mittal to speak up @Kunickaa #KunickaaSadanand https://t.co/8PqsacoSYa pic.twitter.com/ZaBbIiUPSw
— Urban Asian (@UrbanAsian) September 4, 2025
पूर्व पार्टनर्स की शादियां और कुनिका का फैसला
कुनिका ने आगे खुलासा किया कि उनके दोनों पूर्व पार्टनर्स ने बाद में दूसरी शादियां कर लीं, उन्हें इस सच्चाई को मानना पड़ा, लेकिन अब वो मजबूत हैं, शो में ये बात दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बनी, जहां Kunika Sadanand ने कभी पब्लिक नहीं किया था ये राज, लेकिन अब बोलकर हल्का महसूस कर रही हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि रिलेशनशिप्स में विश्वास कितना जरूरी है, भारत में लिव-इन रिलेशनशिप्स बढ़ रहे हैं, लेकिन कानूनी सुरक्षा की कमी से दिक्कतें आती हैं।
इस हफ्ते के नॉमिनेशंस
बिग बॉस 19 के घर में माहौल अभी गंभीर है, कुनिका सदानंद इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं, उनके साथ अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी भी बाहर होने के खतरे में हैं, ये इमोशनल खुलासा न सिर्फ घरवालों बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित कर रहा है, Bigg Boss 19 में ऐसे ट्विस्ट जारी रहेंगे, और कुनिका का ये कदम उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट बना सकता है, कुल मिलाकर ये एपिसोड यादगार रहा।
दर्शकों की राय और आगे की उम्मीदें
दर्शक सोशल मीडिया पर Kunika Sadanand के साहस की तारीफ कर रहे हैं, कई का कहना है कि ऐसे खुलासे महिलाओं को ताकत देते हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार, बिग बॉस के 70 प्रतिशत दर्शक इमोशनल स्टोरीज पसंद करते हैं, आगे देखना है कि ये खुलासा शो की डायनामिक्स कैसे बदलता है, Bigg Boss 19 अभी और सरप्राइज दे सकता है।
READ MORE