Notifications Powered by   DiziPush

बिग बॉस 19 में “कुनिका सदानंद” का इमोशनल खुलासा

Kunika Sadanand relationship

बिग बॉस 19 का ये सीजन हर हफ्ते नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी के राज खोल रहे हैं, हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शो में एक ऐसी बात शेयर की जिसने सबको चौंका दिया, वो 27 साल पुराने रिलेशनशिप की सच्चाई सामने लाईं, जो लिव-इन थी, लेकिन धोखे से भरी हुई निकली, ये मोमेंट इतना इमोशनल था कि घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए, टीवी पर ऐसे खुलासे अक्सर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं, और Bigg Boss 19 में ये ट्रेंड जारी है।

कुनिका का 27 साल पुराना राज

कुनिका ने अपनी सहेलियों नीलम गिरी और तान्या मित्तल से बातचीत में बताया कि उन्होंने एक शादीशुदा शख्स के साथ 27 साल लिव-इन रिलेशनशिप में बिताए, वो पार्टनर अपनी पत्नी से अलग रहता था, लेकिन बाद में उसी ने कुनिका के सामने ही किसी और महिला से रिश्ता जोड़ लिया, इस धोखे ने उन्हें तोड़ दिया, और उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया, कुनिका ने कहा कि ये रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंचा, और उनके बच्चे इस पार्टनर से नहीं हैं, बल्कि उनकी अपनी अलग जिंदगी है, ऐसे रिलेशनशिप्स में धोखा आम है, और सेलिब्रिटीज अक्सर इन्हें छिपाते हैं, लेकिन शो में बोलकर कुनिका को राहत मिली।

नीलम और तान्या की प्रतिक्रियाएं

बातचीत की शुरुआत नीलम से हुई, जब कुनिका ने उनकी शादी के बारे में पूछा, नीलम इमोशनल हो गईं और बोलीं कि उनका रिश्ता अब सिर्फ नाम का है, वो बार-बार मौके देकर थक चुकी हैं, और अब आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती हैं, तान्या मित्तल ने भी साथ दिया, और कुनिका से पूछा कि क्या ये रिश्ता शादी जैसा था, कुनिका ने साफ नकारा, शो के प्रोमो में ये सीन वायरल हो रहा है, जहां नामों को बीप किया गया, लेकिन दर्द साफ झलक रहा है, Kunika Sadanand जैसी एक्ट्रेस का ये खुलासा दिखाता है कि सेलिब्रिटी लाइफ भी मुश्किलों से भरी है, बिग बॉस जैसे शोज में ऐसे मोमेंट्स टीआरपी बढ़ाते हैं।

पूर्व पार्टनर्स की शादियां और कुनिका का फैसला

कुनिका ने आगे खुलासा किया कि उनके दोनों पूर्व पार्टनर्स ने बाद में दूसरी शादियां कर लीं, उन्हें इस सच्चाई को मानना पड़ा, लेकिन अब वो मजबूत हैं, शो में ये बात दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बनी, जहां Kunika Sadanand ने कभी पब्लिक नहीं किया था ये राज, लेकिन अब बोलकर हल्का महसूस कर रही हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि रिलेशनशिप्स में विश्वास कितना जरूरी है, भारत में लिव-इन रिलेशनशिप्स बढ़ रहे हैं, लेकिन कानूनी सुरक्षा की कमी से दिक्कतें आती हैं।

इस हफ्ते के नॉमिनेशंस

बिग बॉस 19 के घर में माहौल अभी गंभीर है, कुनिका सदानंद इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं, उनके साथ अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी भी बाहर होने के खतरे में हैं, ये इमोशनल खुलासा न सिर्फ घरवालों बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित कर रहा है, Bigg Boss 19 में ऐसे ट्विस्ट जारी रहेंगे, और कुनिका का ये कदम उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट बना सकता है, कुल मिलाकर ये एपिसोड यादगार रहा।

दर्शकों की राय और आगे की उम्मीदें

दर्शक सोशल मीडिया पर Kunika Sadanand के साहस की तारीफ कर रहे हैं, कई का कहना है कि ऐसे खुलासे महिलाओं को ताकत देते हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार, बिग बॉस के 70 प्रतिशत दर्शक इमोशनल स्टोरीज पसंद करते हैं, आगे देखना है कि ये खुलासा शो की डायनामिक्स कैसे बदलता है, Bigg Boss 19 अभी और सरप्राइज दे सकता है।

READ MORE

दिल्ली में टीवी एक्टर “आशीष कपूर” पर लगा बलात्कार का आरोप

बिग बॉस 19 कैप्टेंसी टास्क के दौरान “मृदुल तिवारी” हुए घायल

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts